E-Labharthi KYC Kaise Kare: रुका हुआ पेंशन वालों के लिए E-KYC फिर से शुरू

E-Labharthi KYC Kaise Kare:- अगर आप भी बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं और पेंशन लाभार्थी हैं तो हमारा ये लेख आपके लिए ही है जिसमें हम आपको E-Labharthi KYC Kaise Kare के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आपको बता दें कि, पटना जिले में मुख्य रूप से 1 जून 2022 से 30 जून 2022 तक लाभार्थियों की E-Labharthi KYC करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी पूरी जानकारी और पूरी अपडेट हम आपको लेख में देंगे, ताकि आपको इसका पूरा लाभ मिल सके।

अंत में, सभी लाभार्थी इस लिंक – https://elabharthi.bih.nic.in/ पर क्लिक करके आपकी इलाभारती भुगतान स्थिति की जांच कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

E-Labharthi KYC Kaise Kare

E-Labharthi KYC Kaise Kare – Overview

Name of the ArticleE-Labharthi KYC Kaise Kare
Type of ArticleLatest Update
Subject of ArticleFull Process of E-Labharthi KYC Kaise Kare
New Upate Regarding E-Labharthi KYC?पटना जिले मे, लाभार्थियो का E-Labharthi KYC  करने के लिए प्रमुख तौर पर  1 जून, 2022 से लेकर 30 जून, 2022 तक कैंप  का आयोजन किया जा रहा है
Mode/Online + Offline
Camp Starts On?1st June 2022
Camp Ends On?30th June, 2022
Official WebsiteClick Here

E-Labharthi KYC Kaise Kare?

आपको बता दें कि, बिहार सरकार द्वारा जारी ई-लाभार्थी पोर्टल की मदद से बिहार राज्य के सभी पात्र लाभार्थियों को कुल 6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है, जिसके लिए आपको हर साल अपना E-Labharthi KYC करना होता है।

इसीलिए अगर आपने अपना E-Labharthi KYC नहीं किया है तो हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है जिसमें हम आपको E-Labharthi KYC पर जारी अपडेट के बारे में विस्तृत जानकारी ही नहीं देंगे।

बल्कि हम आपको विस्तार से बताएंगे कि जन सेवा केंद्र की मदद से आपके पास अपना है – आपका E-Labharthi KYC Kaise Kare?

1.21 लाख लाभार्थियों की पेंशन फरवरी से ही हुई बंद – E-Labharthi KYC Kaise Kare?

अब हम अपने सभी पाठकों और बिहार राज्य के सभी पेंशन लाभार्थियों को विस्तार से बताते हैं कि E-Labharthi KYC Kaise Kare के संबंध में जारी किया गया अपडेट क्या है जो इस प्रकार है:-

  • मेरे प्यारे दोस्तों हम  आपको बता दे कि,  बिहार की राजधानी पटना  में कुल  6 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पंजीकृत लाभार्थियो में से 1.21 लाख लाभार्थियो ने अपना E-Labharthi KYC अर्थात् जीवन – प्रमाणीकरण  नहीं करवाया हैं,
  • जिस पर जबावी कार्यवाही करते हुए  बिहार सरकार द्धारा इन लाभार्थियो की पेंशन को फरवरी, 2022  से ही स्थगित / बंद कर दिया गया है,
  • पटना जिले के सभी  1.21 लाख पेंशन लाभार्थियो का जीवन – प्रमाणीकरण करने हेतु 1 जून, 2022 से लेकर 30 जून , 2022  तक जीवन प्रमाणीकरण हेतु भौतिक सत्यापन केैंप / शिविर  का आयोजन किया जा रहा है,
  • साथ ही साथ आपको बता दे कि, यदि आप  प्रखंड स्तर पर जाकर अपना E-Labharthi KYC करवाना चाहते है तो आपके अपने साथ अपना  आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, 2 फोटो और पेंशन की स्वीकृति का कागज  लेकर जाना होगा आदि।

अंत में, इस प्रकार हमने आपको संपूर्ण अपडेट प्रदान किया ताकि आप सभी अपना-अपना e-Labharthi KYC जल्द से जल्द कर सकें और इसका पूरा लाभ उठा सकें।

E-Labharthi KYC जन सेवा केंद्र की मदद से कैसे करें?

बिहार के आप सभी लाभार्थी जो अपना ELabharthi KYC करना चाहते हैं, वे इन चरणों का पालन करके इसे आसानी से कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है:-

  • E-Labharthi KYC Kaise Kare?  इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी  जन सेवा केंद्र  पर जाना होगा,
  • जन सेवा केंद्र पर आने के बाद आपको   जन सेवा केंद्र संचालक  को  अपना आधार कार्ड  देना होगा,
  • इसके बाद आपको E-Labharthi KYC  करने के लिए कहना होगा,
  • जिसके बाद  जन सेवा केंद्र संचालक  द्धारा आपका E-Labharthi KYC  कर दिया जायेगा जिसके लिए आपको उन्हें कुछ शुल्क देना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी आसानी से अपना – अपना E-Labharthi KYC कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

online apply

Important Link (महत्वपूर्ण लिंक्स)

Join Our Telegram GroupE-Labharthi KYC Kaise Kare: रुका हुआ पेंशन वालों के लिए E-KYC फिर से शुरूClick Here
Officla WebsiteE-Labharthi KYC Kaise Kare: रुका हुआ पेंशन वालों के लिए E-KYC फिर से शुरूClick Here

https://youtu.be/7nXxvdatRtg

FAQ’s – E-Labharthi KYC Kaise Kare?

Q 1. ई लाभार्थी बिहार पोर्टल क्या है?

Ans:- बिहार सरकार द्वारा elabharthi पोर्टल शुरू किया है इसके जरिए लाभार्थी जो पेंशन योजना का लाभ ले रहे वो पेंशन के भुगतान की स्तिथि और पेंशन सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Q 2. बिहार ई लाभार्थी पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन

Ans:- अथॉरिटी द्वारा E-labharthi Bihar app भी लांच कर दीया गया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या दिए अधिकारिक वेवसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए भी डायरेक्ट इंस्टॉल कर सकते है।