Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021| ऐसे करें बिहार पंचायत चुनाव के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन- full Info

Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021[बिहार पंचायत चुनाव के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन]

Bihar Panchayat Chunav Online Nomination:- बिहार पंचायत चुनाव ऑनलाइन लेमिनेशन 2021 बिहार पंचायत चुनाव में भाग ले रहे सभी उम्मीदवार को इस बार बता दें कि बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिकारी अधिसूचना के माध्यम से बिहार निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट की अधिसूचना के माध्यम से बिहार में पंचायत चुनाव की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग की ओर से नया नोटिस आया है कि इस बार पंचायत चुनाव के पदों के लिए प्रत्याशी भी ऑनलाइन माध्यम से नामांकन करवा सकते हैं और इसे ऑफलाइन भी करवा सकते हैं।

इसके बारे में सारी जानकारी नीचे दी गई है। इसलिए अगर आप भी इस बार पंचायत चुनाव में नामांकन करवाना चाहते हैं। नीचे दी गई पूरी जानकारी पढ़ लें। बिहार पंचायत चुनाव के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आप आवेदन करेंऔर इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें|

Post details For Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 

Bihar Panchayat Chunav Online Nomination

Post name Number of post 
ग्राम पंचायत मुखिया8072
पंचायत समिति सदस्य11104
ग्राम पंचायत सदस्य113307
जिला परिषद् सदस्य1160
ग्राम कचहरी सरपंच8072
ग्राम कचहरी पांच113307

Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021:-  Nomination fee

Post name General/BCSC/ ST/ EBC PH/ Female
ग्राम पंचायत मुखिया1000/-500/-
ग्राम पंचायत सदस्य250/125/-
पंचायत समिति सदस्य1000/-500/-
जिला परिषद् सदस्य2000/-1000/-
ग्राम कचहरी सरपंच1000/-500/-
ग्राम कचहरी पांच250/-125/-

Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • वोटर कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • सम्पति का ब्यौरा 
  • निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया गया प्रपत्र 
  • बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 136 से अवगत होने के सम्बन्ध में अभ्यर्थी द्वारा शपथ-पत्र 
  • मतदाता सूची में अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का नाम दर्ज होने की घोषणा 
  • आरक्षित पद तथा नामांकन शुल्क लाभ प्राप्त करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के मामले में जाति प्रमाण-पत्र 
  • ऑनलाइन कोषागार में जमा किये गए नामांकन से सम्बंधित चालान नजीर रसीद को रखना जरुरी  है | 
  • इसके अतिरिक्त अन्य कोई दस्तावेज जो भी निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा माँगा जायेगा |

Bihar Panchayat Election 2021- महत्वपूर्ण मतदान तिथि एवं जिलों की संख्या

EWS Certificate Apply Online in Bihar [ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बिहार में ऑनलाइन आवेदन करें]- Full Information

मतदान का चरणमतदान की तिथिजिलों की संख्या
प्रथम चरण24/09/202113
दुतीय चरण29/09/202134
तृतीय चरण08/10/202135
चतुर्थ चरण20/10/202136
पंचम चरण24/10/202138
षष्टम चरण03/11/202137
सप्तम चरण15/11/202137
अष्टम चरण24/11/202136
नवम चरण29/11/202135
दशम चरण08/12/202134
एकादशा चरण12/12/202120

https://biharsearch.com/

Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021 के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

➡ बिहार पंचायत चुनाव के लिए  दो माध्यमों से आप आवेदन कर सकते हैं| जो इस प्रकार नीचे दिया हुआ है:- 

  1. ऑनलाइन आवेदन :- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मुखिया वार्ड सदस्य, पंच पंचायत समिति और जिला परिषद के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी की गई है, इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, उसके बाद ऑनलाइन से निकाले गए नामांकन फार्म की प्रति और रसीद की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।
  2. ऑफलाइन आवेदन :-  ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार पंचायत चुनाव की आधिकारिक वेबसाइट से एक आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा, आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरना जरूरी है, आवेदन फार्म पूरी तरह भरने के बाद इस फॉर्म को नामांकन फार्म कहा जाता है। वैक्यूम अधिकारी के पास जमा किया जाना है|

https://biharsearch.com/

Important links For Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021

Voter List Bihar 2021-Bihar Voter List Panchayat 2021 | Bihar Panchayat Voter list 2021 PDF

 offline nomination form downloadClick Here
 online nominationClick Here
Download notificationClick Here
Bihar Panchayat Election 2021 DateClick Here
Official websiteClick Here

Note:- दोस्तों हम इसी प्रकार बिहार से जुड़ी सारी जानकारी आप तक सबसे पहले अपनी वेबसाइट Biharsearch.com के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे तो दोस्तों आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें| और इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें हो सके तो अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ ही शेयर जरूर करें|