Digital Health ID Card Online Registration 2022 | डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये? @Healthid.Ndhm.Gov.In

Digital Health ID Card Online Registration 2022:- आयुष्मान भारत डिजिटल मिसन के तहत ऑनलाइन हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है, मात्र 2 से 3 मिनट में ही आप Digital Health ID Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

ऐसे में यदि आप भी डिजिटल या यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते है और ABDM (Ayushman Bharat Digital Mission) योजना का लाभ लेना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िये.

Digital Health ID Card Online Registration

Digital Health ID Card Apply Online – ABDM

आर्टिकलडिजिटल हेल्थ कार्ड अप्लाई
लाभार्थीसभी भारतीय
आवेदन मोडऑनलाइन
वेबसाइटHealthid.ndhm.gov.in
हेल्पलाइनDigital Health ID Card Online Registration 2022 | डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये? @Healthid.Ndhm.Gov.In14477 & 1800114477

हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? Explain Digital Health ID Card Hindi

हेल्थ आईडी कार्ड एक प्रकार डिजिटल कार्ड है जिसमे आपके स्वास्थ्य संबधित सभी डाटा को स्टोर किया जायेगा. ताकि भविष्य में आपकी सुविधा के लिए इस डाटा का इस्तेमाल किया जा सके.

digital health id card में आपको कब कौन सी बीमारी हुई, उसका इलाज कितने दिन तक चला, इलाज के दौरान कौन-कौन से जाँच हुए, उन जाँच का रिजल्ट क्या था इत्यादि सभी जानकारी डिजिटल तरीके से स्टोर किया जायेगा.

भविष्य में जब भी आप हॉस्पिटल या मेडिकल में जायेंगे तो वहां पर इसी कार्ड को देख कर डॉक्टर आपके पिछले सभी मेडिकल रिकॉर्ड को जाँच लेंगे और आगे आपका ट्रीटमेंट उसी हिसाब से करेंगे.

कुल मिला कर कहे तो डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्ड तीनो एक ही कार्ड के अलग-अलग नाम है और यह कार्ड सभी लोगो को जरुर बनवाना चाहिए

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process

Step 1 ABDM (आयुष्मान भारत डिजिटल मिसन) की वेबसाइट पर जाइए – ndhm.gov.in

Step 2 हेल्थ आईडी बनाएं पर क्लिक कर Generate Via Aadhaar पर क्लिक कीजिये.

Step 3 आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.

Step 4 पुनः मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये

Step 5 फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर कर फ़ाइनल Submit कीजिये.

digital health id card online registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका Unique Health ID Card बन जायेगा.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Health ID Card Registration कर अपना health id card बनवा सकते है|

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ कार्ड बनवाने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Digital Health ID Card Registration & Apply Online – Step By Step

Step:- 1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करेक Ayusman Bharat Digital Mission (ABDM) की ऑफिसियल वेबसाइट ndhm.gov.in के Health ID Registration वाले पेज पर जान है.

healthID.ndhm.gov.in

Step:- 2. अब आपको Create/Generate your Health ID के निचे बने Generate Via Aadhar बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Step:- 3. अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और I Agree पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है|

Step:- 4.  अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step:- 5. आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और पुनः OTP वेरीफाई करना है. जैस निचे फोटो में है.

Step:- 6. अब आपके सामने Health ID Card Create करने के लिए एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर कुछ जानकारी पहले से ही आपके आधार कार्ड के अनुसार भरी हुई होगी. जैसे – नाम, जन्मतिथि, और एड्रेस.

कुछ जानकारी आपको अपने हिसाब से बिलकुल सही-सही भरनी है जैसे PHR Address और Email ID. उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step:- 7. अब आपे सामने आपका Health ID Card बन कर आ जायेगा, जिसमे आपको 14 अंको का Health ID Number देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है|

Step:- 8.  उसके ठीक निचे Download Health ID Card बटन पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से अपना हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है और जहाँ चाहे इसका इस्तेमाल भी कर सकते है.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से ndhm.gov.in Digital Health ID Card Registration कर PM Modi Health ID Card Online बनवा सकते है|

Digital Health ID Card Online Registration 2022 | डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये? @Healthid.Ndhm.Gov.InBasic Need For Digital Health ID Card Registration

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • OTP
  • Email ID (यदि हो)

FAQ: Digital Health ID Card 

Q 1. हेल्थ आईडी कार्ड नंबर कितने अंको का होता है?

Ans:- Digital Health ID Card नंबर 14 अंको का होता है, जिसके माध्यम से किसी ख़ास व्यक्ति की स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है.

Q 2.मैं डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

Ans:-  हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने फ़ोन के ब्राउज़र में HealthID.ndhm.gov.in वेबसाइट खोलनी है और अपने आधार एवं मोबाइल नंबर के जरिये Digital Health Card Registration करना है.

Q 3. डिजिटल हेल्थ कार्ड, यूनिक हेल्थ कार्ड और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ कार्ड में क्या अंतर है?

Ans:- कोई अंतर नहीं है तीनो नाम एक ही कार्ड के है और तीनो का काम भी एक ही है. इसलिए आपको कंफ्यूज होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Q 4. क्या सरकारी कर्मचारी आयुष्मान भरत हेल्थ कार्ड बनवा सकता है?

Ans:- जी बिलकुल बनवा सकते है, भारत का हर नागरिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत Digital Health ID Card बनवा सकता है.

Q5. डिजिटल एवं यूनिक हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans:- डिजिटल हेल्थ कार्ड या फिर यूनिक हेल्थ कार्ड कहिये बनवाने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है कसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति जो भारतीय है वह इस कार्ड को बनवा सकता है.