Bihar BSEB Inter Admission 2022 |बिहार बोर्ड इंटर नामांकन शुरू ! Session 2022- 24, Bseb 11th Admission Start

Bihar BSEB Inter Admission 2022 – बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) Arts, Commerce and Science में इंटरमीडिएट प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। जो छात्र इंटरमीडिएट में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी चाहिए।

Bihar OFSS Intermediate Admission 2022 Apply starting from 22.06.2022. अब सत्र 2022 इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन लेने के ऑनलाइन आवेदन सुरु, इच्छुक आवेदक अपना पूरा डाक्यूमेंट्स को रेडी रखें। इंटर में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? Marksheet of Matric, Email ID, Mobile Number, Passport Size Photo, Identity Proof (Aadhar Card & other proof) इन सब की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेगे…..

Bihar Board Intermediate Admission 2022OFSS Bihar 11th Admission 2022

Bihar BSEB Inter Admission 2022

Bihar BSEB Inter Admission 2022: Notification, Apply Online

ArticleBihar BSEB Inter Admission 2022
CategoryAdmission
AuthorityBihar School Examination Board (BSEB)
Admission in Class11th Class (Inter)
Session2022-2024
Start Application Form21.06.2022
Mode of ApplicationOnline Mode
Official Websiteofssbihar.in

बिहार 11th एडमिशन 2022 कब होगा ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं। मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने के कुछ ही देर बाद इंटर के एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है। लेकिन, हर साल की तरह इस साल भी इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने में कुछ समय लगा है।

लेकिन कोई भी छात्र या छात्राएं जो बिहार बोर्ड से कक्षा 11 में नामांकन के लिए आवेदन करने जा रही हैं। इन सभी का नामांकन सफल होगा, क्योंकि इस साल इंटर में बिहार बोर्ड से 17.5 लाख से अधिक सीटें ली जाएंगी।

और इसके लिए बिहार बोर्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट, दूसरी मेरिट लिस्ट और तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. यदि वे सभी छात्र जिनका नाम इनमें से किसी भी मेरिट सूची में नहीं आता है। जो लोग नामांकन करने में सक्षम नहीं हैं, बिहार बोर्ड उन्हें स्पॉट नामांकन के लिए एक मौका देता है।

Bihar Board 11th Admission Date 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अंतत: इंटरमीडिएट प्रवेश सत्र 2022-24 के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। वे सभी छात्र जिन्होंने 10 वीं / मैट्रिक उत्तीर्ण किया है, वे इंटर प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी चाहिए। इंटर प्रवेश के लिए 22 जून 2022 से ऑनलाइन प्रवेश शुरू होगा।

BSEB Inter Admission Online Form 2022

जैसे ही आप ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं। उसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आपके द्वारा भरे गए विषय और कॉलेज में उपस्थित होने वाली सीटों पर आपके अंक प्राप्त करने पर गौर करती है। कॉलेज मौजूद सीटों के हिसाब से कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। यदि आपके पास उस कट-ऑफ सूची के तहत अंक हैं। तो आप सफलतापूर्वक आपके द्वारा चुने गए कॉलेजों के विकल्पों में नामांकित हैं।

Educational Qualification

  • 10th/ Matric Passed from any recognized Board.

Application Fee

  • For All (Application Fee) – Rs.350/-
  • Application fee should be paid by online or e challan.

Document Required For OFSS Bihar 11th Admission 2022

  • Marksheet of Matric
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Identity Proof (Aadhar Card & other proof)

Important Date

Apply Start Date22.06.2022
Apply Last Date05.07.2022 (Date Extended)

How to apply for BSEB OFSS Intermediate Admission 2022-  बिहार बोर्ड 11वीं इंटर प्रवेश 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

🔥 इसके लिए छात्रों को सबसे पहले OFSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

🔥 इसके बाद इंटर एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें।

🔥 फिर वहां पूछी गई सभी जानकारी को ठीक से भरकर स्कूल/कॉलेज का चयन करना होगा।

🔥 उसके बाद जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

🔥 अंत में अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।

🔥 जैसे ही आवेदन सफल हो, उसका प्रिंट आउट ले लें।

online apply

Important Links

Apply OnlineBihar BSEB Inter Admission 2022 |बिहार बोर्ड इंटर नामांकन शुरू ! Session 2022- 24, Bseb 11th Admission StartClick Here 
Download Common ProspectusBihar BSEB Inter Admission 2022 |बिहार बोर्ड इंटर नामांकन शुरू ! Session 2022- 24, Bseb 11th Admission StartClick Here
Download NotificationBihar BSEB Inter Admission 2022 |बिहार बोर्ड इंटर नामांकन शुरू ! Session 2022- 24, Bseb 11th Admission StartClick Here
View College InformationBihar BSEB Inter Admission 2022 |बिहार बोर्ड इंटर नामांकन शुरू ! Session 2022- 24, Bseb 11th Admission StartClick Here
Official WebsiteBihar BSEB Inter Admission 2022 |बिहार बोर्ड इंटर नामांकन शुरू ! Session 2022- 24, Bseb 11th Admission StartClick Here
Join Telegram GroupBihar BSEB Inter Admission 2022 |बिहार बोर्ड इंटर नामांकन शुरू ! Session 2022- 24, Bseb 11th Admission StartClick Here

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु निर्देश 

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते है |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते है | अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूचि के अनुसार करें |
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपको चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी | विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपको प्राथमिकता सूचि आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कॉलेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा।  उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सूचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जियेगी |
  • इस आवेदन हेतु आपको शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमों से दिया जा सकता है –
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते है एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते है |
    • Online Payment through Debit Card
    • Online Payment through Credit Card
    • Online Payment through Online Banking
    • Offline Payment through Bank Challan
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल  होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएँ मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर भेजी जाएँगी |
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अतः फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
  • आवेदन के लिए आप अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखे |
  • आपको फॉर्म को भरने के बाद Preview पेज में देख ले | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर ले की भरी हुई साड़ी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
  • यह ध्यान रखे की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा अतः यह आवश्यक है की आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |

Who Can Apply for Inter Admission ?-इंटर प्रवेश के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

बिहार बोर्ड परीक्षा बोर्ड (BSEB), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE) या किसी अन्य राष्ट्रीय / राज्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।

निष्कर्ष – Bihar Board Inter Admission 2022

मेरे प्यारे दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस आर्टिकल से मिलने वाली सभी जानकारी को अपने दोस्तों तथा रिस्तेदारो के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

FAQ’s Bihar BSEB Inter Admission 2022

Q 1. What is the Official Website to apply online for BSEB Intermediate Admission ?

Students can apply online for Intermediate Admission on official website – ofssbihar.in

Q 2. बिहार बोर्ड इंटर का एडमिशन 2022 कब से चालू होगा ?

BSEB Board 11th Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2022 से शुरू होगा |

Q 3. How to Apply to take admission in Bihar Board Inter Admission 2022 ?

Students can either apply online on official website or Go to the Highschool for the Admission.