Bihar Paramedical Requirements 2022: Apply Online कुल 7000 पदो पर पैरा – मैैडिकल कर्मियों की नियुक्ति

Bihar Paramedical Requirements 2022:- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आज हम बात करने वाले हैं Bihar Paramedical Requirements 2022 के बारे में तो दोस्तों हम आपको बता दें  बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने जल्द ही पैरा – मैैडिकल कर्मियों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही शुरु किया जायेगा। जो उम्मीदवार Bihar Paramedical Jobs के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी चाहिए।

➡ दोस्तों, हम आपको बता दें कि, इस भर्ती में हमारे सभी 10वीं से 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह कहा जा रहा है कि, पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति तकनीकी चयन सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा और इसके लिए नियुक्ति का प्रस्ताव पहले ही संबंधित आयोग को भेजा जा चुका है, जिसकी पूरी जानकारी आप https://bceceboard.bihar.gov.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।

👉अंत में, इस लेख में, हम आपको Bihar paramedical requirements 2022, paramedical staff vacancy in bihar के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी युवाओं को इस भर्ती प्रक्रिया का पूरा लाभ मिल सके। इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा|

Bihar Paramedical Requirements

Latest Update – Bihar Paramedical Recruitment 2021 ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होगा। उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में नीचे आवेदन लिंक मिलेगा।

Bihar Paramedical Requirements 2022 Apply Online for 7000 Post – Highlights

ArticleBihar Paramedical Recruitment 2021
CategoryRecruitment
AuthorityBihar Technical Service Commission (BTSC)
Advt NoUpdated Soon
Post NameParamedical
Total Post7,000
SalaryUpdated Soon
Apply Start DateStart Soon
Apply ModeOnline
Official Websitebtsc.bih.nic.in

Paramedical Staff Vacancy in Bihar- राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार भर्ती 2021

हम बिहार के अपने सभी युवाओं को Bihar Paramedical Requirements 2022 के बारे में बताना चाहते हैं, जिसके तहत तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा कुल 7,000 पैरा-मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए हर अपडेट के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। हम आपको इस लेख के माध्यम से पहले प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करके समय पर इस आवेदन प्रक्रिया का लाभ उठा सकें।

Bihar Paramedical Vacancy 2021 – बड़ी जानकारी

हम, बिहार के हमारे सभी पाठक को paramedical application form 2021 के संबंध में पैरा मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले हमारे सभी युवाओं और उम्मीदवारों को सूचित करना चाहते हैं, एक नया अपडेट जारी किया गया है, जिसे हम कुछ बिंदुओं की सहायता से प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार हैं –

  •  मिली जानकारी के अनुसार, कुल रिक्त 7000 पदो पर पैरा – मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी,
  • प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले सामान्य चिकित्सको, विशेषज्ञ चिकित्सको व ANM की नियुक्त प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद जाकर पैरा – मैडिकल कर्मियों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया है,
  • वर्तमान समय की बात करें तो इस समय बिहार राज्य में, कुल 20,000 AHM से अधिक पैरा – मैडिकल कर्मियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है,
  • कोविड – 19 जैसी महामारी के काल मे, पैरा – मैैडिकल कर्मियों ने, कोरोना जांच व टीकाकरम नामक महा-अभियान मे, फ्रंट – लाइन वर्कर के रुप मे, कार्य किया है जो कि, उल्लेखनीय व प्रशंसनीय है,
  • वहीं दूसरी तरफ सूत्रो से मिली सूचना के आधार पर कहा जा रहा है कि, पैरा – मैडिकल कर्मियो की नियुक्ति तकनीकी चयन सेवा आयोग द्धारा किया जायेगा और इसके लिए पहले से भी नियुक्ति का प्रस्ताव संबंधित आयोग को भेज दिया गया है आदि।

➡ इस प्रकार हमने आपको होने वाले आगामी पैरा – मैडिकल कर्मियों की भर्ती के संबंध मे, आपको सभी Latest New Updates के बारे में बताया ताकि आप पहले से के लिए आवेदन करने की तैयारी कर सकें।

Vacancy Details of Bihar Paramedical Requirements 2022?

👉अब कुछ बिंदुओं की मदद से हम बिहार के अपने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को बताएंगे कि “Bihar Paramedical Requirements 2022″ के तहत कितने पदों पर भर्ती की जाएगी, जो इस प्रकार दिया गया हैं –

Post NameTotal Post
फार्मासिस्ट1539
ड्रेसर1638
ओटी सहायक1096
ईसीजी तकनीशियन163
लैब तकनीशियन1772

 Education Qualification:- 

  • The educational qualification required for the post of the dresser is matriculation.
  • For the remaining other posts, special qualification has been prescribed in Intermediate Science and related field.

Application Fee

  • General/ BC/ MBC/ EWS – Updated Soon
  • SC/ ST/ PH – Updated Soon
  • All Female – Updated Soon
  • Pay the application fee through online mode (Debit Card, Credit Card, Net Banking)

Age Limit:- 

  • Minimum Age – Updated Soon
  • Maximum Age – Updated Soon

Important Date

Application Start DateUpdated Soon
Application Last DateUpdated Soon

 Bihar Paramedical Requirements 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

 ➡बिहार के हमारे सभी इच्छुक आवेदक इस भर्ती प्रक्रिया में बिना किसी देरी के तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार है।

  • Bihar Paramedical Requirements 2022 में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी Official Website के Home Page पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Paramedical Requirements 2022

  • फिर उसके बाद Home Page पर आने के बाद आपको Bihar Paramedical Requirements 2022 का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलेगा |
  • अब यहां सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और आपको Login ID and Password मिलेगा, जिसकी मदद से आपको पोर्टल पर लॉगइन करना होगा|
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद हमारे सभी आवेदको को Apply Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • जिन – जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी उसे स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा और
  • लास्ट में, आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके हमारे सभी आवेदको को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

Important Links

Apply OnlineClick Here
(Apply Start Soon)
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupBihar Paramedical Requirements 2022: Apply Online कुल 7000 पदो पर पैरा – मैैडिकल कर्मियों की नियुक्तिClick Here

FAQ’s Bihar Paramedical Recruitment 2021

Q 1. Bihar Paramedical Vacancy 2021 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?
Ans:- उम्मीदवार बहुत जल्द पैरामेडिकल वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Q 2. bihar paramedical online form 2021के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans:- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Bihar Technical Service Commission (BTSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं|