ई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar Payment Status, elabharthi.bih.nic.in List, Certificate Validation

E-labharthi Bihar:- दोस्तों हम आपको बता दें कि बिहार राज्य सरकार द्वारा e-Beneficiary Bihar Portal शुरू किया गया है। यह योजना पेंशन योजनाओं के लिए E-Beneficiary Portal शुरू किया गया है। राज्य के सभी पेंशन लाभार्थी जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना और अन्य प्रकार की पेंशन योजना के व्यक्ति इसका उपयोग अपने भुगतान की स्थिति जांचने के लिए कर सकते हैं। इसके अंतर्गत सरकार के माध्यम से सभी पेंशन लाभार्थियों को वित्तीय राशि के रूप में पेंशन प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा e-beneficiary bihar portal शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि लाभुकों को घर बैठे राज्य में पेंशन भुगतान राशि की सारी जानकारी मिल जाए।

 ➡ इसके अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी पेंशन जैसी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और पोर्टल के माध्यम से अपनेcheck pension payment status online कर सकते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि यह  राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है।

 ➡ इस पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी और check pension payment status online करें, इस लेख को ध्यान से और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे।

E-labharthi Bihar Payment Status

E-labharthi Bihar Portal Highlights

आर्टिकलई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar Payment Status, elabharthi.bih.nic.in List, Certificate ValidationE-labharthi Bihar Payment Status 2022
पोर्टलई लाभार्थी
पोर्टल लॉन्च किया गयाबिहार राज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के पेंशन धारक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को पेंशन
के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभपेंशन सेवाओं के लिए उपलब्ध पोर्टल
वर्गबिहार सरकार योजनाएं
ऑफिसियल वेबसाइटई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar Payment Status, elabharthi.bih.nic.in List, Certificate Validationelabharthi.bih.nic.in

ई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar Payment Status

e-beneficiary scheme का लाभ लेने के लिए बिहार के अंतर्गत राज्य के इच्छुक नागरिक पोर्टल के तहत भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं। भारत में पेंशन योजनाएं वर्ष 1995 से शुरू हुई थीं पेंशन योजनाएं इंदिरा गांधी ने देश के सभी गरीब तबके को आर्थिक मदद देने के लिए पेंशन योजना लागू की गई है, इस योजना के तहत सरकार द्वारा लोगों की मदद के लिए विधवाओं, विकलांगों और वृद्धावस्था में वित्तीय कोष हर महीने उपलब्ध कराया जाता है। पेंशन योजना योजना केंद्र और राज्य सरकार के अधीन संचालित है।

➡ एक सर्वे के मुताबिक देश में करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों को बुढ़ापे की योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना का लाभ केंद्र सरकार द्वारा 3.19 करोड़ लोगों को दिया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार के तहत 28.74 लाख नागरिकों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

elabharthi.bih.nic.in पोर्टल:- 

बिहार राज्य के पेंशनरों के लिए ई-लाभार्थी पोर्टल शुरू किया गया है। पेंशन से जुड़ी सुविधाएं सभी पेंशन लाभार्थी को इसके माध्यम से सभी पेंशन लाभार्थी को दी जाएंगी, यदि कोई व्यक्ति किसी पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है या उसके पेंशन भुगतान की राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसे पोर्टल के तहत सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार के माध्यम से पेंशन योजनाएं लाभार्थियों को अलग-अलग माध्यमों से उपलब्ध कराई जाती हैं।

  1. वृद्ध पेंशन योजना- का लाभ उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिनकी उम्र 40-59 वर्ष के बीच हो और जो मुख्य रूप से बीपीएल श्रेणी के लोग है। वृद्धजनो को प्रतिवर्ष के माध्यम से 2 क़िस्त 6-6 महीने की उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। वृद्ध पेंशन योजना का लाभ केवल बिहार रज्य के मूल निवासी ही उठा सकते हैं।
  2. विकलांग पेंशन योजना- का लाभ उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो शारीरिक रूप से विकलांग है और जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है। और वो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो। इस योजना का आवेदन बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  3. विधवा पेंशन योजना-बिहार में लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत उन विधवा महिलाओं को ही पेंशन का लाभ दिया जायेगा जिनके पति की मृत्यु हो गयी हो और जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो और उस निराश्रित महिला के बच्चे नाबालिग हो उनके और बालिग होने पर भरण-पोषण करने में असमर्थ हो और परिवार का नाम बीपीएल की सूची में हो। इस योजना की आवेदक महिला बिहार राज्य में स्थायी निवासी होनी चाहिए।

elabharthi.bih.nic.in Portal पर उपलब्ध पेंशन योजन :- 

➡ यहाँ हम आपको elabharthi.bih.nic.in Portal पर पेंशन योजना उपलब्ध हैं उनके विषय में सूचित करने जा रहें हैं अगर आप इन योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो जानने के किये नीचे दी गयी सूची देखें –

  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन
  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
  • इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
  • लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन

ई लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध सेवायें

➡ अब हम आपको पोर्टल के फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस पोर्टल पर आप इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन सेवाओं के बारे में जानने के लिए दी गई जानकारी पढ़ें –

  • PFMS Beneficiary Report
  • Admission Status Scheme Wise
  • digital sign report
  • check beneficiary or not
  • Beneficiary List District, Block, Panchayat Wise
  • verified radar report
  • Aadhar Jeevan Pramaan Authenticated, Unauthorized Beneficiary List
  • Jeevan Pramaan List (Finger ARIS)
  • pending life certificate list

पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज /Important Document 

➡ दोस्तों हम आपको इससे जुड़ी जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके लिए PESI Scheme के लिए आवेदन करना जरूरी है तो दोस्तों आप नीचे तालिका के मदद से आवश्यक दस्तावेज को देख सकते हैं:-

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

ई-लाभार्थी बिहार पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र ऐसे भरें ?

 ➡ E-labharthi Bihar Pension Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा जैसा कि नीचे दिया हुआ है:-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ में विजिट करना होगा |
  • फिर उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Home Page खुल जाएगा  Home Page में आपको पेंशन योजनाओ के लिए अलग अलग Option दिखाई देंगे।
  • फिर आपको Rtps के अनुभाग में जाकर समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Home Page खुल जाएगा Home Page में आपको पेंशन योजनाओ के अलग अलग Option दिखाई देंगे।
  • आपको Rtpsके अनुभाग में जाकर समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना के Option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Home Page खुल जाएगा Home Page में आपको पेंशन योजनाओ के अलग अलग Option दिखाई देंगे।
  • फिर उसके बाद आपको Rtps के अनुभाग में जाकर समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजना के Option पर क्लिक करना होगा।

ई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar Payment Status, elabharthi.bih.nic.in List, Certificate ValidationE-labharthi Bihar Payment Status Aise check Karen

  • पेंशन योजनाओ से संबंधित भुगतान राशि के लिए उम्मीदवार को e-beneficiary  के official website में विजिट करना होगा।
  •  विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में Home Page खुल जाएगा Home Page में आपको आपको payment report के Option में क्लिक है।
  • payment report के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको check payment status के Option पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में New Page खुल जाएगा नए पेज में आपको District, Block, Beneficiary Account Number का चयन करना है,सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के Option में क्लिक करना है।
  • अब आपकी payment status in screenसे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी।

ई-लाभार्थी बिहार समस्या ऐसे दर्ज करें:- 

➡ अपनी समस्या को पंजीकृत करने के लिए आपको हमारे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा:-

  • समस्या से संबंधित जानकारी के लिए सबसे पहले आपको इसके official website पर जाना होगा|
  • फिर उसके बाद अब शिकायत दर्ज करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक में यहाँ क्लिक करें
  • लिंक में क्लिक करने के बाद ई-लाभार्थी लिंक 1 (ब्लॉक, जिला, विभाग लॉग इन के लिए) पर क्लिक करें के Option का चयन करे|
  • फिर उसके बाद ब्लॉक जिला के विकल्प का चयन करने के बाद आपको इस लिंक में क्लिक करना होगा  “अपनी समस्या दर्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें। (केवल लाभार्थी)”
  • लिंक में क्लिक करने के बाद लाभार्थी समस्या का फॉर्म आपकी स्क्रीन में खुल जाएगा, आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी डालनी होगी।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ attached करके अपलोड करना है।
  • फिर उसके बाद लास्ट मेंआपको Save के Option में क्लिक करना है इस प्रकार आपकी समस्या प्रक्रिया दर्ज हो जाएगी।

ई-लाभार्थी बिहार पंजीकृत समस्या की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया:- 

 ➡ पंजीकृत समस्या से संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करे –

  • पंजीकृत समस्या के लिए लाभार्थी को ई-लाभार्थी की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना है|
  • विजिट करने के बाद आपकी स्क्रीन में Home Page खुल जाएगा
  • Home Page में आपको ई-लाभार्थी लिंक 1 (ब्लॉक, जिला, विभाग लॉग इन के लिए) पर क्लिक करें”
  • इस लिंक में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन में New Page खुल जाएगा अब आपको “लाभार्थी अपनी पंजीकृत समस्या की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें” के Option में क्लिक करना है।
  • लिंक में क्लिक करने के बाद आपको Account Number दर्ज करके सर्च के Option में क्लिक करना है|
  • सर्च के Option में क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दिखाएं देगी |

ई-लाभार्थी बिहार स्टेटस कैसे चेक करें?/How to check e-Beneficiary Bihar Status?

➡ लाभार्थी स्थिति की सूची की जांच करने की जानकारी नीचे दी गई है, आपको इस प्रक्रिया का पालन करना चाहिए-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को ई  लाभार्थी की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करे|
  •  विजिट के बाद आप कंप्यूटरकी स्क्रीन में Home Page खुल जाएगा।
  • Home Page पर आपको ई-लाभार्थी लिंक 1 (ब्लॉक, जिला, विभाग लॉग इन के लिए) पर क्लिक करें के Option में क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको payment report के विकल्प का चयन करना है। अब आपकी स्क्रीन में New Page खुल जाएगा नए पेज में आपको “PR2: लाभार्थी स्थिति सूची”के Option को क्लिक करना है।
  • Option में क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन में फॉर्म खुल जाएगा आपको इसमें District, Block, Panchayat and Scheme का नाम दर्ज करना है|
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन में क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपकी जाँच की स्थिति पूर्ण हो जाएगी। और लाभार्थी की स्थिति सूची की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

E-labharthi Bihar app Aise Download Karen

➡ दोस्तों हम आप की जानकारी के लिए बता दें की E-labharthi Bihar app भी लांच की जा चुकी है। अब आप इसे आसानी से अपने android phone पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फ़ोन के google play store or official website  पर दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आप आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर e-labharthi Link- 1(For Block , District , Department Login ) के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप के सामने एक डैशबोर्ड खुलेगा। यहाँ आप को दिए गए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आप को Mobile app option from the drop down menu पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कुछ देर में app download हो जाएगी।
  • अब आप उसे इंस्टाल कर सकते हैं। इसके बाद आप इस एप्प पर अपनी सुविधा के अनुसार कार्य कर सकते हैं।

मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से :-

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन पर google play store app खोलें।
  • फिर उसके बाद आप search bar में E – Beneficiary Type करें और आप के सामने आये विकल्पों में से चुनाव कर लें।
  • अब आप इंस्टाल पर क्लिक करें।
  • और कुछ देर में एप्प के डाउनलोड होने पर आप को ओपन का विकल्प दिख जाएगा।
  • उस पर क्लिक करें और आप के सामने एप्प खुल जाएगी।

तो दोस्तों आप इस प्रकार से मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से E-labharthi Bihar डाउनलोड कर सकते हैं|

pan card online apply

ई-लाभार्थी बिहार पेंशन योजना से जुड़े सवाल और जवाब

Q 1. ई लाभार्थी पेंशन योजना पोर्टल की शुरुआत किसके द्वारा की गयी ?

Ans:- E Beneficiary Pension Scheme Portal की शुरुआत बिहार राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।

Q 2. इस योजना के लिए कौन लाभ लेने के लिए पात्र हैं?

Ans:- इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी बीपीएल श्रेणी के वृद्धजन,विकलांग व्यक्ति ,और विधवा महिलाये इस योजना के लिए पात्र है। ये सभी योग्यता रखने वाले नागरिक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Q 3. E-labharthi Bihar पोर्टल क्या है ?

Ans:- बिहार राज्य में पेंशन भुगतान के लिए यह एक ऑनलाइन पोर्टल है ,इस पोर्टल में राज्य में संचालित पेंशन संबंधित स्थितियों की जाँच की जाती है पोर्टल में विधवा विकलांग और वृद्धजन पेंशन को शामिल किया गया है। राज्य सरकार के माध्यम से E-labharthi Bihar के तहत नागरिकों को बेहतर जीवन जीने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।

Q 4. क्या ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से स्टेटस चेक कर सकते है ?

Ans:- जी हाँ, ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से आप पेंशन भुगतान संबधी राशि के स्टेटस चेक कर सकते है।

Q 5.  E-labharthi Bihar पोर्टल किसके लिए लॉन्च किया गया है

Ans:- ई लाभार्थी पेंशन पोर्टल किस बिहार राज्य के सभी पेंशन धारको के लिए लॉन्च किया गया है

Q 6. योजना का लाभ लेने के लिए मुख्य पात्रता क्या है ?

Ans:- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बीपीएल श्रेणी की सूची में नाम दर्ज होना चाहिए।

Q 7. क्या ई लाभार्थी पोर्टल में राज्य के अन्य सरकारी पेंशन स्टेटस से संबंधी प्रक्रिया की भी जांच की जा सकती है ?

Ans:- नहीं इस पोर्टल में सिर्फ वृद्धजन विकलांग एवं विधवा पेंशन संबंधी स्थिति की जांच की जा सकती है।

हेल्पलाइन नंबर/helpline number

इस आर्टिकल में हमने आपको ई-लाभार्थी पोर्टल के बारे में सभी जरूरी जानकारियों के बारे में बताने की कोशिश की है। अगर आप इस पोर्टल से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में टिप्पणी करके पूछ सकते हैं। बिहार ई लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं से संबंधित समस्याओं या जानकारी के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।