Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online || बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022:- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आज हम बात करने वाले हैं Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online के बारे में दोस्तों हम आपको बता दें कि यदि आपने भी इस वर्ष UPSC या BPSC की परीक्षा पास की है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है, आपको मिलेंगे 50 हजार रुपये Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Online Apply करने पर|

दरअसल, बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत BPSC की परीक्षा में पास होने वाले मेधावी छात्रो को 50 हजार रुपये की एकमुश्त राशी दी जाती है.

इस बार भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है…

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 – Overview

Name of the SchemeBihar Civil Seva Protsahan Yojana 
StateBihar
Name of the Article`Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022
Type of ArticleSarkari Yojana
Who Can Apply?Only Bihar’s Civil Services ( Preliminary Exam  ), 2022 Qualified Applicants Can Apply.
Mode of Application?Online
ChargesNil
Benefit?1 Lakh Financial Assistance
Official WebsiteClick Here
Help Line Number0612 22 15 406

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022

इस लेख में आप बिहार के अन्य पिछड़े वर्गों के सभी युवाओं का स्वागत करना चाहते हैं और आपको बिहार नागरिक सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं।

आपको बता दें कि, Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 के तहत आवेदन के लिए आप सभी युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी चरण-दर-चरण जानकारी हम आपको इस लेख में प्रदान करेंगे, ताकि आप सभी को बड़ी मात्रा में आवेदन करके इस योजना का लाभ मिल सके।

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 – 1 लाख रुपयो की मिलेगी एकमुश्त सहायता?

आइए अब हम आपको इस योजना के फायदों के बारे में बताने के लिए कुछ बिंदुओं के साथ आपकी मदद करते हैं जो इस प्रकार हैं:

  • Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022  के तहत सभी  सिविल सेवा परीक्षा ( प्रारम्भिक ), 2022  करने वाले  अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारो को एकमुश्त 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना की मदद से सामाजिक व आर्थिक रुप से कमजोर इस वर्ग के युवाओं को तैयारी हेतु सहायता प्राप्त होगी,त
  • योजना के तहत हमारे सभी युवाओं को  परीक्षा की तैयारी हेतु बेहतर संसाधन प्राप्त होगे जिससे वे अपनी तैयारी को मजबूती प्रदान कर पायेगे और
  • पहले ही प्रयास मे,  सिविल सेवा  को उत्तीर्ण करके अफने – अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पायेगे आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस योजना मे, जल्द से जल्द  आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Document For EBC, SC & ST Civil Seva Protsahan Yojana

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिविल सेवा परीक्षा डॉक्यूमेंट

Required Eligibility For mukhyamantri civil seva protsahan yojana bihar?

आप सभी परीक्षार्थी, विद्यार्थी के युवा जो कि, इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन करना चाहते है आसानी से कुछ योग्यताओं की पूर्ति करके आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • mukhyamantri civil seva protsahan yojana bihar  मे, आवेदन हेतु सभी आवेदक युवा अनिवार्य तौर पर  बिहार राज्य के मूल निवासी  होने चाहिए,
  • आवेदनकर्ता  बिहार सरकार द्धारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग कोटी  का होना चाहिए,
  • आवेदक युवा  सिविल सेवा परीक्षा ( प्रारम्भिक ), 2022  में उत्तीर्ण होना चाहिए,
  • Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022  में एक युवा केवल एक बार ही आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है और
  • आवेदक के परिवार को कई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नही होना चाहिए आदि।

अन्त, उपरोक्त सभी योग्यताओ की पूर्ति करके आप इस  योजना मे आवेदन कर सकते है औऱ इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिएआवेदन कैसे करे?

बिहार राज्य के हमारे सभी युवा और छात्र जो इस कल्याणकारी योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है:-

Step 1 – Register Your Self👇👇

  • Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के Home Page पर जाना  होगा,
  • Home Page पर आने के बाद आपको Click Here For New Registration का option मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा,
  • click करने के बाद आपके सामने इसका  registration form  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और
  • अन्त मे, आपको  submit   के option पर click करना होगा एवं  इसका login id and password प्राप्त कर लेना होगा आदि।

Step 2 – Login and Apply Online👇👇

  • आवेदको व उम्मीदवारो द्धारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन  करने के बाद आपको  Login  के option पर click करको पोर्टल मे, Login करना होगा,
  • Portal  मे Login  करने के बाद आपके सामने इसका  Application form   खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  submit    के option पर् किलक करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त इस प्रकार आप सभी आसानी से इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है और अपना सतत विकास सुनिश्चित कर सकते है।

Important Link (महत्वपूर्ण लिंक्स)

RegistrationBihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online || बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Click Here
User ID and Password to LoginBihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online || बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनClick Here
Official NotificationBihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online || बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनClick Here
Join Our Telegram GroupBihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online || बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनClick Here
Official WebsiteBihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Apply Online || बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनClick Here

FAQ’s – Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022

Q 1. Who started the Civil Seva Protsahan Yojana?

Ans:- The Civil Seva Protsahan Yojana was started by Bihar Chief Minister Nitish Kumar.

Q 2. Which categories of women are getting benefits under Civil Seva Protsahan Yojana?

Ans:- Under Civil Seva Protsahan Yojana, a general category and UPSC, BPSC passed women are getting benefits.

Q 3. What is Bihar Chief Minister Extremely Backward Class Civil Services Promotion Scheme?

Ans:-  Bihar Chief Minister Extremely Backward Classes Civil Service Promotion Scheme (Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022) has been started by the central government in the state of Bihar. This scheme is for the development of scheduled castes and tribes. Like the central government, the government of Bihar state has started a scheme for scheduled castes and tribes. Its main goal is to provide financial assistance to both the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes.

Q 4. How to apply online for Civil Services Promotion Scheme?

Ans:- For online application (Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Civil Seva Protsahan Yojana Bihar in Hindi 2022 Application Form Process), first of all, the official website of the SC and ST Welfare Department of Bihar Government is https://state.bihar.gov.in/scstwelfare/, You have to go to CitizenHome.html. On this website, you have to click on Click Here To Apply Civilseva Protsahan Yojana at the bottom. After which the new website https://fts.bih.nic.in/SCSTscholarship/Default.html will open. In this new website that will open, you will get the option of New Registration, you will have to click on it, its…