Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Beej Anudan Yojana:- किसान भाइयों के लिए यह बहुत अच्छी योजना है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अच्छी फसल उपज के लिए गुणवत्ता वाले बीजों की आवश्यकता होती है। और अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की कीमत भी बाजार में अधिक है। जिसके चलते कई किसान ऐसे हैं जो इन महंगे बीजों को खरीद नहीं पा रहे हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने बिहार बीज अनुदान योजना शुरू की है. यह योजना किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ इस स्कीम से जुड़ी सभी बातें शेयर करेंगे ताकि आप इस स्कीम का आसानी से फायदा उठा सकें।

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply

Bihar Beej Anudan Apply 2022

योजना का नामबिहार राज्य बीज निगम online
Bihar Bij Anudan के लिए आवेदनशुरू है।
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग
राज्य सरकारबिहार सरकार
फसलरबी फसल | खरीफ फसल
वर्ष2022
अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटbrbn.bihar.gov.in

Bihar Beej Anudan Kya Hai?- गरमा फसल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 

बिहार सरकार ने 2022 गर्म मौसम खरीफ फसल के लिए बीज अनुदान आवेदन जारी कर दिया है। यह अनुदान कृषि विभाग द्वारा शुरू किया गया है। बिहार का जो भी किसान हो, वे अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके चलते किसान भाई-बहनों को सरकार बीज के क्रय मूल्य में छूट देगी। बीज अनुदान आवेदन पत्र के बारे में पूरी जानकारी इस पद पर दी गई है।

बीज अनुदान आवेदन के तहत पहले से ही किसान पंजीकरण करा चुके बिहार के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बीज खरीद में छूट दी जाती है. लेकिन उससे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

बिहार बीज अनुदान गरमा फसल के लिए नई अपडेट

बिहार मुख्यमंत्री बीज अनुदान योजना को नया अपडेट देते हुए सभी किसान भाई-बहनों को बताया जाता है कि कृषि विभाग के तहत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से रबी सीजन 2022 की विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी दर पर हॉट सीजन बीज वितरण के लिए योजना लागू की गई है।

  • किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए Home Delivery की व्यवस्था है।
  • ऑनलाईन आवेदन में Home Delivery का ऑप्शन चयनित करने वाले किसानों के घर तक सशुल्क बीज पहुँचाया जायेगा।
  • किसानों का फसलवार वीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वतः चली जायेगी।
  • सुयोग्य आवेदक किसानों के चयनोपरान्त उनके निबंधित मोबाईल नं0 पर कृषि विभाग द्वारा OTP भेजा जायेगा।
  • कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के संबंध में सूचना आपको दी जायेगी।
  • निर्दिष्ट बीज विक्रेता को अपना OTP बताकर अनुदान की राशि घटा कर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेंगे।

Bihar Beej Anudan Online Apply Date

Important EventImportant Date
मूंग , मक्का , जूट और सूर्यमुखी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू01/02/2022
मूंग , मक्का , जूट और सूर्यमुखी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28/02/2022

आवश्यक दस्तावेज/Important Document

अगर आप Bihar Beej Anudan Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निचे दिए गए दस्तावेज होना चाहिए।

  • किसान का पंजीकरण नंबर
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड

Bihar Beej Anudan Home Delivery Fee 5.00 रू0 / किग्रा0 

BGREI योजना वाली जिला पटना , नालंदा , भोजपुर , बक्सर , रोहतास , कैमूर , गया , जहानाबाद , अरवल , नवादा , औरंगाबाद , भागलपुर , बांका , मुंगेर , जमुई , लखीसराय , खगड़िया , शेखपुरा , बेगुसराय , सारण , वैशाली , शिवहर , एवं पं० चम्पारण इन सभी जिलों के लिए |

उददेश्य

Bihar Beej Anudan Yojana का मुख्या उददेश्य जरूरतमंद किसानो को कम कीमत पर उच्तम गुणवत्ता वाले बीजो का वितरण करना। क्योकि अच्छी फसल की पैदावार बीजो पर निर्भर करती हैं। और बहुत सारे किसान ऐसे भी हैं जो आर्थिक परेशानी के चलते मंहगे बीज नहीं खरीद पाते हैं।

तो सरकार का यही उददेश्य हैं की कम कीमत पर बिहार के किसानो को बढ़िया क्वालिटी के बीज मिले। इसके अलावा सरकार ने होम डीलेवरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई हैं।

गरम मौसम में मिलने वाले बीज का नाम और दर

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

गर्म मौसम 2022 में रियायती दरों पर विभिन्न फसलों के बीजों की उपलब्धता से संबंधित जानकारी…

बीज का नामकुल राशि /kgअनुदान राशि /kgदर पर उपलब्ध /kg
+ 5 रुपया /kg home delivery
मूंग118.450%59.2
मक्का112.850%56.4
उरद123.450%61.7
जूट14550%72.5

Beej Anudan Yojana Official Notification

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार बीज अनुदान योजना की शर्ते।

अगर आप किसान हैं और Bihar Beej Anudan Yojana के तहत बीज प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दी गयी शर्तो को आवेदन देने से पहले अच्छी तरह पढ़ले।

  • बीज सिर्फ खेती करने के उददेश्य से दिए जायेगे ना की अन्य कामो के लिए।
  • फसल कटने के बाद बचे अवशेषों को आपको जलना नहीं हैं।
  • आवेदन देने के बाद आपको बीज लेना हैं। अगर आप नहीं लेते हैं तो आप अगले 3 सालो के लिए कृषि विभाग की योजनाओ से वंचित रहेंगे।
  • किसान इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 5 एकड की भूमि के लिए बीज प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर कोई किसान बीज अनुदान योजना के अंतर्गत गेहू के बीज होम डीलेवरी के माध्यम से मंगवाते हैं तो उन्हें RS. 2/KG के हिसाब से डीलेवरी चार्ज देना होगा।
  • वही अगर डाले मंगवाई जाती हैं तो RS. 5/KG के हिसाब से डिलेवरी चार्ज देना होगा।

बिहार बीज अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

➡ अगर आप बिहार बीज अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेट स्टेट को फॉलो करें:-

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • इसके Home Page पर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा और फिर आपको बीज अनुदान आवेदन का ऑप्शन मिलेगा। आवेदन करें पर Click करें।

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • अब एक New Website खुलेगी, Menu Tab में इस वेबसाइट पर आपको बीज आवेदन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर Click करें।

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • अब एक New Website खुलेगी, आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा और फिर आपको चेक बॉक्स पर Click करना है. उसके बाद निचे दिए गए I Accept बटन पर Click करना है.
  • एक New Page खुलेगा, यहां आपको Box  में अपना पंजिकरण नंबर डालना होगा और Search बटन पर Click करना होगा।
  • अब आपको सरकार से जिस प्रकार के बीज प्राप्त करने हैं उनका चयन करना है।

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • सूची से आवश्यक प्रकार के बीजों का चयन करने के बाद Submit Button पर Click करें।

Bihar Beej Anudan Yojana Online Apply | बीज अनुदान योजना गरमा मौसम 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • अब एक Demand Slip जनरेट होगी, आपको इस Slip को प्रिंट बटन दबाकर प्रिंट करना होगा।
  • बीज लाते समय आपको यह Slip अपने साथ ले जानी होगी।

👉इस तरह आपने बिहार बीज अनुदान आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है|

online apply

Important Link

Bihar Beej Anudan Online 2021| बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें – FULL INFORMATION

पंजीकरण जाने Direct LinkClick Here
Bihar Beej Anudan Yojana Online ApplyClick Here
DBT Agriculture Official WebsiteClick Here
Bihar Official WebsiteClick Here