Bihar Panchayat Level Vacancy
Bihar news Latest Job New Sites Update

Bihar Panchayat Level Vacancy 2022 | Bihar Panchayat Sachiv and Lipik Vacancy 2022- बिहार पंचायत सचिव और लिपिक बहाली के लिए आवेदन शुरू

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Panchayat Level Vacancy 2022-बिहार पंचायत सचिव और लिपिक बहाली के लिए आवेदन शुरू 

 Bihar Panchayat Level Vacancy 2022:- बिहार पंचायत राज विभाग के तरफ एक बहुत ही बड़ी भर्ती आई है | ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों के लिए निकाली गई है | ये भर्ती मैट्रिक इंटर और स्नातक लेवल पर निकाली जाएगी |  इन पदों के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किये जायेगे |

जैसे ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी | ये भर्ती बहुत ही बड़ी संख्या में निकाली गयी है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Bihar Panchayat Level Vacancy

Bihar Panchayat Level Vacancy 2022 – एक नजर में 

पोस्ट का नाम Bihar Panchayat Level Vacancy 2022
पोस्ट का प्रकार Latest Job
पोस्ट डेट 03-04-2022
वेतन  Notify Soon
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Bihar Panchayat Sachiv and Lipik Vacancy 2022- पंचायती राज विभाग में 13270 पदों पर भर्ती

बिहार पंचायती राज इंजीनियरिंग संगठन के गठन की प्रक्रिया पूरी होने वाली है| इसके तहत संभाग में इंजीनियर संवर्ग के 1314 पदों पर नियुक्ति की जानी है| विकास योजनाओं की सतत निगरानी यानि कड़ी निगरानी के लिए कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता के 1048 पद सृजित किए गए हैं|

मुख्यालय स्तर पर 7 पद और 38 जिलों में काम करने के लिए 1041 इंजीनियर हैं| वहीं जिला स्तर पर इंजीनियरिंग संगठन कार्यालयों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक के 266 पद संचालन के लिए हैं| पंचायत-ब्लॉक से लेकर मंडल स्तर तक क्षेत्रीय कार्यालयों के संचालन के लिए 8795 लिपिकों के नए पद सृजित किए जा रहे हैं|

Bihar Panchayat Level Vacancy 2022 Post details 

Post name Number of post 
इंजिनियर संवर्ग 1314
जूनियर इंजिनियर से लेकर सुपरिटेंडेट इंजिनियर 1048
मुख्यालय स्तर पर 07
जिला स्तर पर 1041
तृतीय और चतुर्थ वर्ग 266
लिपिक 8795

Important Date

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: Notify Soon
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : Notify Soon
  • भुगतान करने की अंतिम तिथि : Notify Soon

Application Fee

  • Genral/OBC/EWS- Notify Soon
  • SC/ST/Female-Notify Soon
  • Pay Fee Through Online.

Bihar Panchayat Level Vacancy 2022 ऐसे किये जायेगे इन पदों के लिए नियुक्ति

इंजीनियर के पदों पर सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंताओं का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग से किया जाना है| तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों के पद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरे जाने हैं| पंचायत-ब्लॉक से लेकर मंडल स्तर तक क्षेत्रीय कार्यालयों के संचालन के लिए 8795 लिपिकों के नए पद सृजित किए जा रहे हैं|

सात निश्चय के तहत गांवों में दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं हर घर नल और पक्की गली-नाली-नाला के सफल क्रियान्वयन के बाद अब इनका रखरखाव एक बड़ी चुनौती बनी हुई है| इसे देखते हुए पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत से मुख्यालय तक बड़े पैमाने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा इसी माह 3161 पंचायत सचिवों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Bihar Panchayat Level Vacancy 2022 Important links

Official Website `All Board Scholarship 2022: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाईClick Here
Join TelegramAll Board Scholarship 2022: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाईClick Here 
Prince Giri
"Prince Giri" is a Digital Marketer since 2017 & has worked on 400+ SEO and Web Development Projects. He is very passionate about blogging as a career and helping bloggers and small entrepreneurs to succeed with their goals through an online presence. In addition to this, he is also working as a Test Engineering Analyst for Accenture, India.
https://biharsearch.com/