Bihar Labour Card New List 2022 Check- बिहार लेबर कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ से करे चेक?

Bihar Labour Card New List 2022 Check :- बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी श्रमिक लाभार्थियों के लिए जारी की गई है, अगर आपने अपना बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए अच्छी खबर है कि आधिकारिक वेबसाइट पर सभी श्रमिकों के लिए bihar labor card new list जारी कर दी गई है।

bihar labor card new list  राज्य सरकार द्वारा उन लोगों के लिए जारी की गई है जिन्होंने इस बार श्रमिक कार्ड योजना के तहत श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन पंजीकृत किया था, यदि आपने अपने लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया था, तो आप सूची में अपना नाम देख सकते हैं और यदि आपका नाम उस सूची में है, तो आपको बिहार सरकार द्वारा हर साल 5,500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और बहुत सारे बहुत। अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे।

Bihar Labour Card New List 2022 Check

Bihar Labour Card New List 2022 Check- बिहार लेबर कार्ड नई लिस्ट चेक?

Name of serviceBihar Labour Card New List 2022
Post Date16.04.2022
Apply Processऑनलाइन
Beneficiaryबिहार के सभी श्रमिक मजदूर
Benefitsसभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना

Bihar Labour Card List 2022

बिहार भवन निर्माण एवं कल्याण बोर्ड द्वारा Bihar Labour Card List 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है! इन सूचियों में उन सभी लोगों के नाम शामिल होंगे जिन्होंने इस बार श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया था और यदि वे सभी पात्रता के अनुसार पात्र हैं, तो उनका नाम श्रम कार्ड योजना के तहत इस सूची में शामिल किया जाएगा। बिहार में अब तक 26 लाख से ज्यादा लोग श्रमिक कार्ड बना चुके हैं|

How to Check Bihar Labour Card List 2022 in Hindi

Bihar Labour Card List 2022 चेक करने के लिए और उसे डाऊनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करे:

  • इस लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको उप्पर दिए गए लिंक पर Click करके Official Website पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी जैसे Area /क्षेत्र वाले सेक्शन मे अगर आप शहरी है तो Urban Select करे अगर ग्रामीण है तो rural।
  • अगर आप शहरी है तो फिर अपना District, Municipal Corporation और Ward No. Select करके Search पर Click करे।
  • लेकिन अगर आप ग्रामीण है तो District, Block और Panchayat Select करके Search पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Bihar Labour Card List खुल कर आ जायेगा।
  • आप चाहे तो उस List को डाउनलोड भी कर सकते है।
  • लिस्ट खुलने के बाद आप उसम अपने नाम ढूंढे अगर आपका नाम लिस्ट मे होगा तो इस योजना के तहत लाभ ले सकते है।

Important Link

Bihar Labour Card List checkClick Here
Join Telegram GroupBihar Labour Card New List 2022 Check- बिहार लेबर कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ से करे चेक?Click Here
Bihar Official WebsiteClick Here
Official WebsiteBihar Labour Card New List 2022 Check- बिहार लेबर कार्ड नई लिस्ट जारी यहाँ से करे चेक?Click Here

FAQ:- Bihar Labour Card New List 2022

Q1. किसको  मिलता है लेबर कार्ड?

Ans:- अगर आप किसी भी प्रकार के श्रमिक का काम करते है जैसे इलेक्ट्रीशियन, राज मिस्त्री, बढ़ई प्लंबर,टाइल्स मिस्त्री आदि तो आपको लेबर कार्ड जरुर मिलेगा।

Q2. बिहार लेबर कार्ड बनवाने में कितना खर्च लगता है?

Ans:- लेबर कार्ड बनवाने में 50 रूपये तक खर्च करने पर सकते हैं।

Q3. बिहार लेबर कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Ans:- Bihar Building and Construction Workers Welfare Boardकी वेवसाइट पर जाकर नई लिस्ट चेक कर सकते है।