Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online 2022 Date:- बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम के लिए फिर से बढ़ा डेट

Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online 2022 Date:- यदि आप भी बिहार इंटर रिजल्ट 2022 से नाखुश व असंतुष्ट है  तो आप अपने रिजल्ट में सुधार के लिए दुबारा से परीक्षा दे सकते है और इसीलिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से Bihar Board inter compartmental form 2022 की पूरी जानकारी प्रदान करेगे।

बिहार बोर्ड जल्द ही बिहार बोर्ड 12 वीं कंपार्टमेंट फॉर्म आवेदन 2022 अधिसूचना जारी करेगा। उन छात्रों के लिए जो बीएसईबी 12 वीं परीक्षा 2022 में 1 या 2 विषयों में असफल रहे हैं, वे बिहार बोर्ड 12 वीं पूरक परीक्षा फॉर्म 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सभी इच्छुक छात्र जो अपने बीएसईबी 12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं या किसी भी विषय में फेल हो गए हैं और बीएसईबी 12वीं के कंपार्टमेंट फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करें।

छात्र बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंटल ऑनलाइन फॉर्म 26 मार्च 2022 से भर सकते हैं, और विशेष परीक्षा के लिए बीएसईबी 12 वीं पुन: परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 है।

Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online
Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online

बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट फॉर्म बीएसईबी इंटर स्पेशल कम री-एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म की तारीख अधिकारी द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी। बीएसईबी इंटर परीक्षा 2022 में किसी एक या दो विषयों में फेल हुए छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।

गौरतलब है कि इन छात्रों को फिर से प्रायोगिक परीक्षा में अलग से नहीं बैठना पड़ेगा। असल में, जो लोग व्यावहारिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं, वे बीएसईबी कंपार्टमेंटल परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होंगे। इच्छुक छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड बीएसईबी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा 20 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 (अपेक्षित) तक आयोजित करेगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस बीएसईबी 12 वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 26 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक बिहार बोर्ड 12 वीं कंपार्टमेंट फॉर्म ऑनलाइन आवेदन भरने में सक्षम होंगे। अधिक जानकारी के लिए, इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें।

राज्य की +2 स्तरीय शिक्षा प्रदान करने वाले किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रमुख, छात्र / छात्र, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाती है।

अप्रैल, 2022 के महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले हुक उम्मीदवार 26.03.2022 से 02.04.2022 तक समिति की वेबसाइट पर अपने शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं।

Bihar Board 12th Compartment Form Apply 2022 Online

Post NameBSEB 12th Compartment Online Form
BSEB 12th Compartmental Form Apply Start Date26 March 2022
BSEB 12th Compartmental Form Apply Last Date2 April 2022
BSEB 12th Compartment Form Apply Pdf 2022Download
BSEB Inter Supplementary Exam NotificationDownload
Bihar Board 12th Supplementary Exam Start Date20th April 2022 (expected)
Bihar Board 12th Supplementary Exam Last Date30th April 2022 (expected)
Bihar Board 12th Compartment Exam Date 2022Check Here
Bihar Board 12th Special Re-Exam FeesCheck Here
Mode of ApplyOnline
BSEB 12th Scrutiny Form Link 2022Apply Here
BSEB 12th Scrutiny Result 2022 DateCheck Here
Bihar Board 12th Supplementary Result DateClick Here
Bihar Board 12th Annual Result Date16th March 2022
Bihar Board 10th Result Date 2022Check Here
Official Websitebiharboardonline.com

परीक्षा आवेदन भरने वाले छात्र या छात्र को निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा। परीक्षा आवेदन पत्र समिति की उक्त वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। शिक्षण संस्थान प्रमुख परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र छात्र/छात्र को उपलब्ध कराएंगे और उनसे विधिवत भरे परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद समिति की उक्त वेबसाइट पर निर्धारित अवधि के भीतर ऑनलाइन भरना और निर्धारित शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, उन्हें बीएसईबी इंटरमीडिएट की इस कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 में शामिल होने का दूसरा मौका मिलेगा। बीएसईबी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online 2022 Date:- बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम के लिए फिर से बढ़ा डेट

Bihar Board 12th Compartmental Exam Application Form 2022

बिहार बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को बीएसईबी 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म डाउनलोड करना होगा। बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है या फिर छात्र इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Intermediate Compartment Exam Date 2022

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि छात्र 26.03.2022 से 02.04.2022 तक कंपार्टमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं, कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद, बिहार बोर्ड परीक्षा तिथि 2022 जारी करेगा। सभी छात्र यहां 12वीं कंपार्टमेंट टाइम टेबल 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। तो, यहाँ आते रहो।

Bihar Board Inter Supplementary Exam Fee 2022- Application Fees for Bihar Board inter compartmental form 2022?

मदप्रति परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क
ऑनलाइन शुल्क30रु/-
परीक्षा आवेदन शुल्क150रु/-
परीक्षा शुल्क260रु/-
लोकल लेबी450रु/-
अंक-पत्र शुल्क170रु/-
औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्क170रु/-
प्रत्रजन (Migration) प्रमाण-पत्र शुल्क170रु/-
कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्क1400रु/-
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क340रु/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क340रु/-
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क340रु/-

छात्रों को बीएसईबी 12 वीं की पुन: परीक्षा आवेदन अंतिम तिथि 2022 से पहले फॉर्म भरने का निर्देश दिया जाता है। बिहार 12वीं के पूरक परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र को फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी.

उपरोक्त के अनुसार कोटिवार परीक्षा शुल्क का निम्नवत हैं:- Bihar Board inter compartmental form 2022

कोटिमदकुल परीक्षा शुल्कादि प्रति छात्र
नियमित / स्वतंत्र, पूर्ववर्ती कोटि के परीक्षार्थी
(जो प्रथमबार आवेदन भरेंगे)
परीक्षा एवं अन्य शुल्क1400रु/-
समुन्नत एवं क्वालिफाईंग कोटि के परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क
(अनुमति शुल्क सहित)
1740रु/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी
(जो प्रथमबार आवेदन भरेंगे)
परीक्षा एवं अन्य शुल्क
(व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)
1800रु/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थीपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)2140रु/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुतीर्ण परीक्षार्थीपरीक्षा एवं अन्य शुल्क
(व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)
1460रु/- (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं हैं)
पूर्ववर्ती अनुतीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञानं एवं वाणिज्य संकाय)परीक्षा एवं अन्य शुल्क1060रु/- (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं हैं)
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में सभी संकाय व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित (कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क930रु/-
चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं हैंपरीक्षा शुल्क का मात्र 50 प्रतिशत ही देय हैं

How to Apply Online in Bihar Board inter compartmental form 2022?

➡ हमारे सभी विद्यार्थी जो कि, अपने – अपने परीक्षा प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है वे दुबारा परीक्षा देने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं – Bihar Board inter compartmental form

  • Bihar Board inter compartmental form 2022  में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमारे सभी 12वीं कक्षा के विद्यार्थियो को इसकी Official Website के Home Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online
Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online
  • अब इस पेज पर आप सभी विद्यार्थियो को Intermediate Compartmental – Cum – Special Examination, 2022 का Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • पूरे Application Form को आपको ध्यान से व सही से भरना होगा,
  • अब आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा,
  • अब आपको Payment Verification  करना होगा और
  • अन्त में, आपकोSubmit Option पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से अपनी दुबारा से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम

Bihar 12th Compartment Exam Admit Card 2022

एक बार जब बिहार बोर्ड परीक्षा तिथि जारी करेगा तो बिहार बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। छात्र परीक्षा प्रारंभ तिथि से कुछ दिन पहले परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं।

Bihar Board Intermediate Form Notification 2022

👉इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में निम्नांकित कोटि के परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकते है।

  • नियमित (Regular) कोटि के परीक्षार्थी:- इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के लिए सूचीकृत छात्र/ छात्रा, जो SentUp परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, परन्तु संबंधित मान्यता प्राप्त संस्थान में परीक्षा आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बावजूद शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और जिसके कारण छात्र,” छात्रा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों, तो वैसे छूटे हुए सूचीकृत छात्र / छात्रा को, अपवादस्वरूप विशेष मौका देते हुए, इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-2022 में नियमित कोटि के परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है। उन्हें वार्षिक परीक्षा, 2022 के अनुरूप श्रेणी एवं अन्य सही सुविधाएँ दे देय होगी। उनकी प्रायोगिक विषय,” विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें होना अनिवार्य होगा।
  • पूर्ववर्ती छात्र (Ex-Student) कोटि के परीक्षार्थी:- वैसे छात्र,/छात्रा, जो वार्षिक परीक्षा, 2020/2021 में होकर अनुत्तीर्ण रहें हों 2022 की वार्षिक परीक्षा में पूर्ववर्ती के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता रखते थे, परन्तु संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण अथवा किसी अन्य कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया और जिसके कारण वे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गये हों, तो वैसे छूटे हुए सूचीकृत एवं SentUp परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्रा को, अपवादस्वरूप विशेष मौका देते, हुए कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में पूर्ववर्ती छात्र के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है। उन्हें वार्षिक परीक्षा, 2022 के पर रूप श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधा देय होगी, उनकी प्रायोगिक विषय // विषयों की परीक्षा भी आयोजित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।
  • कंपार्टमेंटल कोटि के रूप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी:-
    • (क) वैसे छात्र, छात्रा, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होकर 02 (दो) अनिवार्य विषयों एवं 03 (तीन) ऐच्छिक / वैकल्पिक विषयाँ को मिलाकर अर्थात कुल 05 (पाँच) विषयों में से अधिकतम 02 (दो) विषयों में अनुतीर्ण हुए हों और इस कारण उनका परीक्षाफल अनुत्तीर्ण घोषित है, तो वे पहले अवसर का लाभ लेकर कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में उस अनुत्तीर्ण विषय / विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं। इस कोटि के परीक्षार्थियों को श्रेणी एवं अन्य सभी सुविधाएँ देय नहीं होगी। वे अगले वर्ष फरवरी / मार्च में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा, 2023 में दूसरे तथा अप्रैल, मई 2023 में संभावित कम्पार्टमेंटल / विशेष परीक्षा, 2023 में तीसरे (व अंतिम) अवसर का भी लाभ ले सकते हैं। इस कोटि के परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषय की परीक्षा नहीं ली जायेगी। उनके वार्षिक परीक्षा, 2022 में ली गई प्रायोगिक विषय की परीक्षा में प्राप्त अंक को Carry On किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा, 2022 में आयोजित प्रैक्टिकल की परीक्षा में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं रखते हैं।Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online
    • (ख) वैसे छात्र // छात्रा, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होकर 02 (दो) अनिवार्य विषयों एवं (तीन) ऐच्छिक / वैकल्पिक विषयाँ को मिलाकर अर्थात कुल 05 विषयों में से अधिकतम 02 (दो) में अनुतीर्ण हुए और इस कारण उनका परीक्षाफल अनुत्तीर्ण है और यदि पहले अवसर की परीक्षा अर्थात्‌ परीक्षा, 2022 में वे अनुपस्थित अथवा पुन: अनुतीर्ण रहे हों, तो वे दूसरे अवसर का लाभ लेकर कम्पार्टमेन्टल- सह-विशेष परीक्षा, 2022 में कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में उस अनुतीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु होने दे अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं| इस कोटि के को श्रेणी एवं सभी सुविधाएँ देय नहीं होंगी। वे अगले वर्ष फरवरी /मार्च में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा, 2023 में व अंतिम अवसर का भी लाभ ले सकते हैं। इस कोटि के परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषय विषयों की परीक्षा नहीं ली जायेगी।Bihar Board inter compartmental form
    • (ग) वैसे छात्र / छात्रा, जो इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होकर 02 (दो) अनिवार्य विषयों एवं 03 (तीन) ऐच्छिक / वैकल्पिक विषयों को मिलाकर अर्थात कुल 05 (पाँच) विषयों में से अधिकतम 2 विषयों में अनुतीर्ण रहें होऔर इस कारण उनका परीक्षाफल अनुतीर्ण घोषित है और यदि पहले एवं अवसर की क्रमशः वार्षिक परीक्षा, 2021 एवं परीक्षा, 2022 में वे अनुपस्थित अथवा पुन: अनुतीर्ण रहे हों, तो वे तीसरे अवसर का लाभ लेकर कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में कम्पाटनीन्टल परीक्षार्थी के रूप में उस अनुतीर्ण विषय विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इस कोटि के परीक्षार्थियों को श्रेणी एवं अन्य सुविधा देय नहीं होगी। उनके प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा नहीं ली जायेगी। उनके वार्षिक परीक्षा, 2020 में ली गई प्रायोगिक विषय की परीक्षा में प्राप्त अंक को Carry On किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा, 2020 में आयोजित प्रायोगिक विषय / विषयों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता नहीं रखते हैं।
  • समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी:- इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में उत्तीर्ण वैसे परीक्षार्थी, जो इन्टरमीडिएट, 2022 में समुन्नत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होना चाहते थे, परन्तु किसी कारणवश उनका ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भरा गया हो और जिसके कारण वे परीक्षा में होने से वंचित रह गए हों, तो वैसे परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के रूप में अपने एक अथवा सभी विषयों (प्रायोगिक एवं सद्धान्तिक) जिसमें वे उत्तीर्ण हैं, की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी का परीक्षा आवेदन इस परीक्षा हेतु स्वीकार योग्य नहीं है। ऐसे परीक्षार्थी वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में सम्मननत परीक्षार्थी के रूप मेँ सम्मिलित हो सकते हैं।
  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में अनुपस्तिथ परीक्षार्थी:- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में किसी विषय में में अनुपस्तिथ परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल एग्जाम में सम्मिलित होने का पात्रता नहीं रखते हैं, ऐसे परीक्षार्थी के ऑनलाइन कंपार्टमेंटल आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • क्वालीफाइंग कोटि के परीक्षार्थी:- बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जिसमे वो उत्तीर्ण हैं, के अलावे किसी एक अन्य विषय की परीक्षा में इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 में क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं। इस हेतु कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी, किन्तु प्रायोगिक परीक्षा वाले विषय (संगीत एवं गृह विज्ञान को छोड़कर) में उसे न्यूनतम 01 (एक) वर्ष के प्रायोगिक कार्य का पाठ्यक्रम शिक्षण संस्थान में पूर्ण करना अनिवार्य होगा। इसे संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इस कोटि के परीक्षार्थी के प्रायोगिक विषय की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।

conclusion (निष्कर्ष):- Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online

All the students who are dissatisfied with Bihar Inter Annual Board Examination 2022 can improve their performance by taking the re-examination and that is why we, in this article, provided you with the complete information of Bihar Board Inter Compartmental Form 2022 in detail so that all of you can apply online for the re-examination at the earliest.

Lastly, we hope and hope that you have liked this article of ours very much, for which you will like, share this article of ours, share it and also comment and share your thoughts and suggestions.Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online

Bihar Board inter compartmental form 2022 – Important Link

Apply OnlineClick Here
Full NotificationClick Here
Last Date of Online Application?2 April 2022
Join Our Telegram GroupBihar Board 12th Compartment Form Apply Online 2022 Date:- बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम के लिए फिर से बढ़ा डेटClick Here
Official WebsiteClick Here

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट स्पेशल एग्जाम, Bihar Board 12th Compartment Form Apply Online