E-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? जाने सरकार की पूरी नियम

E-Shram Card:क्या 18 साल से कम उम्र के छात्रों को मिल सकता है ई-श्रम कार्ड? कार्ड के लिए ये हैं खास नियम? – अगर आप भी छात्र हैं और अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने को लेकर चिंतित हैं तो हम आपकी समस्या का समाधान इस लेख में करेंगे, जिसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

हमारे सभी छात्र E-Shram Card: क्या 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों को ई-श्रम कार्ड मिल सकता है? कार्ड के लिए ये हैं खास नियम? पूरी जानकारी आदि के साथ हम आपको ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया, अनिवार्य दस्तावेजों की सूची के साथ-साथ पूरी पात्रता और पात्रता भी प्रदान करेंगे।

➡ इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा|

E-Shram Card Age Eligibility in Hindi

E-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? – संक्षिप्त परिचय

विभाग का नाम क्या हैश्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
कार्ड का नामई श्रम कार्ड
योजना का नाम ई श्रम योजना
आर्टिकल का नामE-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड?
आर्टिकल का प्रकारलेटेस्ट अपडेट्स
ई श्रम कार्ड का लाभ क्या हैदेश के सभी श्रमिको को दुर्घटना मे मृत्यु होने पर 2 लाख रुपय व दिव्यांग होने की स्थिति में कुल 1 लाख रुपयो का बीमा प्रदान किया जायेगा।
E-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई?16 साल से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थी अपना – अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।
Direct Link to Download NCO Code ListNCO Code List
Official WebsiteClick Here

E-Shram Card Age Eligibility in Hindi?

ई श्रम योजना को आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था और इसके तहत, ई श्रम कार्ड लॉन्च किया गया था, जिसका प्राथमिक लक्ष्य न केवल देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का सामाजिक और आर्थिक विकास है, बल्कि उनका एक उज्ज्वल भविष्य भी बनाया जाना था और इस लक्ष्य में, यह योजना काफी हद तक सफल रही है।

E-Shram Card कौन बनवा सकता है तो हम, आपको बता दे कि, देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे कि – नाई,  धोबी, रिक्शा चालक, मोची और अन्य इसी प्रकार के श्रमिक अपना – अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस समय कुल 24 करोड़ मजदूरों ने ई-श्रम कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और दूसरी तरफ सरकार का लक्ष्य देश के 38 करोड़ श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकृत करना और उन्हें सामाजिक रूप से सक्रिय बनाना है। आर्थिक विकास करते हुए उनका उज्ज्वल भविष्य बनाया जाना चाहिए।

अंत में, हम, इस लेख में, आपको ई-श्रम कार्ड के बारे में विस्तार से बताएंगे: क्या 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को ई-श्रम कार्ड मिल सकता है? कार्ड के लिए ये हैं खास नियम? हम ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए जरूरी पात्रता, दस्तावेजों और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकें।

Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? ये हैं कार्ड के लिए खास नियम?

हम इस लेख में आप सभी पाठकों, नागरिकों और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी कामगारों का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते हैं कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा देश के सभी कामगारों के हित को ध्यान में रखते हुए भविष्य के निर्माण के लिए ई श्रम कार्ड योजना के तहत उनका उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए ई श्रम कार्ड शुरू किया गया है।

दोस्तों को बता दे 15 से लेकर 69 साल के आयु वर्ग के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आसानी अपने ई श्रम कार्ड को बनवा सकते है ,और इसके तहत प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के लाभों को प्राप्त कर सकते है और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

यहां पर हमारे अनेको छात्र एवं छात्राओं का सबसे बड़ा सवाल है कि, Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? ये हैं कार्ड के लिए खास नियम? 

हम अपने सभी छात्रों के इस सवाल का जवाब इस तरह देना चाहते हैं कि भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किए गए  final guidelines के अनुसार, 16 वर्ष से अधिक आयु के छात्र अपना ई-श्रम कार्ड बना सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन यहां पर नियमो के मुताबिक 16 साल से कम आयु के विद्यार्थी अपना ई श्रम कार्ड नहीं बनवा सकते है और ना ही इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

अंत में, हम आशा करते हैं कि हमारे सभी छात्रों को हमारे प्रश्न का हमारी बात और पूरा जवाब मिल गया है, जिसके बाद आप अपने विवेक से निर्णय ले सकते हैं।

E Shram Card Registration 2022 – ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजो की सूची

👉 E Shram Card Yojana 2022 मे, Online Apply करने के लिए हमारे सभी उम्मीदवार को कुछ जरूरी दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

Aadhar Card, Ration Card, Income Certificate, Permanent Residence Certificate, E Shram Card Yojana 2022 के अंतर्गत श्रमिक का Birth Certificate अर्थात् जन्म प्रमाण पत्र , Bank Account Passbook, Passport Size Photograph और चालू Mobile Number आदि उपरोक्त दस्तावेजो की पूर्ति करके आप आसानी से इस welfare scheme में आवेदन कर सकते है।

How to Apply in  E Shram Card 1000 Rs Scheme?

👉हमारे सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस योजना में आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिनकी पूरी आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • E Shram Card 1000 Rs Scheme में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे  सभी श्रमिको को सबसे पहले इसकी Official Website. के Home Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

E-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं

  • Home Page पर आने के बाद आपको Register on E Sharam का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा –

E-Shram Card

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Self Registration Page खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

ई-श्रम कार्ड

  • अब आपको इस registration form को सही से भरना होगा और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको login id and password मिलेगा,
  • अब उसी login id and password की मदद से आपको पोर्टल में, Login करना होगा,
  • पोर्टल में, Login करने के बाद हमारे सभी आवेदको के सामने इसका Application Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • इसमें मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजको ध्यान से Scan करके Upload करना होगा |
  • लास्ट में, आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Application Form को जमा कर देना होगा और इसकी Receipt Print Out प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

👉By following the procedure described in this way, all our workers can get their e-shram card made and get its benefits.

👇👇Important Link👇👇

Direct Link to Download NCO Code ListE-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? जाने सरकार की पूरी नियमNCO Code List
Join Our Telegram GroupE-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? जाने सरकार की पूरी नियमClick Here
Official WebsiteE-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? जाने सरकार की पूरी नियमClick Here

FAQ’s – E-Shram Card: क्या 18 साल से कम उम्र के छात्र बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड? ये हैं कार्ड के लिए खास नियम?

Q 1. Till what age is the E Shram Card made?

Ans:-  To get this card made, any worker whose age should be between 16 to 59 years and that worker should be an unorganized worker. That is, he does not take ESI and EPF and his annual income should be less than 1.80 lakhs. Along with this, he does not pay income tax.

Q 2. How to download E Shram Card

Ans:- How to download Uttar Pradesh Shramik Card? Quick Process Step 2 In the top menu, click on Labor > Labor Certificate. Step 3 Search by entering Aadhar card or registration number. Step 4 As soon as you search, your E Shram Card will open. Step 5 Print or download by clicking on the Print button.

Q 3. What are the disadvantages of E Shram Card?

Ans:-  If our higher education students get their e-shram card made, then they will have to face many types of problems directly in getting job in future, in getting scholarship, in giving competitive exam, in getting government job. could.