Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare: बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई से पैसे ट्रांसफर, ये हैं पूरे स्टेप

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare:- अगर आप इंटरनेट, स्मार्टफोन या यूपीआई की मजबूरी के चलते डिजिटल पेमेंट नहीं कर पा रहे थे, तो अब हम आपके लिए लेकर आए हैं वो गुड न्यूज जिसमें हम आपको विस्तार से बताएंगे की आप , Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare? कर सकते है….

पहले आपको डिजिटल पेमेंट करने के लिए कम से कम इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होती थी, लेकिन हमारी इस ट्रिक में आपको न तो इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी और न ही आपको स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी और आप आसानी से अपना पेमेंट कर पाएंगे।

अंत, Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare  पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप सभी को इसका पूरा लाभ मिल सके।

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare? – Overview

Name of the ArticleBina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare?
Type of ArticleLatest Update
Subject of ArticleFull Process of Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare?
ModeOfline
InternetNot Required
Smart Phone Not Required
Bina Internet Ke UPI Payment Number/*99#

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare?

अगर आप भी इंटरनेट या यूपीआई से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare के बारे में बतायेगे….

आमतौर पर हमें डिजिटल पेमेंट करने के लिए इंटरनेट या यूपीआई की जरूरत होती है और हमारे पास स्मार्टफोन होना चाहिए तो हम डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन तरीकों या ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना किसी यूपीआई या इंटरनेट के पेमेंट कर पाएंगे।

अंत, Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare  पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए, आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप सभी को इसका पूरा लाभ मिल सके।

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare: बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई से पैसे ट्रांसफर, ये हैं पूरे स्टेप

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare?

हमारे सभी पाठकों और युवाओं को जो बीना इंटरनेट के UPI भुगतान करना चाहते हैं, वे इन चरणों का पालन करके ऐसा कर सकते हैं जो निम्नानुसार हैं:-

  • Bina Internet Ke UPI Payment  करने के लिए सबसे पहले आपको अपने  फीचर फोन या फिर स्मार्टफोन मे, *99# को Type करके कॉल बटन  को दबायें,
  • इसके बाद आपको अलग – अलग सेवाओं की एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपको पहले नंबर पर ही Send Money  का Option मिलेगा जिसे आपको चुनने के लिए 1 नंबर दबाना होगा,
  • अब जिसे आप पैसा भेजना चाहते है उसकी जानकारी जैसे कि –  Bank Account Number, Mobile Number, UPIIDआदि को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आप जितनी राशि भेजना चाहते है उसका चयन करना होगा और
  • अन्त मे, आपको अपने  UPI Pin  को Type करके OK के Option पर Click करना होगा और इस प्रकार आप सभी Bina Internet Ke UPI Payment कर पायेगे आदि।
  • यह सारा प्रोसेस तभी काम करेगा जब आप अपने अकाउंट को BHIM UPI App में रजिस्टर्ड करेंगे और वहां Option में आपको *99# पेमेंट सिस्टम को इनेबल करके रखना होगा !

अन्त, इस प्रकार आप सभी पाठक व युवा आसानी से बिना इंटरनेट व यू.पी.आई  के पेमेंट कर सकता है और इसका लाभ प्राप्त कर सकता हैं।

Important Link

Join Our Telegram GroupBina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare: बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई से पैसे ट्रांसफर, ये हैं पूरे स्टेपClick Here

FAQ’s – Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare?

Q 1. How to use UPI123 Pay पर रजिस्टर कैसे करें ?

Ans:-  आपको UPI123 Pay पर रजिस्टर के लिए 08045163666 नंबर पर कॉल करना होगा।

Q 2. How to use UPI123 Pay सर्विस से पेमेंट के लिए किस चीज़ की आवश्यकता होगी ?

Ans:- आपको Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने फीचर मोबाइल फोन से लिंक करना होगा।