How To Apply For ATM Machine: एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे: दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया

How To Apply For ATM Machine:- हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले  Atm Machine Kaise Lagwaye के बारे में तो दोस्तों इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए? ,आप ATM Machine कैसे लगा सकते हो,  ATM Machine लगाने के क्या नियम है? इन सब के बारे में सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे इस लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े…

How To Apply For ATM Machine
How To Apply For ATM Machine

What is an ATM Machine? – ATM Machine Kya Hai?

Atm Machine Kaise Lagwaye:- दोस्तों आपने एटीएम मशीन का इस्तेमाल किसी न किसी मोड़ पर पैसे निकालने के लिए जरूर किया होगा। आपको पता ही होगा कि एटीएम मशीन से हम जो पैसा निकालते हैं, वह भी किसी के मालिकाना हक का ही होगा। क्या आप एटीएम मशीन की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं? आप एटीएम मशीन लगा सकते हैं। आप एटीएम मशीन कैसे स्थापित कर सकते हैं? उसके लिए क्या नियम है। हमने नीचे दिए गए इस लेख में उनकी सभी जानकारी बताई है।

ATM मशीन कैसे लगाए?

भारत में तीन कंपनियां हैं जो एटीएम मशीन बनाने के लिए एटीएम मशीन लगाती हैं। एटीएम लगाने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम मशीन के बैंक या कंपनी में आवेदन करना होगा। एटीएम मशीन को स्टेप बाई स्टेप कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हमने दी है।

एटीएम मशीन लगाने के नियम

➡ Atm Machine Kaise Lagwaye एटीएम मशीन लगाने के लिए कुछ नियम हैं, उनका उल्लेख नीचे किया गया है:- 👇👇

  • एटीएम मशीन लगाने के लिए आवेदक के पास आवेदक के पास कम से कम 50 से 80 वर्ग फीट जमीन होनी चाहिए।
  • जहां आप एटीएम मशीन लगाना चाहते हैं, वहां 1 किलोवाट बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
  • एटीएम मशीन लगाने के लिए आपके इलाके में 24 घंटे बिजली होनी चाहिए।
  • एटीएम मशीन में प्रतिदिन कम से कम 100 ट्रांजेक्शन होना जरूरी है।
  • आपकी लोकेशन के पास कोई और एटीएम मशीन नहीं होनी चाहिए।
  • जहां आप एटीएम मशीन लगाना चाहते हैं, वहां आपके पास कंक्रीट की छत होनी चाहिए।
  • जिस स्थान पर एटीएम मशीन लगाई गई है, वह जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए।

एटीएम लगवाते वक्त ध्यान रखे ये बाते- Atm Machine Kaise Lagwaye

  • एटीएम मशीन लगाते समय आपके क्षेत्र में बिजली का अच्छा कनेक्शन होना चाहिए।
  • जहां सुनी जगा हो लोगो की कोइ आवाज न हो ऐसी जगह ATM Machine नही लगाना है।
  • एटीएम मशीन लगाने में भी एसी की सुविधा होनी चाहिए।
  • लोगों को भी ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां एटीएम मशीन आसानी से देख सके।

SBI ATM फ्रैंचाइज़ी के के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • Aadhar card
  • pan card
  • driving license
  • voter id
  • Passport
  • mobile number

ATM लगाने वाली कंपनी

पुरे भारत में ATM Machine लगाने का काम 3 ही कंपनी करती है। जिसकी जानकारी यहां नीचे दी हुई है।

  1. टाटा इंडिकैश (TATA Indicash ATM)
  2. मुथूट (Muthoot ATM)
  3. इंडिया वन (India One ATM)

ATM Machine लगाकर आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

ATM Machine लगाने से आपकों दो तरीकों से Earning कर सकते हो। आप अपनी ज़मीन रेंट पर भी दे सकते हो या फिर आपको Per TrAns:- action के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा। इसमें आप महीने का 50 से 60 हजार रूपए या इससे अधिक की कमाई भी कर सकते हो।

SBI ATM Franchise के लाभ

  • एसबीआई की एटीएम मशीन लगाने से आपको काफी फायदे मिलेंगे,जिसमें से आपको एसबीआई मशीन का टैग भी मिल जाएगा।
  • एसबीआई मशीन लगाने से प्रति कैश ट्रांजिशन पर ₹8 और नॉन-कैश ट्रांजिशन पर ₹2 का कमीशन मिलता है।

इंडिया वन एटीएम कंपनी द्वारा मशीन

ATM Machine लगाने के लिए आवेदक को इंडिया वन ATM Machine लगाने के लिए आवेदक को इसमें आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया को हमने यहां नीचे दी हुईं है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी इस एटीएम मशीन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप तीन कंपनियों के माध्यम से एटीएम मशीन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपके पास लोकेशन के फोटो और वीडियो भी होने चाहिए। उन तीन कंपनियों के बारे में जानकारी हमने यहां स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी है।

टाटा इंडिकैश ऑनलाइन आवेदन करें?

  • Tata Indicash के एटीएम मशीन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आवेदक वहा से आसानी से अपनी ज़रूरी जानकारी और जमीन की जानकारी दे कर आवेदन कर सकते है।

Muthoot ATM Apply Online

  • मुथूट एटीएम मशीन लगाने के लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आवेदक होम पेज पर ही अप्लाई नाउ का बटन मिल जाएगा। कृपया उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें जो भी जानकारी मांगी जाएगी। इसे अच्छे से भरें।
  • उसके बाद इसे सबमिट कर दें। इस तरह आवेदक इसमें आवेदन कर सकता है।

One ATM Machine Apply Online

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको रेंट इन स्पेस का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • उसमें आपको रजिस्ट्रेशन का बटन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको उस फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी है उसे भरना होगा।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप इस एक एटीएम मशीन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • तब जाकर कंपनी का कॉल आएगा।
  • अपनी जगह का निरीक्षण करेंगे।
  • उसके बाद तय होगा कि आपको एटीएम मशीन देनी है या नहीं।

Important Link

Join Telegram GroupHow To Apply For ATM Machine: एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे: दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रियाClick Here
One ATMHow To Apply For ATM Machine: एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे: दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रियाClick Here
Tata IndicashHow To Apply For ATM Machine: एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे: दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रियाClick Here
Muthoot ATMHow To Apply For ATM Machine: एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे: दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रियाClick Here

ATM Franchisee Contact Number

  • Muthoot ATM: info@muthootgroupatm.com
  • Tata Indicash: 18002662660
  • One ATM: support@india1.co.in

निष्कर्ष – How To Apply For ATM Machine

मेरे प्यारे दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस आर्टिकल से मिलने वाली सभी जानकारी को अपने दोस्तों तथा रिस्तेदारो के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल – How To Apply For ATM Machine

Q1. ATM Franchise क्या है?

Ans:-  ATM Franchise एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें ब्रांड एक ही होता है लेकिन उसके मालिक अलग अलग होते है।

Q2.  ATM Franchise के लाभ क्या है?

Ans:-  ATM Franchise से Franchise खरीदने वाले को per Month Income होगी।

Q3. एटीएम लगाने में कितना खर्च आता है?

Ans:-  ATM लगाने में 50 हजार से 1 लाख रूपए का खर्चा आ सकता है।

Q4. घर पर एटीएम कैसे लगवाए?

Ans:-  इसके लिए आवेदक को ATM Machine के लिए आवेदन करना होगा।