Google Scholarship 2021: 74000 रुपये की स्कालरशिप दे रहा गूगल, ऐसे करें आवेदन- Full Information

Google Scholarship 2021:- हम अपने सभी मेधावी महिला छात्रों का स्वागत करते हुए अपने इस लेख में उन्हें बताना चाहते हैं कि, यदि वे कंप्यूटर विज्ञान और अन्य तकनीकी विषयों के डिग्री पाठ्यक्रमों का अध्ययन भी कर रहे हैं, तो गूगल ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर Google Scholarship की घोषणा की है । यह योजना 2021 में  शुरू की गई है, जिसकी पूरी जानकारी उन्हें https://buildyourfuture.withgoogle.com/ से मिल सकती है।

इसलिए हम आपको बता दें कि, Google Scholarship 2021 के इस ऑनलाइन आवेदन से हमारी सभी महिला छात्र कुल 74,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकती हैं और अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकती हैं और इसीलिए हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से गूगल स्कॉलरशिप के बारे में सारी जानकारी हिंदी में  उपलब्ध कराई। इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें और इसके लिए आप जल्द से जल्दआवेदन करें|

Google Scholarship 2021

Google Scholarship 2021 in Hindi – Highlights

संस्था का नामगूगल
आर्टिकल का नामGoogle Scholarship 2021
Academic Session 2021- 2022
Education ModeFull-Time Student ( Regular Mode )
Scholarship Amount74,000 Rs.
Last Date of Online Apply10th December 2021
For SubjectComputer Science and Other Technical Subjects की डिग्री कोर्सो
Who Can Apply OnlineOnly Female Students 
Official WebsiteClick Here

Google Scholarship 2021 in hindi- गूगल स्कॉलरशिप 2021 की सारी जानकारी हिंदी में

इस आर्टिकल की मदद से हम अपनी सभी मेधावी महिला छात्राओं को उनके उज्जवल शैक्षणिक भविष्य के लिए हिंदी में Google Scholarship 2021 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसके तहत हमारी सभी महिला छात्रों को ऑनलाइन आवेदन कर 74,000 रुपये स्कॉलरशिप/छात्रवृत्ति मिलेगी।

हम आपको बता दें कि इस google scholarship 2021 में Computer Science and other technical subjectsके डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने वाली सिर्फ महिला छात्र ही ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठा सकती हैं और गूगल स्कॉलरशिप 2021 की अंतिम तिथि है- 10 दिसंबर, 2021

google scholarship 2021 last date क्या है?

आइए हम अपने सभी छात्रों को बता दें कि गूगल स्कॉलरशिप 2021 को गूगल ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर की महिला छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए लॉन्च किया है, जिसके तहत हमारी सभी महिला छात्र आसानी से 74,000 रुपये तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। छात्रवृत्ति का लाभ उठाया जा सकता है।

हमारी सभी छात्राओं को अनिवार्य रूप से Google Scholarship 2021 Last Date? अगर आप इससे परेशान हैं तो हम आपको बता दें कि हमारी सभी छात्राएं 10 दिसंबर 2021 तक अनिवार्य रूप से google scholarship 2021 apply online कर उसका लाभ उठा सकती हैं।

Required Eligibility For Google Scholarship 2021:-

 ➡ Google छात्रवृत्ति 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको कुछ बुनियादी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

  • गूगल स्कॉलरशिप 2021 के तहत आवेदक का महिला छात्र होना जरूरी है।
  • सभी महिला छात्रों को Academic Session 2021-2022 Full Time Students (Regular Mode)का छात्र होना चाहिए|
  • इसके साथ ही हम आपको बता दें कि, गूगल स्कॉलरशिप 2021 करने के लिए सभी महिला छात्रों को मान्यता प्राप्त University of Asia Pacific और द्वितीय वर्ष की छात्रा होनी चाहिए।
  • दूसरी ओर, महिला छात्र कंप्यूटर विज्ञान और अन्य तकनीकी विषयों के डिग्री पाठ्यक्रमों के एक छात्र होना चाहिए और
  • सभी महिला छात्रों का एक strong academic recordआदि होना चाहिए।

उक्त सभी योग्यताओं को पूरा करके हमारी सभी महिला छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर आसानी से यह छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती हैं।

google scholarship 2021 How to apply online?

हमारे सभी इच्छुक आवेदक और भारत के छात्र आसानी से ऑनलाइन जा सकते हैं और Google छात्रवृत्ति 2021 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिनकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • हमारे सभी मेधावी विद्यार्थियो को Google Scholarship 2021 के अंतर्गत google scholarship 2021 apply online करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के Home Page पर जाना होगा|
  • Home Page पर आने के बाद आपको Scholarships + का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब इस पेज पर आने के बाद आपको Generation Google Scholarship ( Asia Pacific ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

Google Scholarship 2021: 74000 रुपये की स्कालरशिप दे रहा गूगल, ऐसे करें आवेदन- Full Information

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा जिस पर आपको गूगल स्कॉलरशिप 2021 ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी दिशानिर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा और उसके बाद आपको Apply Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आप आपको क्लिक करना है|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा जो कुछ इस प्रकार होगा –

Google Scholarship 2021: 74000 रुपये की स्कालरशिप दे रहा गूगल, ऐसे करें आवेदन- Full Information

  • यहां पर सबसे पहले आपको अपना Application Create करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यान से स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
  • उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद, हमारी सभी महिला आवेदक आसानी से गूगल स्कॉलरशिप 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

    निष्कर्ष/Conclusion

    इस आर्टिकल में हमने अपनी महिला स्टूडेंट्स को भी विस्तार से उपलब्ध कराया है, गूगल स्कॉलरशिप 2021 के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में ताकि हमारी सभी महिला स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें और 74,000 रुपये स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकें और न केवल उनकी एकेडमिक न केवल इसे डेवलप कर सके बल्कि यह अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी कर सके।

    अंत में, हम आशा करते हैं कि, हमारी छात्राओं को हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा, जिसके लिए आप हमारे इस लेख को न केवल पसंद करेंगे, बल्कि अपने विचार और सुझाव भी हमारे साथ साझा करेंगे ताकि हम, इस तरह से लाते रहें समय-समय पर आपको विभिन्न प्रकार के लेख।

    Important Link 

Online ApplyClick here
Who Can Apply OnlineOnly Female Students 
Official WebsiteClick Here

FAQ’s Google Scholarship 2021

Q1. इस छात्रवृत्ति को कौन प्रायोजित करता है?

Ans:- Google Scholarship 2021 Google द्वारा प्रायोजित है।

Q 2.  Google Scholarship 2021के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans:- सभी महिला छात्र जो कंप्यूटर साइंस डिग्री कोर्स में पढ़ रही हैं, वे केवल इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Q 3. Google Scholarship 2021 की कुल राशि क्या है?

Ans:- 74,000 Google Scholarship 2021 की कुल राशि है।