CSC Transport eSarathi & eVahan Services – Driving Licence (DL) / Vehicle Transfer (csctransport.in)

CSC eSarathi & Vahan Services | CSC Driving Licence DL Services | Vehicle Transfer csctransport.in|csc driving licence renewal, CSC driving licence service live, CSC driving licence, CSC e Vahan

eSarathi & eVahan Transport Services Live Through CSC

CSC Transport eSarathi & eVahan Services:- दोस्तों क्या आप एक CSC VLE है या एक आम नागरिक है आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खबर है! अब आप सभी को अपने Driving License या Vahan Rc , Vehicles Transfer समेत Transport विभाग की लगभग 100 Services के लिए RTO Office के चक्कर लगने की ज़रूरत नहीं है! क्यूँकि CSC & Transport Department के समझौते के बाद CSCTransport.in के माध्यम से Transport विभाग की लगभग सभी सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए CSC center को Transport Services Facilitation Center के रूप में विकसित किया जा रहा है!

➡ दोस्तों अगर आप भी CSC की ” CSC Transport ” की सेवाओं के बारे में जानना चाहते हैं | इसके लिए कैसे आवेदन करना है या इसके लिए कैसे लॉगिन करना है | और इसमें कौन-कौन सी सेवाएं मिलेंगी और आप इस पर कैसे काम कर पाएंगे कितनी इसमें कमाई होगी इन सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां पर देने वाले हैं तोआपको इस  आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा| दोस्तों इस आर्टिकल में इसे जरूरी सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक हम आपको बतायेगे इस लिए इस आर्टिकल को शुरू  से लेकर लास्ट तक जरुर पढ़े |

CSC Transport eSarathi & eVahan Services

 Csctransport.In PORTAL HIGHLIGHTS

 Name Of SchemeCSC Transport eSarathi & eVahan Services
 Was LaunchedCSC
Objectiveसभी प्रकार की ई सारथी सेवाएं नागरिक तक पहुंचाना
 Benefits सभी प्रकार की ई वाहन सेवाएंजैसे ई वाहन रजिस्ट्रेशन,लर्नर लाइसेंस अप्लाई,न्यू आरसी अप्लाई,रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर इत्यादि सेवाएं
Beneficiaries Every Citizen Of India
 StatesAll-State Of India
 ServiceE Sarathi E Vahan Department Services
 Official WebsiteClick Here

Csctransport.In Portal Kya Hai?

कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के लिए CSC और परिवहन विभाग के साथ MOU Sing किया है जिसमें csc common service center के अंदर ई परिवहन की सेवाओं का लाभ दिया जाएगा जो भी सेवाएं आपको आरटीओ ऑफिस में दी जाती हैं उन सभी सेवाओं का लाभ अब आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ले सकते हैं वहां पर आपको सरकार की परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ दिया जाएगा|

e-transport department  द्वारा जारी की गई सेवाएं जैसे New Vehicle Registration, Vehicle Registration Renewal, NOC Registration, RCपर जानकारी अपडेट करना, इस प्रकार से ढेर सारी सेवाओं का लाभ कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को दिया जाएगा जिसके द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अच्छी कमाई भी कर पाएंगे|

CSC Transport सेवा के उद्देश्य?

CSC Common Service Center Operators के लिए, CSC e-Governance Department of e-Transport  के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके द्वारा RTO  विभाग की सेवाएं और परिवहन विभाग की सेवाएं गांव के लोगों को उनके नजदीकी स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। अब आम नागरिकों को किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही दलालों को पैसे देने होंगे। अब सभी तरह की RTO सेवाओं का लाभcsc common service center पर दिया जाएगा।

जिसके चलते परिवहन विभाग की सेवाएं नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी। CSC Transport Serviceशुरू होने से आप ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और ई-व्हीकल रजिस्ट्रेशन भी आसानी से हो जाएगा और बाहर रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल भी आसानी से हो जाएगा और अगर कोई ड्राइविंग रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराना चाहता है तो वह भी आसानी से हो जाएगा। CSC परिवहन सेवा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवाएं आसानी से प्रदान करना है और ताकि नागरिकों को आसानी से इन सभी सेवाओं का लाभ उनके पास से मिल सके।

Documents Required To Apply For Learner’s License?

यदि आप CSC Transport Portal के माध्यम से अपना लर्नर लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जब भी आप CSC e-Sarthi Portal के माध्यम से आवेदन करने के लिए बैठे हों, तो इन सभी दस्तावेजों को अपने साथ एकत्र करें और उसके बाद ही इसे अपने पास रखें।

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • वोटर आईडी,
  • राशन कार्ड या बिजली का बिल
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • दसवीं या बारवी की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

CSC E Sarathi / Csctransport.In Portal की सेवाएं?

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं या आप आम नागरिक हैं तो आपको यहां नीचे दी गई सेवाओं के बारे में पता होना चाहिए, ये सभी सेवाएं आपको कोमल सर्विस सेंटर द्वारा प्रदान की जाएंगी और ये सभी सेवाएं आपको Csctransport.In उपलब्ध होंगी जिनका उपयोग कोमल सेवा केंद्र ऑपरेटर द्वारा किया जा सकता है और इन सेवाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक पहुंचा सकते हैं।

Sarathi Services Available Through CSCTransport.in Portal

  1. Apply for Learner License
  2. Apply for New Driving License
  3. Apply for Conductor DL
  4. Learning DL Services
  5. DL Services
  6. Conductor DL Services
  7. DL Extract
  8. Update Mobile Number
  9. Print Application Forms
  10. DL Services Withdrawal
  11. DL Services (Replace of DL / Others)
  12. Add Class of Vehicles to an Application
  13. Appointment
  14. Tutorial for LL Test
  15. Application Status
  16. Check Payment Status
  17. Upload Document
  18. Fee Payments

CSC Sarathi Services Dashboard

CSC driving licence

Vahan Services Available through csctransport.in

  1. New Vehicle Registration
  2. Renewal of Registration
  3. Change of Address
  4. Transfer of Ownership
  5. Issue of NOC
  6. Renewal of Temporary RC
  7. Change of Name in RC
  8. Cancellation of RC
  9. Surrender of RC
  10. RC Release
  11. RC Particular
  12. Vehicle Reassignment
  13. Addition of Hypothecation
  14. Continuation of Hypothecation
  15. Termination of Hypothecation
  16. Vehicle Conversion
  17. Vehicles Alteration
  18. Auction of Vehicles Number
  19. Retention of Vehicle Number
  20. Dealer Registration
  21. Trade Certificate
  22. Mobile Number Registration
  23. Appointment Booking

CSC Vahan Services Dashboard

CSC Driving Licence DL Services

CSC E Sarathi / Csctransport.In Portal Login Kaise Kare?

➡ अगर आप E Sarathi और Csctransport.In की सेवाओं पर काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यहCSC Transport Login करना होगा। नीचे आपको लॉगइन की प्रक्रिया दी गई है, जिसे आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए और अपना Csctransport.In पोर्टल लॉगिन करना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको ” CSC Transport ” की official website पर जाना होगा|
  • फिर उसके बाद सफलतापूर्वक ” CSC Transport Website ” खुल जाने के बाद आपके सामने Home Page आएगा जो कि इस प्रकार का होगा-

CSC Transport eSarathi & eVahan Services - Driving Licence (DL) / Vehicle Transfer (csctransport.in)

  • अब आपको यहां पर नीचे Login with Digital Seva Connect का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • इसके बाद आपको Login with Digital Seva Connect के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे यह आपको आपके डिजिटल सेवा पोर्टल से Login करने को बोलेगा|
CSC Transport eSarathi & eVahan Services - Driving Licence (DL) / Vehicle Transfer (csctransport.in)
  • अगर आपने digital service portal को पहले ही लॉगिन कर रखा है तो आप सीधे लॉगिन करें|
  • लेकिन अगर आपने digital service portal को लॉगिन नहीं किया है तो आपको डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगइन करना होगा|
  • इसके बाद अब यह आपसे Do You Authorize DigitalSeva का ऑप्शन आएगा जैसे आपको नीचे दिखाया गया है यहां पर आपको ” YES ” के बटन पर क्लिक करना है |

CSC Transport eSarathi & eVahan Services - Driving Licence (DL) / Vehicle Transfer (csctransport.in)

  • अब आपके सामने आपका dashboard login हो जाएगा जहां पर Csctransport.In आपको सारी सेवाएं दिखाई देगी |

इसके बारे में पूरी जानकारी वीडियो में देखें

https://youtu.be/ji4N0We9ndY

FAQ CSC Transport OR ESarathi & EVahan Services?

CSC ट्रांसपोर्ट सेवा क्या है?

ई परिवहन ( Csc ESarathi ) और CSC द्वारा आरटीओ विभाग के सभी सेवाएं CSC ट्रांसपोर्ट पोर्टल पर उपलब्ध कराई है |

CSC Transport Portal की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आपको नीचे CSC ट्रांसपोर्ट पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट ( Csctransport.In ) का लिंक दिया गया है |

CSC द्वारा जारी किए गए CSC ट्रांसपोर्ट पोर्टल को कौन लॉग इन कर सकता है ?

सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC ट्रांसपोर्ट पोर्टल को लॉगइन कर सकते हैं|

क्या CSC Transport Login करने के लिए कोई शुल्क देना होता है?

जी नहीं CSC Transport Login करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है |

हमारे पास CSC नहीं है क्या हम Csc ESarathi- CSC Transport Login कर सकते हैं ?

जी नहीं यह सेवा केवल csc common service center संचालक के लिए है |

Csc ESarathi Or CSC Transport Portal Par Kya Sevaye Hai?

सभी प्रकार की परिवाहन विभाग से संबंधी और आरटीओ विभाग से जुड़ी हुई सेवाएं जैसे न्यू वाहन रजिस्ट्रेशन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल ए सारी सेवाएं आपको Csc ESarathi Portal पर मिलेंगे