Soil Health Card Download PDF 2022:- Soil Health Card Registration के कुछ दिनों बाद आपका कार्ड तैयार हो जाता है, ऐसे में आप भी सॉइल हेल्थ कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है जिसमे हम आपको Soil Health Card Download PDF 2022 के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में देगे इस लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े….
Download Soil Health Card Online
आर्टिकल | सॉइल हेल्थ कार्ड डाउनलोड |
लाभार्थी | सभी किसान भाई |
डाउनलोड | पीडीऍफ़ फाइल |
वेबसाइट | Soilhealth.dac.gov.in |
सॉइल हेल्थ कार्ड डाउनलोड कैसे करे?- How to download soil health card?
- Soil Health Card की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- Print Your Soil Health Card पर क्लिक कीजिये.
- अपना राज्य सेलेक्ट कर Continue कीजिये.
- सभी डिटेल्स सही-सही भर कर Search पर क्लिक कीजिये.
- अंत में अपना Soil Health Card Download कर लीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Soil Health Card Download & Print कर सकते है.
➡मेरे प्यारे दोस्तों यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एवं उसे पढ़ कर आपको Soil Health Card Download PDF 2022 करने में आपको परेशानी हो रही है तो हम आपको निचे Step by Step करके इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे इस लिए आप इस प्रोसेस को आप फॉलो करे एवं ध्यान से पढ़े…..
Read Also – Soil Health Card Registration & Login 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पंजीकरण कैसे करे?- Full Process
Soil Health Card Download & Print Kaise Kare?- How To Download & Print Soil Health Card??
Step:- 1. सबसे पहले आप Soil Health Card की ऑफिसियल वेबसाइट Soilhealth.dac.gov.in के पेज पर पहुँच जाना है, जो की इस प्रकार का होगा-
Step:- 2. फिर उसके बाद अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Farmer’s Corner के निचे दिए गए ऑप्शन Print Your Soil Health Car या Print Soil Health Card for Additional Crops पर क्लिक करे जो की इस प्रकार का होगा-
Step:- 3. आगे आपको अपना State सेलेक्ट करना है और Continue बटन पर क्लिक करना है, जो की इस प्रकार का होगा-
Step:- 4. अब आपको अपना Soil Health Card प्रिंट करने के लिए Search Box में पूछे गए सभी डिटेल्स को बिलकुल सही-सही भरना है और Search बटन पर क्लिक करना है. जो की इस प्रकार का होगा-
Step:- 5. सर्च करते ही आपके सामने आपका मृदा स्वास्थ्य कार्ड खुल जाएगा। जिसका आप जब भी स्क्रीनशॉट लेना चाहें या प्रिंट आउट लेना चाहें, उपयोग कर सकते हैं।
इस तरह, आप आसानी से अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे मृदा स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
Is Soil Health Card Free? क्या मृदा स्वास्थ्य कार्ड फ्री है?
जी हाँ सॉइल हेल्थ कार्ड को बनवाना और उसे डाउनलोड करना बिलकुल फ्री है.
Important Link
Join Telegram Group | Click Here |
I hope you liked this article “Soil Health Card Download PDF” and how to print soil health cards as many douts as you have in your mind? They will have been cleared related to it.
If you still have any questions or suggestions related to Soil Health Card Download & Print, please let me know by writing in the comment box below.