CM Scholarship Yojana
Bihar Board New Sites Update Sarkari Yojana Scholarship Update

CM Scholarship Yojana : 12वीं पास छात्रो को मिलेगे अब 40,000 रुपये जाने कितना होने चाहिए अंक बडी खबर- Full Information

CM Scholarship Yojana:- कुछ राज्यों में नई सरकार का गठन किया गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा छात्रों और छात्रों की शिक्षा पर नई योजनाएं बनाई जा रही हैं और उनकी मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसमें हाल ही में एक योजना जारी की गई है। इस मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत हाल ही में एक बहुत बड़ा अपडेट जारी किया गया है, जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है, आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं, जानिए प्रक्रिया के बारे में।

CM Scholarship Yojana
CM Scholarship Yojana

CM Scholarship Yojana-12वीं पास छात्रो को मिलेगे अब 40,000 रुपये

सीएम छात्रवृत्ति योजना का मुख्य नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है, जिसमें अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जनजाति की लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा, लेकिन इसके लिए पात्रता की आवश्यकता नहीं होगी, केवल आपके अंकों के आधार पर ही इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। दिए गए बिंदुओं में महत्वपूर्ण निर्देश।

अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति की लडकिया जो First Division से इंटरमिडिएट की परीक्षा पास करेगी उनके लिए अतिरिक्त 15,000 रुपये दिए जा सकते है। तथा 25,000 रुपये इस योजना से तो मिलेगे ही अर्थात 40,000 रुपये छात्राए इस योजना के अन्तर्गत पा सकेगी। ऐसे मे बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है।

बिहार बोर्ड इंटर के Science, Arts & Commerce तीनो स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि इंटरमिडिएट रिज्लट घोषित करने के मौके पर शिक्षा विक्षाग के कई अधिकारी मौजूद थे ऐसे मे छात्राओ के लिए इस योजना का लाभ मिलेगा।

CM Scholarship Yojana Details

➡ बिहार बोर्ड की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें 25 हजार रुपये फर्स्ट डिवीजन की लड़कियों को दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन की प्रक्रिया देखें, कैसे करें आवेदन की पूरी जानकारी हमने नीचे विस्तारपूर्वक बताइए…

  • सबसे पहले आप ekalyan.bih.nic.in की आधिकारिक वेबसाईट पर को ब्राउजर मे खोले।
  • फिर उसके बाद मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिंक पर Click करें।
  • लिंक पर Click करने के बाद अब Click Here To Apply पर Click करें।
  • उसके बाद अपना Registration number, 12th score और Captcha code दर्ज करें।
  • फार्म मे मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
  • Submit Button पर Click करें।

Important Link

Join TelegramCM Scholarship Yojana : 12वीं पास छात्रो को मिलेगे अब 40,000 रुपये जाने कितना होने चाहिए अंक बडी खबर- Full InformationJoin Now
Biharsearch Home PageCM Scholarship Yojana : 12वीं पास छात्रो को मिलेगे अब 40,000 रुपये जाने कितना होने चाहिए अंक बडी खबर- Full InformationVisit

यह भी पढ़ें:- 

Prince Giri
"Prince Giri" is a Digital Marketer since 2017 & has worked on 400+ SEO and Web Development Projects. He is very passionate about blogging as a career and helping bloggers and small entrepreneurs to succeed with their goals through an online presence. In addition to this, he is also working as a Test Engineering Analyst for Accenture, India.
https://biharsearch.com/