Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen? 2022| बिना इंटरनेट के मोबाइल पर करें UPI का इस्तेमाल, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen?:- हेलो कैसे हैं आप सभी लोग आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी  लेकर आए हैं, दोस्तों क्या आपको पता है की Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen के बारे में अगर दोस्तों आपको नहीं पता है तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है इस आर्टिकल में हम आपको बीना Internet Connection के UPI Payment कैसे करें ?के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें…

➡ दोस्तों हम सभी को यही पता है की यूपीआई पेमेंट करने के लिए नेट की जरूरत पड़ती है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है, बिना नेट के भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी के बारे में इस पोस्ट में हम आपको बीना Internet Connection के UPI Payment कैसे करें ? के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराने जा रहे हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें |

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen?
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen?

👉आज के दौर में online money transfer का चलन बहुत बढ़ गया है, इसलिए आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल से UPI payment कैसे ट्रांसफर किया जाता है। तो आइए जानते हैं:- 

UPI क्या है?

UPI यानि  Unified Payments Interface  एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप कहीं भी और कभी भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल की आवश्यकता होगी जिसमें SIM Card होना चाहिए जिससे आपका बैंक खाता जुड़ा हुआ हो।

आप इस भुगतान को किसीOnline e-commerce website पर किसी दुकानदार, अपने रिश्तेदार, अपने मित्र या किसी को भी भेज सकते हैं। इसके लिए आपके पास या तो उनके खाते से जुड़ा एकQR Code  होना चाहिए या फिर एक UPI ID होना चाहिए। आप सभी इस पेमेंट को दो तरीकों से कर सकते हैं:-

1. इंटरनेट और ऐप की मदद से।

2. बिना Internet के UPI Transaction.

UPI का Full Form क्या है ?

 ➡ UPI का Full Form- Unified Payments Interface(एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस)

UPI काम कैसे करता है?

UPI एक वर्चुअल ID होती है जिसकी सहायता से आप कहीं भी पैसे भेज और पा सकते हैं। UPI ID की जगह आप QR Code  की सहायता भी ले सकते हैं। जब आप एक UPI ID पर पैसे भेज रहे होते हैं तब आपको एक पिन की ज़रुरत पड़ती है जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।

बिना Internet के UPI Transaction कैसे किया जा सकता है?

वैसे तो UPI Transaction करने के लिए इंटरनेट जरूरी होता है पर National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा बढ़ाए गए इस कदम के चलते ऐसा नहीं रहेगा। अब NPCI की *99# सेवा का इस्तेमाल करके NPCI के अनुसार बिना Internet हो सकेगा UPI Transaction और आपको हर जगह cash लेकर जाना नहीं होगा।

NPCI की *99# सेवा क्या है?

साल 2012 में, BSNL और MTNL की SIM Card इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए USSD की मदद से banking service शुरू करवाई गई थी। इस service को आज की तारीख में सरकार अपने हर एक user तक पहुँचाने की चाह में, इसमें कुछ बदलाव करके उसे हर एक के लिए available करवा रहा है।

NPCI की *99# Service के नाम से प्रचलित इस service का इस्तेमाल आप अपने किसी भी मोबाइल से कर सकते हैं। अगर आपके पास smartphone है भी, तब भी आप इस service का उन दिनों में लाभ उठा सकते हैं जब आपका internet ख़त्म हो गया हो।

ध्यान रहे कि इस service का इस्तेमाल करने के लिए आप जो mobile number का इस्तेमाल करेंगे वो mobile number आपके UPI payment app और bank account से जुड़ा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो पहले आपको यह करना होगा और उसके बाद ही आप NPCI की *99# Service का इस्तेमाल कर पाएंगे।

UPI के फायदे क्या हैं?- What are the advantages of UPI? 

UPI के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है:-

  • पैसे भेजना

  • पैसा लेना

  • ऑनलाइन बिल भरना

  • बैंक खाते के बैलेंस का पता करना

  • पैसे लेने के लिए request भेजना

Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen? 

आज के युग में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का चलना काफी बढ़ गया है, इसी कारण आपको बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल से UPI Payment Transfer कैसे करें की जानकारी होना बहुत जरूरी है. तो चलिए जान लें.

दोस्तों कई बार हम ऐसी जगह जाते हैं जहां नेटवर्क की समस्या होती है और जेब में पैसे नहीं होते हैं तो ऐसे में ऑफलाइन UPI ​​पेमेंट कैसे करें? ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मेरे साथ दो बार हो चुका है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है या नहीं चाहते कि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

बिना Internet के UPI से पैसे कैसे भेजे?(How to send money from UPI without internet?)

  • यदि आप बिना Internet Connection के UPI भुगतान करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में कैद *99# डायल करें और कॉलिंग का निशान दवाएं.
  •  जैसे ही आप कॉल करेंगे वैसे  ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक Pop-You Menu दिखेगा जिसमें कुछ ऑप्शंस होंगे जो जो कि इस प्रकार नीचे दिया गया है:-

Send Money – इसमें आप किसी को भी ऑफलाइन पैसा भेज सकते हैं.

Request Money – इस Option में आप किसी से पैसा मांग सकते हैं.

Check Balance – इसके माध्यम से आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं.

My Profile – इस Option में अपनी सम्पूर्ण प्रोफाइल देख सकते हैं.

Pending Request – इसके जरिये यदि कोई पेंडिंग रिक्वेस्ट पढ़ी है तो उसे चेक कर सकते हैं.

Transactions – इसके माध्यम से आप अपने द्वारा किये गए सभी ट्रांजेक्शन चेक कर सकते हैं.

UPI Pin – यूपीआई से सम्बंधित जानकारी के लिए इस Option का यूज कर सकते हैं.

  •  यदि आप UPI से किसी को पैसा भेजना चाहते हैं तो Send Money वाले Option पर 1 लिख कर Send कर दें. सेंड करते ही आपके सामने बहुत से Option फिर से आ जायेंगे.
  • जिसका मतलब है की आप Mobile No. पर पैसा भेजना चाहते हैं या UPI ID से या फिर सीधे बैंक अकाउंट में. तो अपने हिसाब से Option सिलेक्ट कर सेंड कर दें.
  • यदि आप मोबाइल नंबर पर पैसा भेजना चाहते हैं तो नंबर एंटर करें और यदि यूपीआई ID से भेजना है तो उस Option को सेलेक्ट कर ID  डालकर सेंड कर दें.
  • इसके बाद अंत में आप जितना पैसा किसी को भेजना चाहते हैं, वह टाइप करें और Send कर दें.Transactionको कम्प्लीट करने के लिए UPI Pin  डाल दें|
  •  इस तरह आप आसानी से किसी को भी बिना Internet Connection के UPI भुगतान कर सकते हैं.

 Important Link

Telegram Grouppradhanmantri awas yojna ka paisa kaise check kare 2022 | प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आना शुरू यहाँ देखे पूरी जानकारी
Click HereBina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen? 2022| बिना इंटरनेट के मोबाइल पर करें UPI का इस्तेमाल, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

FAQ:- Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Karen?

Q1. बिना Internet के UPI से पैसे भेजने के लिए किस number का इस्तेमाल करे?

Ans:-  अगर आप बिना इंटरनेट के UPI transaction करना चाहते हैं तो आप *99# number का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं। ज्यादा जानकरी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Q2. बिना Internet के UPI Transaction के लिए किन चीज़ों की आव्यशकता होगी?

Ans:-  बिना internet  के UPI Transaction के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप जिस mobile number का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं वो आपके payment method और bank account से जुड़ा हुआ हो। इसके अलावा आपको जो भी जानकरी चाहिए वो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर ले सकते हैं।

Q3. बिना Internet के UPI Transaction कोनसी सिम कार्ड से कर सकते हैं?

Ans:- आप किसी भी सिम कार्ड की मदद से बिना Internet के UPI Transaction कर सकते हैं अगर आपका सिम कार्ड आपके  payment method और bank account से जुड़ा हुआ हो तो।