Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bahali Lakhisarai 2022:- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग आज हम बात करने वाले हैं बिहार कृषि विभाग सचिव (लखीसराय) बहाली 2022 के बारे में दोस्तों बिहार कृषि विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है |जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई जाएगी कि कैसे इसके लिए आपको अप्लाई करना है इसकी अंतिम तिथि क्या है किस प्रकार सिलेक्शन किया जाएगा| इन सभी के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराएंगे इसलिए साथियों को पूरा जरूर पढ़ें|
ये भर्ती सचिव के पदों के लिए निकाली गयी है, ये भर्ती कृषि सचिव के पद पर निकाली गयी है दोस्तों हम आपको बता देगी यह जो वैकेंसी सिर्फ और सिर्फ लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के लिए निकाली गयी है | दोस्तों अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना होगा इसमें इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी गई है|
Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bahali Lakhisarai 2022 Post details
Post name
Number of post
सचिव
12
Bihar Sachiv Vacancy 2022
bihar krishi vibhag sachiv bahali Lakhisarai 2022- दोस्तों यदि आप ग्रेजुएट है और आप बेरोजगार हैं और आप चाहते हैं बिहार कृषि विभाग में सचिव के तौर पर अपना करियर बनाना तो इस के लिए कुछ बहाली निकाली गई है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें
Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bahali Lakhisarai 2022 Important dates
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :- 15/03/2022
काउंसिलिंग की तिथि :- 04/04/2022 से 06/04/2022
औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन :- 08/04/2022
दावा आपत्ति की तिथि :- 11/04/2022 से 12/04/2022
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन :- 18/04/2022
bihar krishi vibhag sachiv bahali 2022 का शैक्षणिक योग्यता
बिहार कृषि विभाग सचिव बहाली 2022 में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को BA,BSc,BCom Graduationपास होना चाहिए|
हमारे जिन उम्मीदवारो ने, B.Com किया होगा उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जायेगी और
उपयुक्त शैक्षणिक योगिता उपलब्ध ना होने पर I.A और I.Com वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा|
सबसे पहले आपको इसकेऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा|
फिर उसके बाद आपको इस भर्ती विज्ञापन के पेज नंबर 4 पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा
जिससे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंट आउट प्राप्त करना होगा|
उसके बाद आपको एक इस आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को इस आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा|
और लास्टमें आपको अपने इस फॉर्म को कार्यालय सहायत निदेशक ( शष्य ) भूमि संरक्षण – सह – पी – आई- ए WDC PMSKY 2.0 भोजपुर के पते पर भेज देना होगा आदि।
आवेदन भेजने का पता :-आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय सहायक निदेशक , भूमि संरक्षण, लखीसराय -सह -पी0 आई0 ए0 WDC PMKSY – 2.0 द्वितीय तल , कृषि भवन , लखीसराय के कार्यालय अवधि में जा कर सकते है या निबंधित डाक से भेज सकते है |