Bihar Sarkar Scholarship 2022: छात्रवृत्ति योजनाओं में 32 करोड़ से अधिक रुपए जारी! जाने पूरी जानकरी यहां से

Bihar Sarkar Scholarship 2022:-  नमस्कार दोस्तों क्या आप भी बिहार के रहने वाले एक छात्र एवं छात्राएं हैं हां तो आपके लिए हमने इस आर्टिकल में Bihar Sarkar Scholarship की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक हम आपको बताएंगे ताकि आप इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर के लाभ प्राप्त कर सकें…

ताजा मिली खबर के अनुसार शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्धारा अलग- अलग छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 5 स्वीकृति आदेशो की मदद से कुल 32 करोड़ रुपयो की राशि लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को प्रदान की गई है

अतः हम आपको बता दें कि, बिहार के मेधावी एवं गरीब परिवार के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करके उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना और सभी छात्रों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जायेगा ताकि वे एक बेहतर जीवन जी सकें और अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें|

Bihar Sarkar Scholarship

Bihar Sarkar Scholarship –Brief Introduction

विभाग का नामशिक्षा विभाग, बिहार सरकार
आर्टिकल का नामBihar Sarkar Scholarship
आर्टिकल का प्रकारलेटेस्ट अपडेट
Bihar Sarkar Scholarship के तहत कुल कितनी राशि जारी की गई है32 करोड़ की छात्रवृत्ति राशि को जारी किया गया है।
Bihar Sarkar Scholarship का उद्धेश्य
  • बिहार के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करके उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना,
  • राज्य के सभी अनुसूजित जाति / जनजाति व अन्य पिछड़ो वर्गो के मेधावी छात्रों का शैक्षणिक सशक्तिकरण करना
Official WebsiteClick Here

Bihar Sarkar Scholarship -बिहार सरकार छात्रवृत्ति 2022

आज हम अपने इस आर्टिकल मे, बिहार राज्य के सभी मेधावी एवं गरीब छात्र एवं छात्राओं का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते हैं कि Bihar Sarkar Scholarship  जिसके अंतर्गत अलग – अलग छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत कुल 32 करोड़ रुपयो की धनराशि को जारी किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से बताएंगे |

दोस्तों हम, आपको बता दें कि, बिहार के मेधावी एवं गरीब परिवार के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करके उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना और सभी छात्रों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जायेगा ताकि वे एक बेहतर जीवन जी सकें। इसी प्रकार की जानकारी के लिए  इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें|

Bihar Sarkar Scholarship – प्राथमिक लक्ष्य

आइए, अब हम आपको बिहार सरकार द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत जारी की गई कुल छात्रवृत्ति राशि के 32 करोड़ रुपये के प्राथमिक लक्ष्य के बारे में विस्तार से बताते हैं –

  • बिहार के मेधावी एवं गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करके उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना,
  • बिहार राज्य के सभी अनुसूजित जाति / जनजाति व अन्य पिछड़ो वर्गो के मेधावी छात्रों का शैक्षणिक सशक्तिकरण करना,
  • छात्र एवं छात्राओं का सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना|
  • छात्रवृत्ति की मदद से छात्रों को बेहतर अध्ययन सामग्री प्रदान करना और
  • सभी छात्रों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करना आदि।

दोस्तों , इस प्रकार हमने ऊपर इस बिहार सरकार स्कॉलरशिप के प्राथमिक लक्ष्य के बारे में बताए हैं अतः हमें उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा...

32 करोड़ की छात्रवृत्ति राशि को जारी किया गया है।

(New update) छात्रवृत्ति योजनाओं में 32 करोड़ से अधिक रुपय जारी – Bihar Sarkar Scholarship

शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 32 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं ताकि छात्रों का निरंतर विकास हो सके, जिनकी पूरी जानकारी हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से प्रदान करेंगे –

  • ताजा मिली खबर के अनुसार शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्धारा अलग- अलग छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 5 स्वीकृति आदेशो की मदद से कुल 32 करोड़ रुपयो की राशि लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को प्रदान की गई है
  • 100%केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पिछड़े वर्गो के मेधावी छात्रों हेतु प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के मद में कुल 11 करोड़ 92 लाख रुपयो की एकमुश्त राशि (lump sum) जारी की गई है,
  • हम, आपको बता दें कि, पिछड़े वर्गो के मेधावी छात्रों को Pre Metric Scholarship के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्धारा 50:50 के अनुपात में कुल 8 करोड़ 38 लाख रुपयो की राशि जारी की गई है,
  • वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावी योजना के तहत बिहार बोर्ड से 10वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (2.50 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार) प्राप्त करने वाले छात्रों को 1.5 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति पोस्ट-एंट्री छात्रवृत्ति योजना (2.50 वर्ष से अधिक और 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार) के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए कुल 8.39 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है और
  • अंत में, इसी श्रेणी के छात्रों को ‘छात्रवृत्ति’ आदि के तहत 2.47 लाख रुपये प्रदान करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

अतः इस प्रकार से हमने अपने सभी बिहार के छात्रों को विस्तारपूर्वक  Bihar Sarkar Scholarship के तहत कुल जारी 32 करोड़ रुपयो की राशि का पूरा ब्यौरा प्रदान किए हैं…

अलग – अलग छात्रवृत्ति योजना के तहत जारी राशि – Bihar Sarkar Scholarship

योजना का नामकुल लाभार्थी व जारी की गई राशि
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना
Total Beneficiary
  • 875

जारी राशि

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
Total Beneficiary
  • 627

जारी राशि

  • 8,800,000.00
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना
Total Beneficiary
  • 35,904

जारी राशि

  • 323,292,000.00
डीबीटी शिक्षा विभाग
Total Beneficiary
  • 16954295

जारी राशि

  • 28,432,197,040.00
ई-लाभार्थी
Total Beneficiary
  • 7434

जारी राशि

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना
Total Beneficiary
  • 313582

जारी राशि

  • 1,935,875,000.0
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना
Total Beneficiary
  • 8680

जारी राशि

  • 133,080,000.00

Conclusion

In this article, we have given all our meritorious students of Bihar the complete details of the total amount of 32 crore rupees under the Bihar Sarkar Scholarship so that you can evaluate the scholarship amount issued under different schemes and get its benefits. Can do

Lastly, we sincerely hope that this article of ours has proved beneficial for you, for which you will like this article, share it and also share your thoughts and suggestions by commenting.

online apply

 Bihar Sarkar Scholarship – Important Link

Join Our Telegram GroupBihar Sarkar Scholarship 2022: छात्रवृत्ति योजनाओं में 32 करोड़ से अधिक रुपए जारी! जाने पूरी जानकरी यहां सेClick Here
Official WebsiteBihar Sarkar Scholarship 2022: छात्रवृत्ति योजनाओं में 32 करोड़ से अधिक रुपए जारी! जाने पूरी जानकरी यहां सेClick Here

FAQ’s – Bihar Sarkar Scholarship 2022

Q 1. छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं|

Ans:- छात्रवृत्ति योजना का Applicatipon Form भरने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की लगते हैं जैसे- Aadhar Card, Domicile Certificate, Income Certificate, Caste Certificate, Fee Receipt, Education Certificate (Marksheet), Application Student’s Passport Size Photo, Parent’s Signature, Student’s Signature,आदि।

Q 2. स्कॉलरशिप योजना का आयोजन किसके द्वारा किया गया है ?

Ans:- स्कॉलरशिप योजना का आयोजन बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया|

Q 3. स्कॉलरशिप योजना का लाभ राज्य के कौन से छात्राओं को दिया जायेगा ?

Ans:- स्कॉलरशिप योजना का लाभ राज्य के SC,ST,OBC टॉपर्स छात्राओं को दिया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है।

Q 4. 2022 की छात्रवृत्ति कब आएगी?

Ans:- यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2022 जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर एवं 26 जनवरी को छात्रवृत्ति बाटी जाती है। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रतिवर्ष लगभग 57 लाख स्कॉलरशिप छात्रों को वितरित करता है।