Bihar Board Inter Registration 2023: बिहार बोर्ड के Students को इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का मिला एक बार फिर से मौका | BSEB 12th/Intermediate Registration 2023 Check Now

Bihar Board Inter Registration 2023:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से बिहार बोर्ड के उन सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है, जो उनके लिए Intermediate 11th Class (Session 2021-2023) Arts, Commerce & Scienceमें प्रवेश लेने के लिए छात्रों का इंतजार कर रहे थे। आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, हम इस पद पर Bihar Board Inter Registration के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

➡ हम आपको बताते हैं कि, हमारे कई छात्र इंटर का रजिस्ट्रेशन कब होगा 2021? यदि हम इस समस्या से परेशान थे, तो हम आपको बता दें कि, इसका पंजीकरण 02.11.2021 से किया जाएगा और बिहार बोर्ड 12 वीं पंजीकरण अंतिम तिथि 2021-2023 05-12- 2021 को घोषित किया गया है।

अंत में हम, हमारे इस लेख में आपको विस्तार से बताएंगे Bihar Board Inter Registration 2023, Bihar Board 12th Registration Last Date 2021-2023, Bihar Board 11th Admission Last Date 2021, Inter Registration 2021-2023, इंटर का रजिस्ट्रेशन 2021? पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन कर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकें।

Bihar Board Inter Registration 2023 – Highlights

Bihar Board Inter Registration 2023

Name of the Board Bihar School Examination Board, Patna
Name of the Post Bihar Board Inter Registration 2023
Application Starting From 02.11.2021
Registration Last Date:- 30.01.2022
Streams Arts, Commerce and Science, etc.
Admission Through OFSS
Applying Method Online and Offline
Helpline Number:- 0612 2230039
0612 2235161
Download the Ad., No – PR 199/2021 Click Here

Helpline Number-

  • 0612 2230039
  • 0612 2235161

BSEB 12th Registration 2023- BSEB 12th/Intermediate Registration 

हम, बिहार के अपने उन सभी विद्यार्थियों के  लिए बहुत बड़ी खबर लेकर आये है जो कि, कक्षा 11वीं में दाखिला लेने के लिए इंतजार कर रहे थे। हम, उन्हें बता दें कि, बिहार विघालय परीक्षा समिति द्धारा आधिकारीक तौर पर Arts, Commerce and Science के पाठ्यक्रमो में दाखिले के लिए आधिकारीक तौर पर 02,11,2021 से लेकर 08,11,2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी व विस्तृत जानकारी आप http://inter23.biharboardonline.com/ से प्राप्त कर सकते है और अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते  है।

( खुशखबरी ) 30.01.2022 तक जमा होंगे आवेदन शुल्क – Bihar Board 11th Registration 2021-23

हम, अपने सभी छात्र एवं छात्राओं को बताना चाहते है कि, 11वीं कक्षा के हमारे सभी छात्र एवं छात्राएं जो कि, Arts, Commerce and Science के विद्यार्थी है उन्हें 12th कक्षा मे दाखिले हेतु 10.01.2022 तक आवेदन शुल्क जमा करना था,लेकिन बड़े पैमाने पर हमारे छात्र अपनी आवेदन फीस जमा नहीं कर पाए, जिसके कारण छात्रों में चिंता का माहौल था, दूसरी तरफ हमारे जो छात्र ऑनलाइन लिस्ट हुए लेकिन उनकी आवेदन फीस यानी चालान नहीं भरा गया, उनके लिए भी चिंता का विषय था। लेकिन बिहार परीक्षा बोर्ड समिति, पटना द्वारा सूचीकरण और अन्य सभी शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 30.01.2022 तक बढ़ा दिया गया है।

 

Bihar Board Inter Registration 2023 – Important Dates

Application Starting From 02.11.2021
Bihar board 12th registration last date 2021-2023 30.01.2022

Inter registration 2021-2023- Important Documents Details

  • Image Size –  35mm x 30 mm ( 40 to 100 kb in jpg/jpeg format)
  • Head Size / Face Size – 25mm x 20 mm
  • Background – Plain White or Light Green
  • Scanned Signature – 3.5 cm width x 1 cm Height ( 5 to 20 Kb in jpg / jpeg format) etc.

Bihar Board Inter Registration 2023 Application Fee

नियमति कोटी के छात्र / छात्राओँ के लिए कुल शुल्क 485/-
स्वतंत्र कोटी के छात्र / छात्राओं के लिए कुल शुल्क 885/-
अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण नियमित कोटि के छात्र/छात्रा के लिए कुल शुल्क 685/-
अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा के लिए कुल शुल्क 1085/-

सूचीकरण/अनुमति हेतु निर्धारित शुल्क का विवरण

BSEB 12th/Intermediate Registration

Bihar Board Inter Registration 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

हमारे सभी इच्छुक विद्यार्थी आसानी से Bihar Board Inter Registration 2023 के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  1. Bihar Board Inter Registration 2023 में दाखिला लेने के लिए जारी आवेदन फॉर्म को समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है जिसे विघालय के प्रधान वहां से डाउनलोड करके छात्र / छात्राओ में वितरित करेंगे,
  2. इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा,
  3. मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यान से इसके साथ अटैच करना होगा,
  4. अब आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को अपने शिक्षण संस्थान में जमा करवाना होगा जहां पर आपके इस आवेदन फॉर्म के आधार पर ही आपका ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा आदि।

उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से विघालय के माध्यम से ही ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

inter registration 2021-2023 – How to Apply Online?

हमारे सभी Collage आसानी से inter registration 2021-2023 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • inter registration 2021-2023 में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा,
  • अब आपको सबस पहले पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • यहां पर आपको Bihar Board Inter Registration 2023 – आवेदन फॉर्म का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको पूरे आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा,
  • जिन – जिन दस्तावेजो, तस्वीरों व हस्ताक्षरों की मांग की जायेगी उन्हें स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा,
  • अब सभी विद्यार्थियो को अपनी कोटी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी और
  • अन्त में, पोर्टल से लॉगआउट करना होगा आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करके हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से Bihar Board Inter Registration 2023 में ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे और इसका लाभ प्राप्त कर पायेंगे।

Bihar Board Inter Registration Online Full Video

https://youtu.be/P0fQRzHraAw

निष्कर्ष/Conclusion

इस लेख में हमने कक्षा 11वीं के सभी छात्रों को Bihar Board 11th Registration 2021-23 के सम्पूर्ण आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई है ताकि आप हर हाल में अपना आवेदन शुल्क अदा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकें और यह हमारा इस लेख का मूल लक्ष्य है|

अन्त, हम उम्मीद करते है कि, हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसके लिए आप ना केवल हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेंगे, शेयर करेंगें बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें, कमेंट करके बतायेंगें ताकि हम, इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लि लाते रहें।

Bihar Board 11th Registration 2023  – Important Links

  • intermediate Registration Form for Arts
    Download

  • intermediate Registration Form for Science
    Download

  • intermediate Registration Form for Commerce
    Download

  • intermediate Registration Form for Vocational
     Download

Full Notification Click Here
Login Click Here
inter ka registration kab hoga 2021? 02.11.2021
Bihar board 11th admission last date 2021? 10.1.2022
Official WebsiteBihar Board Inter Registration 2023: बिहार बोर्ड के Students को इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का मिला एक बार फिर से मौका | BSEB 12th/Intermediate Registration 2023 Check Now Click Here

FAQ’s – Bihar Board Inter Registration 2023

Q 1. बिहार बोर्ड इंटर 2021-2023 का रजिस्ट्रेशन कब होगा ?

Ans:- बिहार बोर्ड इंटर 2021-2023- 02 November 2021

Q 2. Bihar Board Inter Regsitration 2023 का लास्ट डेट क्या है?

Ans:- Bihar Board Inter Regsitration 2023 का लास्ट डेट- 10 Jaunary 2022 है |

Q 3. बिहार बोर्ड इंटर 2023 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Ans:-  बिहार बोर्ड इंटर 2023 का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी विद्यार्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहां लॉगिन करके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भर सकते है|

Q 4. बिहार बोर्ड इंटर 2023 का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Ans:-बिहार बोर्ड 12वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए आप स्कूल/कॉलेज में जाकर आवेदन फॉर्म सही ढंग से भरें और इसके लिए पूछे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर स्कूल में फॉर्म जमा करें।