Driving Licence Online Apply In Bihar 2022 | Bihar driving licence online apply कैसे करे? – full process

Driving Licence Online Apply In Bihar

Short Information:- Driving Licence Online Apply In Bihar इस आर्टिकल में हम आपको Bihar driving licence online apply से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं जैसे में Driving Licence Online Apply कैसे करें,  DL Apply करने में लगने वाले दस्तावेज क्या है, Driving Licence बनाने में कितने पैसे लगते हैं इन सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए|

Driving license क्या है? | Bihar driving licence online apply कैसे करे?

Driving license एक आधिकारिक दस्तावेज है जो हमें किसी भी प्रकार के वाणिज्यिक या निजी वाहन को चलाने की अनुमति देता है। जिस तरह आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है, उसी तरह हमारी जाति साबित करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है, उसी तरह Driving license से हमें वाहन चलाने का अधिकार मिलता है। आप बिना Driving license के वाहन नहीं चला सकते।

Driving license बनाने की पूरी प्रक्रिया 2 स्टेप्स में की जाती है। पहले स्टेप में आपको Learning Licence के लिए अप्लाई करना होगा और दूसरे में आपको Driving license के लिए अप्लाई करना होगा और इस पोस्ट में हम आपको Driving license के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे, इसलिए आप आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए|

Driving Licence Online Apply In Bihar 2021

Driving Licence Ka Bihar Me New Update

अब आपको Learning license बनाने के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं होगी, और Learning license के लिए बहुत ही आसान तरीके से आवेदन कर सकते हैं|

  • सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से Learning license के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • Aadhar e KYC के माध्यमसे से Learning license और Driving licenseबनेगा|
  • Driving Licence बनवाने से पहले Learning Licence बनवाना होता है
  • अब आपको अधिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है Learning Licence बनाने के लिए
  • Aadhaar Kyc के जरिए सारा Detect कर लेता है

Driving Licence Fees In Bihar | Bihar driving licence online apply

Bihar Amin Admit Card 2022 (Download Link )| BCECE Bihar Amin Admit Card 2022

SrFee DescriptionAmount
1.Grant of Learner’s License for each class of vehicle (on paper)Rs 30.00
2.Permanent Driving License on Smart CardRs 200.00
3.International Driving Permit  (on paper)Rupee 500.00
4.Renewal of Driving License on Smart CardRs 250.00
5.Driving test for each class of vehicleRupee 50.00
6.Endorsement of a new class of vehicle on Smart Card DLRs 200.00
7.Renewal of DL on Smart Card after the expiry of grace periodRupee 200.00 + penalty @ Rs 50 per year or part thereof

Bihar Board Inter Admission Merit List 2022| 1st merit list of 11th admission 2022- Full Information

Online Apply Fee | Bihar driving license online apply

  • Learners Licence fee:- 2w+4w = 960

  • Driving Licence fee:- 2w+4w = 1800

Important Document: Bihar driving license online apply

  • Aadhar Card
  • Photo
  • Mobile Number
  • Signature
  • Age Proof (File size 200kb, jpg)
  • Address Proof (present)
  • Form 1 (self Declaration)
  • blood group

Important Dates: Bihar driving license online apply

  • Service Begin:- 2022
  • Last Date for Online Apply:- Unlimited

Important Link: Bihar driving license online apply

Bihar Beej Anudan Online 2022| बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें – FULL INFORMATION

1.Learners Licence ApplyClick Here
2.Driving Licence ApplyClick Here
Application StatusClick Here
Application PaymentClick Here
Download form 1Click Here
Download form 2Click Here
Online Licence Apply PortalClick Here
Official WebsiteClick Here

Note:-Bihar driving licence online apply

  • The new applicant first applies for Learners License.
  • While applying, save or print the receipt or print given by the site on your device.

How to get a Driving License in Bihar?

यहां पर बताया गया है कि आप बिहार में Driving license के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर जाएं|
  • ‘Online services’ पर क्लिक करें और ‘Driving license से संबंधित सेवाओं’ का चयन करें|
  • अपने राज्य का नाम चुनें और फिर बिहार का चयन ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें|
  • और फिर एक New Driving license चुनें|
  • राज्य और लेन-देन का चयन करें और फिर जारी रखने पर क्लिक करें |
  • अपने Learner का License No दर्ज करें और जन्म तिथि दर्ज करें|
  • फॉर्म भरें और फिर दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करें|
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन करें|
  • ऑनलाइन आवेदन नंबर को जनरेट किया जाएगा|
  • महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के साथ RTO Office जाएं|
  • RTO अधिकारी को आवेदन नंबर दिखाएं|
  • अपने Driving test के लिए Slot schedule करें|
  • Driving test के लिए दिखाई दें|

यहां बताया गया है कि आप बिहार में ऑफलाइन Driving license के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं|

  • मेरे पास RTO Office पर जाएं फॉर्म जमा करें और सभी आवश्यक विवरण भरें|
  • संबंधित Document attached करें |
  • और इसे RTO Office में जमा करें | 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें|
  • अपने Driving license परीक्षण के लिए एक Slot schedule आयोजित किया जाए|

Learners Licence Online Apply Full Process

इस लेख में, हम आपको कदम दर कदम सभी महत्वपूर्ण विवरण बताएंगे ताकि आप ऑनलाइन आवेदन कर सकें। Driving licence online apply in Bihar में सबसे पहले आपको Learning license के लिए आवेदन करना होगा।

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि Learning Licence के लिए अप्लाई कैसे करें।

Step:- 1. सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा|

parivahan

Driving Licence Online Apply In Bihar 2022 | Bihar driving licence online apply कैसे करे? - full process

Step:- 2. यहां आप अपने राज्य का नाम चुनें|

Driving Licence Online Apply In Bihar 2022 | Bihar driving licence online apply कैसे करे? - full process

Step:- 3. आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहां Left side में आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें। उसके बाद आप New Learning Licenseपर क्लिक करें।

driving licence in bihar online apply

Step:- 4. लर्निंग लाइसेंस जारी करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजें करनी होगी|

  • आवेदन विवरण भरें
  • अपलोड दस्तावेज
  • अपलोड फोटो और हस्ताक्षर
  • शुल्क भुगतान
  • भुगतान की स्थिति की पुष्टि
  • रसीद प्रिंट
  • Now click on Continue.

driving licence in bihar online apply

Step:- 5. आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। यहां अगर आप किसी विशेष श्रेणी में आते हैं तो सबसे पहले अपनी श्रेणी का चयन करें।

  • यदि आपके पास पहले से ही लर्निंग लाइसेंस है तो नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक करें “आवेदक के पास लर्निंग लाइसेंस है, Enter LL No.। Learning license number and date of birthदर्ज करें। यदि आपके पास लर्निंग लाइसेंस नहीं है तो पहला विकल्प चुनें “आवेदन के पास Driving/Learning License नहीं रखता है” । उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

driving licence in bihar online apply

Step:- 6. अपना मोबाइल नंबर डालें और जेनरेट OTP पर क्लिक करें। OTP डालने के बाद सारथी से प्रमाणित पर क्लिक करें।

driving licence in bihar online apply

Step:- 7. अब आपके सामने एक पेज ओपन जाएगा। यहाँ पर आपको अपने कुछ जानकारी भरने है जैसे की जैसे कि नीचे दिया हुआ है:-

  • State, RTO Office, Pin Code
  • Personal Information
  • Qualification

इसके बाद आपको present address और permanent address भरना  है।

  • यदि आपका वर्तमान पता और स्थायी पता एक ही है तो आपको इसे भरने की आवश्यकता नहीं है। आप ऊपर चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, वर्तमान पते पर रहने की अवधि में वर्ष और महीने भरें।
  • अब आपको यह choose करना होगा कि आप किस तरह का Driving license बनवाना चाहते हैं।
  • यहां आप Driving license के लिए एक से अधिक तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
  • नीचे आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपको कभी अयोग्य घोषित किया गया है या आपका लाइसेंस कभी रद्द किया गया है? चेक बॉक्स पर क्लिक करें अगर आपका जवाब यहां हां है ।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपने अपनी पढ़ाई किसी Driving School से की है? यदि आपका जवाब हां है तो Check box पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आकस्मिक मृत्यु पर आपके अंगों का दान किया जाएगा? यदि आपका जवाब हां है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपको पॉप अप मैसेज मिलेगा, इसमें ओके पर क्लिक करें।
  • अब ओके पर एक बार और क्लिक करें।

Driving Licence Online Apply In Bihar 2022 | Bihar driving licence online apply कैसे करे? - full process

Step:- 8. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन जाएगा। यहाँ पर print acknowledgement पर क्लिक कर दें।

bihar driving licence online

Step:- 9. Save it and keep it

bihar driving licence online

Step:- 10. Now you will again reach the previous page. This time click Next.

bihar driving licence online

Step:- 11. इसके बादअब आपको यहाँ पर अपनी शुल्क जमा करनी है। यह 300 से लेकर 900 के बीच में कुछ भी हो सकती है। शुल्क जमा करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

bihar driving licence online

Step:- 12. Here

  • bank
  • gateway
  • Treasury
  • captcha code
  • email id
  • mobile number

Fill it Now click on pay now.

driving licence online apply

Step:- 13. अब आपके सामने एक पेज ओपन जाएगा। यहाँ पर नियम और शर्तें के चेक बॉक्स पर क्लिक करें। उसके बादभुगतान के लिएपर क्लिक करें। अब आपको एक pop up Message आएगा। उसमें ok पर क्लिक कर दें।

driving licence online apply

Step:- 14. शुल्क का भुगतान आप अपने Debit Card / Credit Card, Net Banking, BHIM UPI से कर सकते हैं।

  • हम यहाँ पर इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करेंगे। यहाँ से आप अपना बैंक अकाउंट को सिलेक्ट कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।

driving licence kaise banwaye

Step:- 15. Successful payment के बाद, आपको एक पृष्ठ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां आप प्रिंट रसीद पर क्लिक करें। अपनी रसीद डाउनलोड करें।

driving licence kaise banwaye

Step:- 16. अब यहाँ पर आपको अपना दो दस्तावेज को अपलोड करने है पहला age proof और दूसरा address proof

  • इसमें आपको दस्तावेज़, सबूत, दस्तावेज़ संख्या, जारी करने की तारीख डालना है।
  • इसके बाद आपको choose file पर क्लिक करें और अपना document upload कर ले। इसके बाद confirm पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर आपको निवास प्रमाण पत्र देना है। इसमें भी आपको दस्तावेज़, सबूत, दस्तावेज़ संख्या, जारी करने की तारीख डालना है।
  • इसके बाद choose file पर क्लिक करें और अपना document upload करले।
  • इसके आप बाद confirm पर क्लिक करें उसके बाद अब आप next पर क्लिक करें।

driving licence kaise banwaye

Step:- 17. अब यहाँ पर आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना हेै। अपलोड करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

driving licence kaise banaye

Step:- 18.  अब आपके सामने एक पेज ओपन जाएगा। यहाँ पर Photo and signature Upload कर ले।

  • इसके बाद फ़ाइलें अपलोड करें और देखें पर क्लिक करें। अब save photo and signature image files पर क्लिक करें।
  • सफलतापूर्वक सम्मिलित करें के बाद next पर क्लिक करें।

Step:- 19. इसके बाद अब आप Format 1 or Format 1A Print कर ले। इसके बाद स्लॉट बुक करने के लिए proceed पर Click करें।

driving licence kaise banaye

Step:- 20. अब आपके Moblie Number पर एक code सेंड किया जाएगा। उस कोड को डालकर submit पर क्लिक करें।

driving licence kaise banaye

Step:- 21. इसके बाद अब आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएंगी। इसके बाद आप proceed to book पर क्लिक करें।

Step:- 22.  फिर उसके बाद आपके सामने Date की Available slot आ जाएगी। यहाँ पर अब आप उपलब्धि तिथि चयन कर ले। Available को हमेशा हरे रंग से दर्शाया जाता है। लाल का मतलब होता है उस Date पर कोई slot नहीं है और नीले रंग से छुट्टी को दर्शाया जाता है। Date के बाद Time चयन  कर ले। अब book slot पर क्लिक करें।

driving licence online apply kaise kare

Step:- 23 दोस्तों इसके बाद आपको confirm पर क्लिक करें। इसे print करके अपने पास रख ले।

  • दोस्तों इस तरह से आप अपने Learning Licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • Learning Licence के लिए अप्लाई करने के बाद आपको 6 महीने के भीतर अपने Driving Licence के लिए अप्लाई करना है।

 

How To Apply Driving Licence In Bihar (Driving Licence Apply)

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि Driving Licence के लिए Apply online कैसे करते हैं।

driving licence online apply kaise kare

Step:- 1.  Driving Licence  अप्लाई करने के लिए आपको parivahan.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। और उसके बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा|

Click Here 

उसके बाद आप Driving Licence related services पर क्लिक करेंगे।

driving licence online apply kaise kare

 

Step:- 2. यहाँ पर आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करेंगे|

driving licence online apply 2021

 

Step:-  3 फिर उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन जाएगा। स्कूल जाने के बाद आप New Driving Licence पर क्लिक करें।

driving licence online apply 2021

 

Step:-  4 फिर उसके बाद आप अब Continue पर क्लिक करें।

driving licence online apply 2021

 

Step:-  5 उसके बाद आप अपना Mobile Number डालकर generate OTP पर क्लिक करें। OTP डालने के बाद सारथी के साथ प्रमाणित पर क्लिक करें।

driving licence online apply 2021

 

 

Step:- 6 यहाँ पर आपको Learner’s Licence number और अपना जन्म तिथि डालकर ok पर क्लिक कर देना है।

driving licence apply online

Step:- 7 इसके बाद आपके सामने वह सारी जानकारी आ जाएंगी जो आपने Learner’s Licence में भरी थी। यहाँ पर आपको बस अपनावाहन का चयन कर देना है। और submit बटन पर क्लिक कर दें। अब आपको एक pop up Message आएगा। उसमें आपको ok पर क्लिक कर देना है।

driving licence apply online

Step:- 8 अब आपके सामने एक पेज ओपन जाएगा। उसके बाद आप वहां पर  Application Form download कर ले।

 

Step:- 9 उसके बाद आपको Format 1 or Format 1A को प्रिंट कर लेना है। उसके बाद आपको Next पर क्लिक करें।

driving licence online

 

 

Step:-10 फिर इसके बाद स्लॉट बुक करने के लिए proceed पर क्लिक करें।

 

driving licence online

Step:- 11  Driving Licence में Slot book करने के लिए आपको Application number या Learner’s Licence number मे से किसी एक को चयन करना होगा।

driving licence online

Step:- 12  हम आपको उदाहरण के लिए आवेदन संख्या चुनें रहे है। अब आपको आवेदन संख्या, आवेदन जन्म तिथि, verification code डालकर सबमिट करना है।

driving licence in bihar online apply

Step:- 13 अब आपके सामने सारी इनफार्मेशन आ जाएंगी । इसमें आप अपना अनुरोधित लेनदेन चयन कर ले। इसके बाद आप Proceed to Book पर click करे।driving licence in bihar online apply

Step:- 14 उसके बादअब आपके सामने तिथि की Available slot आ जाएगी। यहाँ पर आप उपलब्ध तिथि चुनें | Available Date को हमेशा हरे रंग से दर्शाया जाता है। लाल का मतलब होता है उस तिथि पर कोई slot नहीं है और नीले रंग से छुट्टी को दर्शाया जाता है। तिथि के बाद समय सिलेक्ट कर ले। इसके बाद आप book slot पर क्लिक करें।

how to apply for driving licence online

Step:- 15 अबआपके Moblie Number पर एक code सेंड किया जाएगा। उस कोड को डालकर submit पर क्लिक करें।how to apply for driving licence online

Step:- 16 इसके बाद अब आप स्लॉट बुक की पुष्टि करें पर क्लिक कर दें।

how to apply for driving licence online

Step:- 17 अब यहाँ पर आप अपने एप्लीकेशन को PDF की तरह save कर सकते हैं।

how to apply for driving licence online

Step:- 18 अब आप फिर से Official site पर जाएं और fee payments पर क्लिक करें।

driving licence apply online 2021

Step:-19 इसके बाद अब आपको Application number और Date of birth डालकरसबमिट करना है।

  • इसके बाद आप click here to calculate fee पर क्लिक करें। अब आपको आपकी सारी भुगतान विवरण दिखाई देगी|
  • यहाँ पर बैंक / गेटवे / ट्रेजरी, कैप्चा कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरनी है। फिर आप pay now पर क्लिक करें।

bihar driving licence online

Step:- 20 अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। इसमें यहाँ परनियम और शर्तें के Check box पर क्लिक करें। उसके बाद proceed for payment पर क्लिक करें।

online driving licence

Step:- 21 शुल्क का भुगतान आप अपने Debit Card / Credit Card, Net Banking, BHIM UPI से कर सकते हैं। हम यहाँ पर Internet banking का उपयोग करेंगे।

  • यहाँ से आप अपना बैंक अकाउंट को चयन कर ले और Pay Now पर क्लिक करें।

how to apply for driving license online

Step:- 22 इसके बाद आप अपने बैंक के लॉगइन पेज पर जाएं और वहां पर आप अपना Username and Password डालकर login करें।

learning licence apply online

Step:-23 इसके बाद अब आप confirm पर क्लिक करें।

driving licence

 

 

Step:- 24 इसके बाद आप OTP डालकर अब confirm करें।

Bihar driving licence online apply

 

Step:- 25 इसके बाद अब आपका Payment successfully हो चुका है। यहाँ से आप Receipt print captcha code डालकर करवा सकते हैं

  • जब आप ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए जाएं तो अपने साथ application form, form 1, form 1A, receipt लेकर जाए।

How to Apply Online for Bihar Driving License Renewal

यदि आप अपने Driving license को नवीनीकृत करना चाहते हैं, तो आप इसकी पूरी प्रक्रिया आप ऑनलाइन भी पूरी कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपने Driving license को नवीनीकृत करने में सक्षम होंगे, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • अपने DL को Renew कराने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग की Official website पर जाएं|
  • यहां जाते ही होम पेज आपके सामने ओपन जाएगा। अब आपको ‘Apply online करें’ पर क्लिक करना | इस Menu bar के बाईं ओर आपको यह विकल्प मिलेगा।
  • इसके बाद आपको ‘Driving license से जुड़ी सेवाएं’ पर क्लिक करना होगा|
  • यहां आने के बाद आपको अपना राज्य चुनना होगा, उदाहरण के लिए अगर आप बिहार से हैं तो बिहार राज्य की बात सुन सकते हैं|
  • राज्य का चयन करने के बाद, आपको ‘Driving license पर सेवाएं’ पर क्लिक करना होगा |
  • ऐसा करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन जाएगा जिसमें आपको अपना मौजूदा License number pin code और अन्य डिटेल्स सही तरीके से भरनी होगी|
  • इसके बाद आपको ‘Upgrade (Renewal)’  पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपनी Photo signatureऔर बाकी जानकारी सबमिट करनी होगी|
  • सारी जानकारी सबमिट करने के बाद आपको एक बार डिटेल्स को चेक करनी होगी और फिर Driving license Renewal Fee ₹200 जमा करनी होगी|
  • आप पेमेंट ATM Card, Debit Card, Google Pay, PhonePe, Paytm or UPI के जरिए ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं|

Driving Licence Online Apply In Bihar Full Video

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2022 – बिहार विकास मित्र भर्ती (शेखपुरा)

FAQ:- Driving Licence Online Apply In Bihar 2022

Q 1. Is there any need to visit RTO to generate DL?

Ans:- No.’ Now you do not need to go to RTO, you can apply online for a driving license from home itself.

Q 2. How can I apply online for a driving license in Bihar?

Ans:-

  •  Visit parivahan.gov.in/parivahan.
  •  Click on ‘online services’ and select ‘Driving license-related services’
  •  Select the name of your state and then select Bihar.
  •  Click on apply online and then select a new driving license

Q 3. What are the fees for a driving license in Bihar?

Ans:- driving license Bihar fee 2022 online:-

  • Learners Licence fee:- 2 wheeler + 4 wheeler = 960
  • Driving Licence fee:- 2 wheeler + 4 wheeler = 1800

Q 4. What are the documents required to apply for Bihar Driving License?

Ans:- Following are the documents required to apply online for Bihar Driving License:-

  • Aadhar Card
  • Age Proof (File Size 200kb, jpg)
  • Address Proof (Present)
  • Form 1 (Self Declaration)
  • Photograph
  • Signature
  • Blood Group
  • Mobile Number

Q 5. How to Renew Driving License Online?

Ans:- If you want to renew your driving license, you can do it online by visiting the official website of the Transport Department, selecting your state, and submitting the renewal information and application fee.

Q 6. In how many days does the driving license come in Bihar?

Ans:- After 30 days of applying online or taking the test, your driving license is ready and you get it.

Q 7. How much is the driving license renewal fee?

ans:- Driving license renewal fee is ₹200.

Q 8. How much will it cost to get a heavy license in Bihar?

Ans:- If you want to get a heavy license, then you will have to deposit a ₹ 4700 fee in getting it made.

Q क्या DL बनाने के लिए RTO जाने की कोई जरूरत हैं।

Ans जी नहीं ” अब आपको RTO जाने की कोई जरुरत नहीं घर से ही Driving licence के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते।

Q मैं बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं

Ans 1 Visit parivahan.gov.in/parivahan.
2 Click on ‘online services’ and select ‘Driving license-related services’
3 Select the name of your state and then select Bihar.
4 Click on apply online and then select a new driving license