Bihar Labour Card 2022 Online Apply, Application Status – बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं?

Bihar Labour Card 2022 Online Apply बिहार सरकार बिहार के श्रमिकों को कुछ लाभ देने के लिए बिहार के लोगों के लिए एक श्रमिक कार्ड जारी करती है। अगर आप बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, बिहार लेबर कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें, यह जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए। bihar labor card registration

अगर आप बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें यह आर्टिकल इस आर्टिकल के साथ-साथ इस आर्टिकल में बिहार लेबर कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारियां हैं जैसे- बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, बिहार लेबर कार्ड का क्या फायदा है, लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें आदि | के बारे में  सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है इसलिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें|

Bihar Labour Card 2022

Latest Update –  Bihar Labour Card 2022 Online Apply started now. Candidates can download application form link below in the Important Link section. सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से जरूर पढ़े|

Bihar Labour Card 2022 Online Apply, Application Status – बिहार लेबर कार्ड

ArticleBihar Labour Card 2022
CategoryBihar Govt Scheme
AuthorityBihar Building & Other Construction
Workers Welfare Board (BOCW)
BeneficiaryLabour of Bihar
ObjectiveTo Provide Benefits of Govt
Application FeeRs.50/-
Labour Card Validity5 Years
Apply ModeOnline / Offline
Official Websitebocw.bihar.gov.in

बिहार लेबर कार्ड क्या है?/What is Bihar Labor Card?

बिहार के नागरिकों की भलाई के लिए बिहार सरकार के द्वारा कई योजनाएं लाई जाती हैं, ताकि बिहार के प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित हों। उन्हीं आगे जब तक में से एक है बिहार लेबर कार्ड योजना है, यह कार्ड बिहार के कामगारों के लिए बनाया गया है ताकि उन कामगारों को सरकार से लाभ मिल सके। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा राज्य के कार्यकर्ताओं को श्रमिक कार्ड दिया जाता है।

➡ राज्य के सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड दिए जाते हैं ताकि राज्य में काम करने वाले श्रमिकों का विवरण सरकार के पास उपलब्ध हो और राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर सके कि श्रमिकों के लिए किस तरह की योजनाएँ शुरू की जानी हैं और उनकी पात्रता उन योजनाओं |

बिहार लेबर कार्ड के उद्देश्य

  • बिहार श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश्य है की बिहार के श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना
  • इससे बिहार सरकार के पास श्रमिको का ब्यौरा होता है जिसकी मदद से सरकार द्वारा बिहार श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है
  • यह कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा श्रमिको को रोजगार प्रदान करने में सहायता मिलता है
  • इस कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है विभिन्न कामों में

Bihar Labour Card के लाभ

➡ बिहार लेबर कार्ड के बहुत से लाभ है जो इस प्रकार से नीचे दिए गए है –

  • बिहार सरकार सभी बिहार के श्रमिकों को लेबर कार्ड प्रदान करती हैं|
  • बिहार शार्मिक कार्ड नंबर के माध्यम से श्रमिक विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे एवं योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे
  • अगर राज्य के श्रमिक द्वारा बिहार लेबर कार्ड बनवाया जाता है तो वह सरकार को अपने कौशल (Skill) की जानकारी भी प्रदान करेगा। जिससे कि श्रमिक को रोजगार प्राप्त हो सकेगा
  • बिहार श्रमिक कार्ड का मदद से बिहार के श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा

Eligibility Criteria for Bihar Labour Card 2022

👉बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए निम्लिखित पात्रता होना जरुरी है जैसा कि नीचे दिया गया है:-

  • बिहार के श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • उम्मीदवार कोबिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है|
  • ऐसे श्रमिक जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो वह यह कार्ड बनवाने के पात्र हैं |

The beneficiary of the Bihar Labour Card

👉बिहार लेबर कार्ड के लाभार्थी का लिस्ट नीचे दिया गया है –

  • मोची
  • इलेक्ट्रिशियन
  • सीमेंट पत्थर ढोने का काम करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाजों की गड़ाई और स्थापना करने वाले
  • पुताई करने वाले
  • प्लंबर ईट भट्टे पर इट का निर्माण करने वाले
  • भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • हथोड़ा चलाने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • बांध प्रबंधक
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कुआं खोदने वाले
  • लेखाकार का काम करने वाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • छप्पर छाने वाले

Documents Required for Labour Card

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • राशन कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • श्रमिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Bihar Labour Card Online Registration

अगर आप बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से बनवाना चाहते है तो आप CSC Senter से भी Bihar Labour Card बनवा सकता है या फिर आप अगर आपके पास CSC ID है तो भी आप खुद से लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन अगर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते है तो आपका लेबर कार्ड बनने में बहुत समय लग सकता है इसलिए आप नीचे दिए गए ऑफलाइन तरीके को भी फॉलो कर सकते है |

Process of Bihar Labour Card Apply

बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता, उम्र का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ESIC स्कूल प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र / चिकित्सा पदा0 द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, जो सरकारी सेवे सहायक सर्जन के नीचे स्तर का न हों), नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र, दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ नियोजक द्वारा कार्य का प्रमाण नहीं देने की स्तिथि में 90 दिनों का कार्य करने के सम्बन्ध में स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा |

➡ आवेदन फॉर्म को भरने के बाद और ऊपर दिए गए दस्तावेज लगाने के बाद, आप आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के पंचायत रोजगार सेवक / श्रम प्रवर्तन पदाधकारी के पास जाकर जमा कर सकते है |bihar labor card registration

How to Check Application Status of Bihar Labour Card

➡ अगर आप ऑनलाइन माध्यम से Bihar Labour Card Application Status Cheque करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स बाय स्टेप को फॉलो कर सकते है –

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसके अधिकारी वेबसाइट– bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा|
  • फिर उसके बाद“View Registration Status” पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद अब आप अपना Mobile Number and Aadhar Card Number दर्ज करें|
  • फिर उसके बाद लेबर कार्ड की आवेदन स्थिति प्रदर्शित की जाएगी|

 Bihar Labour Card कैसे डाउनलोड करें?

➡ अगर आप ऑनलाइन माध्यम से bihar labor card download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स बाय स्टेप को भी फॉलो कर सकते है –

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट – bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा|
  • फिर उसके बाद “View Registration Status” पर क्लिक करना होगा|
  • फिर उसके बाद अब अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें|
  • फिर उसके बाद लेबर कार्ड प्रदर्शित किया जाएगा|
  • अंत में, लेबर कार्ड डाउनलोड करें|

Bihar Labour Card 2022 Online Apply, Application Status – बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं?Important Links

Download Application FormClick Here
Check Application StatusClick Here
Download Labour CardBihar Labour Card 2022 Online Apply, Application Status – बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं?Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupBihar Labour Card 2022 Online Apply, Application Status – बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं?Click Here

FAQ’s Bihar Labour Card 2022:- 

Q 1. बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans:- बिहार के लोग आवेदन पत्र भरकर सीएससी केंद्र से ऑनलाइन या ऑफलाइन लेबर कार्ड बना सकते हैं और पंचायत रोजगार सेवक को जमा कर सकते हैं

Q 2. बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Ans:- लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट – bocw.bihar.gov.in पर जा सकते हैं|

Q 3. bihar labor card application status कैसे चेक करें?

Ans:- लेबर कार्ड की आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसके अधिकारी वेबसाइट– bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा|
  • फिर उसके बाद“View Registration Status” पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद अब आप अपना Mobile Number and Aadhar Card Number दर्ज करें|
  • फिर उसके बाद लेबर कार्ड की आवेदन स्थिति प्रदर्शित की जाएगी|

Q 4. बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Ans:- अगर आप ऑनलाइन माध्यम से bihar labor card download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स बाय स्टेप को भी फॉलो कर सकते है –

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट – bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा|
  • फिर उसके बाद “View Registration Status” पर क्लिक करना होगा|
  • फिर उसके बाद अब अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करें|
  • फिर उसके बाद लेबर कार्ड प्रदर्शित किया जाएगा|
  • अंत में, लेबर कार्ड डाउनलोड करें|