बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना 2021- Full Process Easy For Apply

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना (मछली पालन और तालाब के लिए मिलेगा अनुदान)

Short Information:- बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना 2021 बिहार तालाब विकास एवं कायाकल्प योजना 2021 के अंतर्गत बिहार मत्स्य पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत तालाब के विकास और जीर्णोद्धार के सभी घटकों पर राज्य सरकार द्वारा 50% अनुदान प्रदान किया जाएगा। बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सिर्फ और सिर्फ उनके लिए नीचे दिए गए  निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है। इसलिए अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें।

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना
बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। अगर आप भी इस योजना के लिए लाभ उठाना चाहते हैं। इस आर्टिकल को आपको शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा| तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, महत्वपूर्ण डेट क्या है इंपॉर्टेंट लिंग क्या है इन सब के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए हो सके तो अपने दोस्त को तथा रिश्तेदारों के साथ साझा जरूर करें शायद उनके काम आ सके|

Bihar Fisheries and Pond Grant 2021 Important dates

Patna Metro Recruitment 2021 | Vacancy in Patna Metro 2021 – 22 पदों पर होगी बहाली, तैयारी शुरू- Full Process Easy For Apply

Start date for online apply  NA
Last date for  online apply04/09/2021

Driving Licence Online Apply In Bihar 2021 | Bihar driving licence online apply कैसे करे? – full process

योजना के बिहार तालाब घटकों का विकास और नवीकरण योजना 2021

Bihar Caste List 2021 ( हिंदी/English) : ST, SC, OBC, EBC, BC-1, BC-2, General Category में कौन जाती आता हैं |

क्र.स.घटक का नामइकाई मूल्य
1तालाब मत्स्यिकी हेतु उन्नत इनपुट की योजना (मत्स्य,बीज,आहार,मेंयोरिंग ,दवा)रु.  1.50 लाख/हेक्टेयर
2उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन की योजना (एडवांस फिंगरलिंग,स्टंटेड फिंगरलिंग,ईयरलिंग)रु.0.56 लाख /0.5 एकड़
3मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण की योजनारु. 22.00 लाख/इकाई
4ट्यूबवेल तथा पम्पसेट अधिष्ठापन की योजनारु. 0.75 लाख /इकाई

New Bihar Caste List 2021 | General OBC EBC SC & ST All PDF Download | बिहार जाती सूचि डाउनलोड करे

बिहार तालाब विकास एवं नवीकरण योजना 2021 का लाभ लेने की पात्रता क्या है?

  • Preference will be given to the beneficiary interested in the implementation of the scheme from Swagat.
  • To take advantage of the scheme, it is necessary to have a pond on private/lease/lease.
  • A minimum of 0.40 acres of water area pond is mandatory for tubewell and pump set installation.

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना 2021 के लिए ऐसे करे आप आवेदन

  • बिहार मछली पालन और अनुदान योजना के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा|
  • दिए गए लिंक से डायरेक्ट ही आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
  • जैसे ही आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने  आवेदन करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक न्यू पेज खुल जाएगा|
  • जिसमें आपसे सारी महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी उसमें आपको सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक एवं सही सही भरे उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा|

 ➡ तो चलिए दोस्तों आगे की जानकारी के लिए इस आर्टिकल पर बने रहे|

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान योजना 2021 का महत्वपूर्ण लिंक

25000 Rs For Inter 1st Division Scholarship 2021 | Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021

For online applyClick Here
Official websiteClick Here