Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी – Very Useful

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 | Bihar Labour Card Registration Online 2022 @bocw.bihar.gov.in

Bihar Labour Card Online Apply 2022

Bihar Labour Card Online Apply 2022:- नमस्कार दोस्तों क्या आप भी बिहार से हैं और आप एक मजदूर हैं और आप भी अपना लेबर कार्ड बनाना चाहते हैं, अगर आपका जवाब हां है तो हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और क्या करेंगे आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करते हैं।

बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक सक्रिय हो गया है, जल्द ही लेबर कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से लिया जाएगा बिहार राज्य में अब तक लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन लिया जाता था लेकिन अब लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिहार सरकार की ओर से शुरू किया गया है।

Bihar Labour Card Online Apply

Bihar Labour Card Online Apply 2022 :- Overview

विभाग का नामLabour and Construction Department,Govt of Bihar
आर्टिकल का नामBihar Labour Card Online 2022
ऑनलाइन आवेदन करने का मोडOnline
आवेदन शुल्कNil
ऑफिशल वेबसाइटbocw.bihar.gov.in

बिहार लेबर कार्ड क्या है?

Bihar Labour Card Online Apply 2022:– लेबर कार्ड एक खास प्रकार का कार्ड होता है जिसे राज्य सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है यह केवल उन लोगों को ही दिया जाता है जो निर्माण कामगार मजदूर होते हैं लेबर कार्ड के माध्यम से एक अलग पहचान मिलता है लेबर कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है ?

यदि बिहार राज्य का कोई भी नागरिक अपना श्रमिक कार्ड बनवाना चाहता है तो आप लोगों को बता दें कि जैसे ही श्रमिक कार्ड बनाने का लिंक सक्रिय होगा आपको तुरंत इस वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा, यदि आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं अपने लेबर कार्ड के लिए, तो आप इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

 अंत:- आप चाहें तो हमारे दिए गए लिंक के माध्यम से bocw.bihar.gov.in लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन लेबर कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद।

बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है ?

Benifits Of Bihar Labour Card-बिहार लेबर कार्ड के लाभ

आपको बता दें कि बिहार श्रम एवं निर्माण विभाग बिहार के सभी लेबर कार्ड धारकों को प्रति वर्ष 5,500 रुपये की अलग पहचान प्रदान करता है और उनकी शिक्षा के लिए कुल 60,000 रुपये, लेबर कार्ड एक विशेष प्रकार का कार्ड है जो राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। सरकारी योजनाओं का लाभ सरकार लेबर कार्ड के माध्यम से देती है।

➡बिहार लेबर कार्ड के और भी कई फायदे हैं जो आपको नीचे दी गई सूची के माध्यम से दिए गए हैं।⤵⤵⤵

  • मातृत्व लाभ :- इसके अनुसार, एक वर्ष की सदस्यता पूरी होने पर, निबंध राज्य सरकार द्वारा श्रमिक के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के बराबर है, जो कि सभी के लिए पहले दो पूर्ण पहले दो पर एक महिला निर्माण श्रमिक को प्रसव की तारीख पर निर्धारित किया गया है।
  • शिक्षा के लिए विधि सहायता:-  न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंध निर्माण मजदूर के पुत्र तथा पुत्री को सरकारी आईटीआई तथा समकक्ष के लिए एकमुश्त ₹5000 ITI/ IIT M तथा इसके जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों में ट्यूशन फी।
  •  विवाह के लिए वित्तीय सहायता:- 50,000 निबंधित पुरुष तथा महिला के लिए अनिवार्य रूप से रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों और तथा महिला सदस्यों को या विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त हैं लेकिन महिला दूसरी शादी करने पर इस योजना का हकदार नहीं है।
  •  साइकिल क्रय योजना:- न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साइकिल करें के उपरांत अधिकतम रुपए 3500 साईकिल क्रय का रसिद उपलब्ध करने पर।
  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौन सा उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षणसंबंधित ट्रेड  का औजार।
  •  पेंशन:–  न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रुपए का प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा बशर्ते सामाजिक सूखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ मिला हो।
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार |लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा।

Bihar Labour Card Online Apply Important Document

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  •  बैंक पासबुक का फोटो कॉपी
  • दो रंगीन फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • पुराना निबंधन परिचय पत्र जो कि सभी पृष्ठों को अपलोड करना है|

Note:- 90 दिनों के काम का प्रमाण पत्र या स्व-घोषणा पर काम की प्रकृति सहित उपरोक्त सभी दस्तावेजों को पूरा करके, आप आवेदन कर सकते हैं और अपना बिहार श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Labour Card Offline Apply Step by Step

➡अगर आप भी ऑनलाइन लेबर कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आपका लेबर कार्ड अप्लाई कर सकते  है जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको इस तरह से समझाया गया है नीचे।

  • Bihar Labour Card 2022 में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी लेबर को Download offline Labour Card Form करना होगा।
  •  इसे Download करने के लिए आप Form Download पर क्लिक कर सकते हैं।
  •   क्लिक करने के पश्चात अब आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जो कि दो पेज का होगा जो इस प्रकार से आपको देखने को मिल जाएगा।

बिहार लेबर कार्ड क्या है?

  • अब आप लोगों को इस Application Form को Download करना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त करने के बाद आपको इस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ संलग्न करना होगा।
  • आपको अपने सभी दस्तावेज और आवेदन पत्र संबंधित विभागीय कार्यालय में जमा करना होगा और रसीद प्राप्त करनी होगी।

Inter:- Thus the labour of Bihar can easily apply online for their own labour card thank you.

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply OnlineClick Here 
NotificationClick Here
Official SiteClick Here

निष्कर्ष – Bihar Labour Card Online Apply 2022

दोस्तों ये थी आज के Bihar Labour Card Online Apply  के बारे में पूरी जानकारी, इस पोस्ट में हमने आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है| ताकि इस लेख में आपके  Bihar Labour Card Online Apply से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए जा सकें|

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी दोस्तों अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो या फिर आपके मन में किसी भी प्रकार से Bihar Labour Card Online Apply  संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें Comment boमैं कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे…

दोस्तों साथ ही साथ  इस आर्टिकल से मिलने वाली सारी जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें | ताकि उन लोगो सभी लोगों को भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Bihar Labour Card Online Apply  पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

FAQ:- Bihar Labour Card Online Apply 2022

बिहार लेबर कार्ड क्या है?

लेबर कार्ड एक खास प्रकार का कार्ड होता है जिसे राज्य सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है यह केवल उन लोगों को ही दिया जाता है जो निर्माण

Bihar Labour Card Download Offline Form ?

बिहार लेबर कार्ड ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए Download form पर क्लिक करें|

What is the Official Website to Make Bihar Labour Card ?

People of Bihar can make Labour Card either online from CSC Center or Offline by filling out the application form and submit to the Panchayat Rojgar Sevak.

How to Download Bihar Labour Card Online?

For downloading the Labour Card, you can visit on the official website – bocw.bihar.gov.in

Eligibility Criteria for Bihar Labor Card ?

आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति का श्रमिक कार्ड बनेगा। आवेदक कम से कम कहीं पर 90 दिन तक श्रमिक के रूप में कार्य किया होना चाहिए! तभी वह बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है ?

राज्य के श्रमिक वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा बिहार लेबर कार्ड बनवाया जाता है बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि किस श्रमिक को किस प्रकार का काम आता है। जिसके माध्यम से श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा सके। बिहार लेबर कार्ड एक तरह का श्रमिकों की पहचान की जाती है|