LNMU UG Part 1 Admission 2022-2025: Apply Online, Notification

LNMU UG Part 1 Admission 2022-25 :  Do you want to take admission in B.A, B.Sc and B.Com (Honours / General) in Bhilit Narayan Mithila University, then this article of ours is for you in which we will tell you in detail about LNMU UG Admission 2022-25 .

Let us tell you that, for the students who applied late in LNMU UG Admission 2022-25, a late fee of Rs 100 has been fixed, under which you can pay late fee from July 16, 2022 to July 20, 2022 (with late fee). You will be able to apply till the last date of application.

On the other hand, at the end of this article, we will provide you some important links so that all of you students can apply in a hassle-free manner with the help of these links.

LNMU UG Part 1 Admission 2022-2025

LNMU UG Part 1 Admission 2022-25: Apply Online, Notification

ArticleLNMU UG Admission Online Form 2022
CategoryAdmission
UniversityLalit Narayan Mithila University (LNMU)
Course For AdmissionBA | B.Sc | B.Com
Session2022-2025
Apply Start26.06.2022
Apply ModeOnline
Official Websitelnmu.ac.in

ललित नारायण विश्विद्यालय स्नातक पार्ट 1 एडमिशन 2022

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातक भाग प्रथम सत्र 2022-25 के सभी संकायों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून 2022 से 15 जुलाई 2022 तक लिया जाएगा। आवेदन 16 से 20 जुलाई तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किया जाएगा.इसके अलावा आवेदन करने वाली छात्राओं के नामांकन फार्म में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर प्रतिष्ठा विषय और चयनित कॉलेजों को छोड़कर 21 जुलाई तक ऑनलाइन त्रुटियों का निवारण कर सकेंगे.

इसके अलावा आवेदकों की अनंतिम सूची 23 जुलाई को जारी की जाएगी जबकि नामांकन के लिए पहली चयन सूची 28 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ें –

LNMU UG Part 1 Admission 2022-2025: Apply Online, Notification

LNMU UG BA, B.Sc, B.Com Admission 2022 | LNMU UG Part 1 Admission 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) प्रवेश के लिए अधिसूचना के साथ ही आवेदन फार्म जारी करेगा। LNMU पार्ट 1 एडमिशन में यूनिवर्सिटी विभिन्न यूजी कोर्सेज पार्ट 1 जनरल में एडमिशन देती है। इसके लिए प्रवेश फार्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन जारी नहीं करेगा। हालांकि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्रों की प्रिंटेड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा करानी होगी। इसलिए एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए सभी एडमिशन लेने वालों को सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाना होगा।

LNMU UG Part 1 Admission
LNMU UG Part 1 Admission

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में बीए, B.Sc, B.Com, बीएड, B.Li.Sc, एलएल, .B, और एमबीबीएस जैसे यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स भी ऑफर करती है जिसमें एमए, एम एससी, एमकॉम एमबीए, एमसीए, एमडी और एमएस शामिल हैं यूजी और पीजी कोर्सेज के अलावा स्टूडेंट्स यहां विभिन्न स्पेशलाइजेशन में डिप्लोमा कोर्सेज में भी दाखिला ले सकते हैं । इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए पढ़ाई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग कॉलेजों द्वारा दी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया आईडी केंद्रीकृत है, और छात्रों को मेरिट सूची पर रैंक के अनुसार या प्रवेश परीक्षा में जो भी लागू होगा, विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा

प्रवेश प्रक्रिया एक कोर्स से दूसरे कोर्स में अलग-अलग होती है। उदाहरण के तौर पर बी टेक में प्रवेश पाने के लिए यूनिवर्सिटी नेशनल इंजीनियरिंग परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वालों की जांच करेगी। जबकि, बीए में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर मेरिट List जारी करेगा। LNMU यूजी पार्ट 1 में छात्रों को बीए, B.Com, बीएससी आदि यूजी कोर्स में प्रवेश मिलेगा। इस विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें….

Important Date

Apply Start Date26.06.2022
Apply Last Date15.07.2022
Application Period With Late Fine16-20 July 2022
Publication of Provisional Selection List23.26.2022
Publication of First Merit List28.07.2022
Admission at Concerned Colleges29.07.2022 to 13.08.2022

Educational Qualification

Eligibility criteria is given below according to Programme/ Course –

CourseMinimum RequirementSpecific Requirements
B.A. Honours45% marks in the +2 Examination in the subject concernedFor +2 Science/ Commerce students: Minimum 45% marks in aggregate.
B. Com. Honours45% marks in Commerce subjects (Accountancy+ Business Studies + Entrepreneurship/ Business Economics) taken together.For +2 Arts/ Science students: Minimum 50% marks in the aggregate.
B. Sc. Honours45% marks in the +2 Examination in the subject concerned.For Botany/ Zoology Honours: Minimum 45% marks in Biology in the +2 Examination
B.A. GeneralPass in the +2 Examination
B. Com. GeneralPass in the +2 ExaminationFor +2 Arts/ Science students: Minimum 45% marks in the aggregate.
B. Sc. GeneralPass in the +2 Examination

Required Documents to Apply for UG Courses in LNMU

प्रवेश लेने वाले आवेदकों को काउंसलिंग के समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाने होंगे। इस साल उम्मीद है कि काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। इस मामले में, अधिकारी आवेदकों के निम्नलिखित दस्तावेजों की जांच करेंगे;

  • Class 12th Mark sheet
  • Class 12th Provisional Certificate/ Original Certificate
  • Character Certificate
  • Caste Certificate (Wherever applicable)
  • OBC (Non Creamy Layer) Certificate
  • School leaving and Migration Certificate.
  • Two Passport Size self Attested Photo.
  • Intermediate Admit Card (Original)
  • Any other document required by University/ College.

Step By Step Process of Online Application in LNMU UG Admission 2022-25?

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले हमारे सभी इच्छुक छात्र इन चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:

  • LNMU UG Admission 2022-25  में  दाखिले हेतु  apply online  करने के लिए सबसे पहले आप सभी आवेदक विद्यार्थियो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के Home Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

LNMU UG Part 1 Admission 2022-2025: Apply Online, Notification

  • Home Page पर आने के बाद आप सभी आवेदक विद्यार्थियो को Student Support के टैब में ही Admission का option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा,
  • इस पेज पर आपको LNMU UG Admission 2022-25  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा जहां पर आपको  आवेदन संबंधी जरुरी दिशा – निर्देश  प्रदान किये जायेगे जिन्हें ध्यान से पढने के बाद आपको अपनी  स्वीकृति  देनी होगी,
  • अब आपके सामने एक New Page खुलेगा जहां पर आपको apply online  का option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका  Application Form  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • ध्यान से  Application Form  को भरने के बाद आपको  मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आपको अपने वर्ग व श्रेणी  के अनुसार,  ऑनलाइन पेमेंट  करना होगा और
  • अन्त में, आपको  Submit   के option पर Click करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी विद्यार्थी आसानी से इस विश्वविघालय में दाखिले हेतु  apply online कर सकते है और अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कर सकते है।

online apply

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here

FAQ’s LNMU UG Part 1 Admission 2022-25

Q 1. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट 1 एडमिशन कब से शुरू होगा ?

Ans:- ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में स्नातक एडमिशन 26.06.2022 से शुरू हो जायेगा |

Q 2. How to Apply Online for LNMU UG Admission Session 2022-25 ?

Ans:- Candidates can apply online for LNMU UG Admission from 26.06.2022

Q 3. What is the application fee of LNMU Admission?

Ans:- The online application is Rs.400/-

Q 4. What is full form of LNMU?

Ans:-  LNMU stands for The Lalit Narayan Mithila University.