Bijli Connection Online Bihar- Bihar Bijli Connection Ke Liye Kaise Apply Kare
Bijli Connection Online Bihar अगर आप बिहार के रहने वाले हैं, और आप भी बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! आज की इस पोस्ट में हम नया बिजली कनेक्शन मिलने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़े हैं|
New Bijli Connection Online Apply Bihar Basic info
Name of service:- | New Bijli Connection |
Application Mode:- | online |
Department name:- | Electricity Department |
Name of the Article | New Bijli Connection Online Apply Bihar |
Duration:- | 2 से 6 दीन के अन्दर आपके घर बिजली विभाग वाले आएंगे और नया बिजली का connection kar जाएंगे। |
New Bijli Connection Online Apply Bihar- Bihar New Electricity Connection Apply Online
बिहार के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब वह जिस भी समय अपना बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, उसे कहीं भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा, वह अपने घर से online new electricity connection के लिए आवेदन कर सकते है, इसके साथ ही अब आप खुद मीटर रीडिंग कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल पर चेक कर सकेंगे कि आपका बिल कितना आया, अपने बिजली कनेक्शन और बिजली बिल से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन देखकर घर बैठे जमा कर सकेंगे। आज हमें पता चल जाएगा कि मीटर रीडिंग के आधार पर घर बैठे रीडिंग देख कर बिजली का बिल कैसे बनाएं, इसलिए अंत तक इस पोस्ट पर जुड़े रहें।
बिहार में दो तरह के बिजली Zone होते|
South Zone
North Zone
- South Zone दक्षिण बिहार वालों के लिए है|
- North Zone उत्तर बिहार के लोगों के लिए है|
Bijli Connection दो तरह के होते है:-
LT :- Low Tension
HT :- High Tension
- Low Tention(LT):- इस प्रकार की बिजली कनेक्शन का उपयोग कृषि, घरेलू, लघु उद्योग में किया जाता है।
- High Tention(HT):- इस प्रकार की बिजली कनेक्शन का उपयोग बड़े पैमाने पर उद्योगों, रेलवे स्टेशनों, बड़े पैमाने पर कारखानों में किया जाता है।
बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने के लाभ:-
- अब आप घर बैठे ही नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- इसके लिए आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
- इससे कालाबाजारी भी कम होगी |
- तथा समय की बचत होगी |
- अब अपना सारा काम ऑनलाइन के माध्यम से आसानी पूर्वक होगा|
Bijli Connection lene ke liye Documents :-
- ID PROOF
- ADDRESS PROOF
- KHET RASHID
- PHOTO
क्या नया बिजली कनेक्शन लेने का एकमात्र तरीका ऑनलाइन है?
👉नहीं, आप बिजली कनेक्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन, प्रक्रिया जिसके माध्यम से हमने इस लेख में और ऑफलाइन, वास्तव में बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर प्रदान किया है।New Bijli Connection Online Apply Bihar
How to Apply Online For New Electricity Connection in Bihar
- Bihar New Electricity Connection के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको North Bihar Power Distribution Authority की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- North Bihar Power Distribution Authority की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको New Connection का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।अब आपको New Service Connection के विकल्प पर क्लिक करना है।
- एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के लिए दर्ज करना होगा और आपको अपना जिला भी चुनना होगा और Generate OTP बटन दबाएं।
अब एक फॉर्म खुलेगा, आपको सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे, जो नीचे दिए गए हैं।
- Connection Type
- OTP
- Applicant Name
- Husband/Father Name
- Mobile No
- E-Mail ID
- House No
- Street
- Address Line 1
- City
- District
- Block
- Panchayat
- Village/Ward
- Pin Code
- Division
- SubDivision
- Section
- Tariff
- Phase
- Load
- Document(Aadhar Card)
- Address Proof (Aadhar Card)
- Photo of Applicant
- अब Submit बटन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको Click Here ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको 89 रुपये का भुगतान करना होगा। यहां आपको अपनी Email ID डालनी होगी और Confim बटन दबाना होगा।
- आपको Payment Gateway में अपना क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड विवरण दर्ज करना होगा और Make Payment बटन दबाना होगा।
- इस तरह आपने Bihar New Electricity Connection ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
How to Apply For Electricity Connection in Bihar Offline
➡ अब हम जानते हैं कि यदि आप किसी कारणवश अपने नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो ऑफलाइन आवेदन कैसे करें। नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की कुछ प्रक्रिया इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
- जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे सबके सामने होम पेज ओपन होगा यहां पर आपको डाउनलोड फॉर्म पर जाना है |
- डाउनलोड फॉर्म पर एक करते ही आपके सामने सभी प्रकार के फॉर्म ओपन हो जाएंगे |
- आपको नए बिजली कनेक्शन के आवेदन के लिए New Electricity Connection Form डाउनलोड कर लेना |
- इसके बाद आपको इस नए बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकालनी है |
- प्रिंट निकालने के बाद आपको इस form में जो भी जानकारी मांगी जाती है वह सारी भरनी है |
- साथ ही जो भी जरूरी दस्तावेज हमने आपको बताए हैं उन सब की फोटो कॉपी भी इस फॉर्म के साथ संलग्न करें |
- सारी जानकारी जमा करने के बाद अंत में आपको अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है |
- इस प्रकार आपका नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन स्वीकार हो जाएगा |
Bijli Bill Check Bihar
- Bijli Bill Check Bihar करने के लिए सबसे पहले आपको सम्बंधित मोबाइल app को ओपन कर लेना है |
- इसके बाद आपको बिजली बिल चेक करने के लिए app में लोग इन करना है |
- इसके बाद आपको अपने महीने का बिल पता करने के लिए चेक बिजली बिल पर जाना है |
- अब आपको अपना बिल नंबर डालना है |
- आपके सामने बिल ओपन होगा |
- अब आप यहाँ से बिजली बिल देख सकते है |
- इस प्रकार आप Bijli Bill Check Bihar कर सकते हे |
How To Pay Bijli Bill online
- Download SBPDCL App
- अगर आप घर बैठे बिजली बिल देखना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और सर्च करें SBPDCL या आप हमारे पोस्ट में उपर दी गई एप लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
- Verify
- आपको Enter consumer ID or CA number डालना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है| verify करे |
- Pay Your Bill
- इस आप्शन पर क्लिक करे और अपना बिल pay करने का तरीका चुने और Amount डाले |
Calculate Electricity Bill
👉बिहार में Electricity Bill Calculate करने के लिए आप मान लीजिए कि , आप एक महीने के लिए हर रोज प्रति घंटा 1000 वाट लोड इस्तेमाल करते हैं। और इसमें यदि प्रति यूनिट दर 9 रुपए है तो अपने बिजली के बिल की गणना करें ।इसका एक उपाय है जो कि यह है :-
- 1 यूनिट = 1kWh
- इस हिसाब से कुल kWh = 1000W x 24 Hrs x 30 दिन = 720000 वाट्स / घंटा।
- अब हम इसे इलेक्ट्रिक यूनिट में बदलना चाहते हैं, जहां 1 यूनिट = 1kWh
- इस प्रकार उपयोगकर्ता द्वारा कुल खपत की जाने वाली यूनिट = 720000/1000 (k = किलो = 1000)
- कुल यूनिट, खपत = 720
- प्रति यूनिट बिजली की लागत 9 है।
Bijli Connection Online करने की प्रक्रिया
South Bihar Connection Link :- Download Suvidha App
North Bihar Connection Link:- Download Suvidha App
Step By Step Process By
Bijli Connection Online Bihar 2024
- New Connection
- New Service Connection
- Enter Mobile No & District
- Applicant Details
- Contact Details of Applicant
- ID Proof of Applicant
- Address Proof of Applicant
- Photo of Applicant
- Photo of Land Receipt
घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करे :- जानने के लिए click करे
New Bijli Connection Online Apply Bihar Important Link
Online Application Direct Link | Apply Now |
Check Status Direct Link | Check Now |
Bihar Bijli Bill Pay Mobile App | Click Here |
Suvidha Mobile App | Visit now |
Official Website | Visit now |
Faq- New Electricity Connection in Bihar
Q 1.बिहार में नया बिजली कनेक्शन कैसे ले?
Ans:- बिहार नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है|
- आवेदन करने के लिए राशन कार्ड की एक कॉपी भी होनी चाहिए|
- आवेदन करने के लिए उसे अपना स्थाई प्रमाण पत्र भी देना होगा
- आवेदन करने के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र होना चाहिए|
Q 2.बिजली का कनेक्शन कितने रुपए में होता है?
Ans:- Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Scheme 2021 के अंतर्गत आवेदन करते समय BPL श्रेणी के लाभार्थियों को 10 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होता है, वहीं APL श्रेणी के परिवारों को 1 से 25 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए 100 रूपये का भुगतान करना होगा|
Q 3.नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें?
Ans:- नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए थे बेस्ट ऐप को फॉलो करना होगा:-
स्टेप-1 NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप-2 उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करे।
स्टेप-3 बिजली बिल चेक करे।
स्टेप-1 Bihar Bijli Bill Pay(BBBP) एप्प डाउनलोड करे।
स्टेप-2 Instant Bill Payment विकल्प को चुने।
स्टेप-3 Consumer Id/उपभोक्ता संख्या सबमिट करे।
Q 4. बिजली कनेक्शन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
Ans:- बिजली कनेक्शन के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसा की नीचे दिया गया है:-
- ड्राइविंग लाइसेंस
- चुनावी पहचान पत्र/स्मार्ट कार्ड (आधार कार्ड) – पावती भी स्वीकार्य है
- किसी भी सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आवेदक फोटो के साथ राशन कार्ड
Q 5. घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
Ans:- घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा:-
- सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट में दिए गए Online New Connection के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपसे मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें।
- फिर Related Documents को अपलोड करें।
Q 6. बिजली बिल की उपभोक्ता संख्या कैसे देखे ?
Ans:- बिजली बिल में अपने नाम के उपर उपभोक्ता संख्या होती है |
Q 7. बिजली चोरी करने से क्या होता है?
Ans:- अगर आप बिजली चोरी करते समय पकड़े गए तो आपके ऊपर जुर्माना और जेल भी हो सकता है |