Matric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारी

Matric First Division 10000 Kab Milega, Matric First Division 10000 Kab Milega 2021, Bihar Board Matric First Division 10000 Kab Milega Bihar Board, Bihar Board

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021:- नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं 2021 मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन 10000 कब मिलेगा में पास हुए स्टूडेंट्स से अगर आपने साल 2021 में मैट्रिक पास कर लिया है और आपने 10000 रुपये के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया है तो आपको इस पोस्ट पर फर्क पड़ेगा ताकि आप जान सकें कि Matric First Division 10000 Kab Milega

दोस्तों, आपको बता दें कि वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्रों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। अच्छी खबर यह है कि उन सभी छात्रों और छात्राओं के खाते में बिहार सरकार ने 2021 में मैट्रिक पास करने वाले छात्रों को 10000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि भेजना शुरू कर दिया है.

बहुत से छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि आ चुकी है, जिन्हें अभी तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है, उन्हें जल्द ही बिहार सरकार द्वारा भेजा जाएगा, इस पोस्ट में, इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि आप कैसे चेक करते हैं जाँच करना। ₹10000 की छात्रवृत्ति की राशि बिहार सरकार से मिलेगी या नहीं।

आज की इस पोस्ट में आपको मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन 10000 पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। यदि आप इन प्रक्रियाओं से गुजरते हैं, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी ई-कल्याण मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के पैसे की जांच कर सकते हैं।

Matric First Division 10000 Kab Milega

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021- Overview

Post NameMatric First Division 10000 Kab Milega 2021
Post Category10th Pass Payment Status Check 2021.
Session2021-22
Who Can Check10th Pass Students From Bihar Board In 2021.
Scholarship Amount10,000.Rs
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in

ई कल्याण मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना पेमेंट स्टेटस 2021- E Kalyan Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Payment Status 2021

आप सभी छात्रों को बता दें कि यदि आपने वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री बालिका प्रशिक्षण योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था तो आपको बता दें कि इस योजना के तहत प्राप्त 10000 की राशि छात्रों के खाते में आने लगी है|

जिसको चेक करने की पूरी प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में बताई गई है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ेगा और हो सके तो अपने सभी दोस्तों के पास शेयर कीजिएगा जो भी साल 2021 में मैट्रिक का एग्जाम पास किए थे और मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें | बैंक खाते की जांच करें

How To Check Matric First Division 10000 Kab Milega 2021

Matric First Division 10000 Kab Milega चेक करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है जो कुछ इस प्रकार से है-

  • Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंकhttps://medhasoft.bih.nic.in/matric2021/eduBihar.aspxपर क्लिक करके इस पेज पर चले जाना होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा –

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारी

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारी

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक new Page Open होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा –

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारी

  • अब आपको इसमें अपना दसवीं कक्षा का Registration Number डालना होगा और Search वाले Option पर क्लिक कर देना होगा –

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारी

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक new Page Open होगा जो कुछ इस प्रकार से होगा –

Matric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारी

  • इसमें आपका पता चल जायेगा की आपका Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana ka Paisa स्कालरशिप का पैसा आया है या नही |

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Track Application Payment StatusMatric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारीClick Here
Scholarship Status Check Through Umang AppMatric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारीClick Here
Official SiteMatric First Division 10000 Kab Milega 2021, यहां से जाने पूरी जानकारीClick Here

FAQ– Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana Ka Paisa Kaise Check Kare

Q 1. कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा 2022?

Ans:- कन्या उत्थान योजना 2022 का पैसा अभी छात्रों को मिलना शुरू हो चूका है |

Q 2. कन्या उत्थान योजना में कितना पैसा मिलता है?

Ans:- कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली धनराशि सबसे पहली किश्त कन्या के जन्म के समय पर मिलेगी। ये राशि 2000 रूपए की होगी और इसे बालिका के जन्म के समय माता पिता के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बालिका के टीकाकरण के वक्त उन्हें 1000 रूपए प्रदान किये जाएंगे।

Q 3. स्नातक प्रोत्साहन योजना क्या है?

Ans:- इसी योजना के अंतर्गत एक और योजना चल रही है जिसका नाम है मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना. इस योजना के अंतर्गत जिन बालिकाओं ने स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली है, उन्हें 25000 रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में सरकार की तरफ से दी जा रही है.

Q 4. Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गयी ?

Ans:- बिहार राज्य सरकार के माध्यम से Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana की शुरुआत की गयी है।

Q 5. राज्य के कौन से छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ?

Ans:- वह सभी छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है जिनके द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया हो।

Q 6. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी कौन होंगे ?

Ans:- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी वे बच्चे होंगे जिनके दसवीं बोर्ड में प्रथम स्थान आएगा चाहे वे किसी भी जाति के होंगे उन्हें 10,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। और साथ ही जिन विधार्थियों के दसवीं में दूसरा स्थान प्राप्त करेंगे व वे अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार होंगे उन्हें 8 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।