UPI Aadhaar Update:- अगर आप भी एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड नहीं होने के कारण UPI सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे और अब बिना किसी एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड के केवल अपने आधार कार्ड की मदद से UPI सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे,और इसलिए हम आपको इस लेख में विस्तार से बताएंगे, UPI Aadhaar Update के बारे में बताएंगे…
आपको बता दें कि, UPI Aadhaar Updateके पहले चरण में देश के सभी जाने-माने बैंकों में यह सुविधा शुरू की गई थी, लेकिन अब दूसरे चरण में कई क्षेत्रीय और ग्रामीण बैंकों में भी UPI आधार की सुविधा शुरू कर दी गई है। जिसकी पूरी जानकारी हम आपको लेख में देंगे।
अन्त मे हम आपको इस आर्टिकल में, उपरोक्त जानकारीयो के अलावा UPI Aadhaar Pin को सेट करने की भी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
UPI Aadhaar Update – Overview
Name of the Article | UPI Aadhaar Update |
Type of Article | Latest Update |
New Update? | UPI Aadhar Feature Introduced in Some Other Banks |
Mode of UPI PIN SET? | Now Aadhar Based |
Charges? | Nil |
Service Available in which UPI App? | Bhim App |
UPI Aadhaar Update?
हम, इस लेख में, विभिन्न बैंकों के आप सभी बैंक खाताधारकों का स्वागत करना चाहते हैं और आपको डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी अपडेट देना चाहते हैं यानी UPI Aadhaar Update? इसके बारे में बताना चाहते हैं, जिसके लिए आपने हमारे इस लेख को अंत तक पूरा किया होगा।
आपको बता दें कि, पहले यदि आप डेबिट कार्ड ना होने की वजह से UPI एप्प्स का लाभ लेकर डिजिटल पेमेंट्स नहीं कर पाते थे तो अब आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब आप अपने आधार कार्ड की मदद से बिना किसी ए.टी.एम / डेबिट कार्ड के ही अपना – अपना UPI Aadhaar Pin Set कर पायेगे और इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे।
अंत में, आपको अपने स्मार्टफोन में UPI आधार का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
इन 7 बैंको में शुुरु हुई आधार बेस्ड UPI सुविधा – UPI Aadhaar Update?
आइए अब हम आपको उन सभी 7 बैंकों की लिस्ट उपलब्ध कराते हैं, जिनमें UPI आधार की सुविधा जारी की गई है, जो इस प्रकार हैं –
1st Phase
- Cosmos Bank,
- Canara Bank,
- Central Bank of India,
- State Bank of India,
- Axis Bank,
- HDFC Bank,
- IDBI Bank,
- PNB Bank etc.
2nd Phase
- Induslnd Bank,
- Karnataka Gramin Bank,
- Kerala Gramin Bank,
- Rajasthan Co – Operative Bank and
- Febral Bank etc.
उपरोक्त सभी बैंकों में यह क्रांतिकारी सुविधा शुरू की गई है, जिसका आप पूरा लाभ उठा सकते हैं।
How to Set Aadhar Based UPI PIN Online?
देश के लगभग सभी आम-खास बैंकों में UPI आधार आधार की सुविधा जारी हो चुकी है और इसीलिए अब हम आपको बताते हैं कि UPI आधार पिन को कदम-दर-कदम कैसे सेट किया जाए, जो इस तरह होगा –
- UPI Aadhaar Pin Set करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में, किसी एक UPI App को download and install करना होगा जैसे कि, आप इस तस्वीर मे देख सकते है –
- अब आपको इसमें अपने बैंक का चयन करना होगा,
- बैंक का चयन करने के बाद आपको SET UPI PIN का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
- Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार इन्टरफेस खुलेगा –
- अब यहां पर आपको Aadhar का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे कि –
- अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसकी verification प्रक्रिया शुरू हो जाएगी,
- OTP verification के बाद आपके सामने एक नया पेज इंटरफेस खुलेगा, जो इस तरह होगा –
- यहां पर आपको अपना UPI PIN Set करना होगा और
- अन्त में, इस प्रकार अब आप आसानी से अपने – अपने आधार बेस्ड UPI PIN की मदद से digital लेन – देन कर पायेगे आदि।
अंत में, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी जानकारी दी है कि आप अपने आधार कार्ड की मदद से अपना UPI पिन कैसे सेट करेंगे और इसका लाभ प्राप्त करेंगे।
Important Link
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – UPI Aadhaar Update?
Q 1. How can I update my Aadhar card in app?
Ans:- Get Update history and Authentication records Launch the app. Tap on the Register Aadhaar tab on the top of the main dashboard. Create a 4 digit Pin/Password(memorize this password, as it will be required to access the profile) Provide Valid Aadhaar & enter a valid Captcha. Enter Valid OTP and submit.
Q 2. Can I update my mobile number in Aadhar online?
Ans:- Individuals can now link mobile numbers to Aadhaar cards online via the self-service update portal (SSUP) without any hassle.
Q 3. Does UPI use Aadhaar?
Ans:- The National Payments Corporation of India (NPCI) had first announced in September 2021 that bank customers will be able to activate UPI using their Aadhaar card.
Q 4. Can I update my Aadhaar in the bank? Biharsearch.com
Ans:- Is the Aadhaar centre at my nearby bank/ post office also an Aadhaar Seva Kendra. Aadhaar services are also available at over 35,000 banks, post offices, BSNL centres and state government offices. These centres offer Aadhaar enrolment and update services to residents along with their usual customer services.