Bihar Amin Admit Card 2021:- Bihar Amin Admit CardBCECE Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board के द्वारा Bihar Amin LRC & EFCC का Admit card और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है, वैसे लाभार्थी जो अपना Admit card डाउनलोड करना चाहते हैं और परीक्षा की तिथि देखना चाहते हैं। वैसे लाभार्थी को इस आर्टिकल के माध्यम से सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें|
Bihar Amin Admit Card 2021 {डाउनलोड लिंक }
BCECE Bihar Amin Admit Card 2021
Article
BCECEB Bihar Amin Admit Card 2021
Category
Admit Card
Authority
BCECE Board
Post Name
Amin
Total post
1767 (LRC) + 40 (EFCC)
Bihar Amin Admit Card 2021
BCECE Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board के द्वारा (EFCC & LRC) की एग्जाम का डेट और Admit card जारी कर दिया गया है। परीक्षा में बैठने वाले लाभार्थी 31 July 2021 से अपना Admit card डाउनलोड कर सकते हैं। बिना Admit card के परीक्षा में बैठने की अनुमति विद्यार्थी को नहीं होगी।
BCECE Bihar Amin Exam Date 2021
Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board ने भी Amin Exam के विषय में भी अधिकारी अधिसूचना जारी कर दिया है। BCECEB Bord ने EFCC Exam 12 अगस्त 2021 को निर्धारित किया है। जबकि 10 से 12 August तक LRC Amin की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में जाने से पहले आप अपने पास सिर्फ और सिर्फ Admit card और पेन लेकर जाएंगे।
अभ्यर्थी की Education qualification किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा पास होनी चाहिए।
How To Download BCECE Bihar Amin Admit Card 2021(Bihar Amin Admit Card 2021)
=> यदि आप भी Bihar amin admit card download करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा ।
Bihar Amin Admit Card
सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट bcecebord.bihar.gov.in पर जाना होगा।
वहां पर जाने के बाद यहां पर Latest update वाले Section में online portal of Amin exam पर क्लिक करें।
फिर उसके बाद Download admit card of CBT exam पर क्लिक करें।
अब यहां पर Registration Number और Password के बाद Captcha दर्ज करें ।
Click on login करने के बाद आपका Admit card Download करने के लिए दिख जाएगा।
Admit card डाउनलोड करके उसका Print Out अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले|
Detail check in admit card
=> परीक्षार्थी को Admit card डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए सारी जानकारी को चेक करनी होगी। जैसे:-
उम्मीदवार का नाम
जन्मतिथि
फोटो
ईमेल आईडी
लिंग
उम्मीदवार की आयु
हस्ताक्षर
परीक्षा का स्थान
पिता का नाम
माता का नाम
परीक्षा का नाम
आवेदन संख्या
परीक्षा सलाहकार का हस्ताक्षर
परीक्षा तिथि और समय।
=> Server problem के कारण प्रिंट लेते समय इन सब दिए गए विवरण में कुछ मिस हो सकता है। तो आप अपनी Admit card में त्रुटि होने पर Helpdesk number से कांटेक्ट करें।
Helpdesk number:-
यदि आपको Admit card डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो आप नीचे दिए गए नंबर के माध्यम से अपनी समस्या को बता सकते हैं।
परीक्षा भवन में जाने से पहले लाभार्थी को कुछ निर्देशों का पालन करना होता है।
लाभार्थी Admit card पर लिखित समय से 15 मिनट पूर्व परीक्षा सेंटर पर पहुंचे।
परीक्षार्थी अपने साथ में Mask and hand sanitizer रखेंगे।
परीक्षा हॉल के अंदर Mobile calculator electronic device notes paper ले जाने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा मैं परीक्षार्थी के पास Black / ball point होना चाहिए।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आगे भी जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया आईकॉन पर फॉलो कर सकते हैं जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू होगा सबसे पहले आपको इसका नोटिफिकेशन हमारे वेबसाइट Biharsearch.com के माध्यम से मिल जाएगा| तो दोस्तों हो सके तो अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को भी शेयर जरूर करें शायद उनके काम आ सके|
"Priya Giri" is a Digital Marketer since 2017 & has worked on 400+ SEO and Web Development Projects. He is very passionate about blogging as a career and helping bloggers and small entrepreneurs to succeed with their goals through an online presence. In addition to this, he is also working as a Test Engineering Analyst for Accenture, India.
OBC NCL Certificate Apply Bihar:- क्या आप भी बार-बार कोशिश करने के बाद भी अपना OBC NCL सर्टिफिकेट नहीं बनवा पा रहे हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए है जिसमें हम आपको OBC NCL Certificate Apply Bihar के बारे में विस्तार से बताएंगेइस लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े… आपको बता दें […]
How to Re-print Kisan Credit Card Receving? किसान क्रेडिट कार्ड को फिर से प्रिंट करने के लिए, Application Ref No, Application Ref No 18 अंकों का होना बहुत जरूरी है। Example :- 13227000XXXXXXXXXX किसान क्रेडिट कार्ड पुनः Receving करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को खोलें। लिंक :-इसे Open करे लिंक खोलने के बाद, आप […]
अगर आपने भी 10th का एग्जाम दिया है तो Bihar Board 10th Objective Answer Key 2021 का जारी कर दिया गया है, जो भी छात्र 2021 में मैट्रिक का एग्जाम दिए है वो अपना Answer Key जरुर देख ले | Bihar School Examination Board (BSEB) Bihar Board 10th Objective Answer Key 2021 BSEB Matric Objective […]