voter id card download Bihar 2022 Etc ke bare main pure detail se is posted Mein Ham aapko batane Wale Hain. E, E voter ID card download kab se Hoga, Voter Card Download Kaise Kare
अगर आप भी NVSP के द्वारा है voter ID card download करना चाहते हैं या फिर Voter ID card प्रिंट करना चाहते हैं with photo तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें, इस पोस्ट में आपको पूरी डिटेल बताई जाएगी कि वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है
E Voter Card Download 2022
हाल ही में NVSP की ओर से एक जानकारी दी गई है कि 1 फरवरी, 2022 से भारत के आम नागरिक भी घर बैठे ही अपना ई-वोटर आईडी कार्ड खुद से डाउनलोड कर सकते हैं, हर जगह इसी वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है| उदाहरण के लिए: मतदान करने के लिए, जहां भी वोटर आईडी की आवश्यकता होती है, आप इस वोटर आईडी | दे सकते हैं आगे भी…….
E Voter Card Download Kaise Kare: Highlight
योजना का नाम | E Voter Card Download Kaise Kare |
किसके द्वारा जारी किया गया | भारतीय निर्वाचन आयोग |
Subject of The Article | E Voter Id Card डाउनलोड कैसे करे? |
वोटर आईडी कार्ड कौन डाउनलोड कर सकता है | 18 साल के ऊपर सभी भारतवासी |
उद्देश्य | चुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकना |
वोटर आईडी कार्ड से लाभ | सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का लाभ |
Official Website | www.nvsp.in |
e-EPIC क्या है?
voter id card download bihar 2022 imprtant Documents
अगर आप भी E Voter Card Download 2022 मैं करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज या फिर डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है, जो डॉक्यूमेंट e voter ID card download करने के लिए जरूरत है वह आपको नीचे लिस्ट के माध्यम से बताया जा रहा है.
- Voter ID card
- Email ID
- Mobile number
- And personal detail
E Voter Id कार्ड किन-किन लोगो का बनता है?
यह कार्ड सिर्फ भारत के नागरिकों ही बना सकते हैं जिनका उम्र 18 साल या 18 साल से अधिक हो अगर आप का उम्र 18 साल से कम है तो आपका वोटर आईडी कार्ड हरगिज़ नहीं बना सकते हैं|
NVSP क्या है – इससे Voter Id Card Download कैसे होता है?
दोस्तों आपने कहीं न कहीं सुना होगा कि जो भी E Voter Card Download या ऑनलाइन होता है NVSP के जरिए होता है, आखिर वो NVSP ही होता है कि क्या बहुत सारे लोगों के मन में ये कन्फ्यूजन होगा कि ये NVSP है या नहीं। क्या मैं आज आपको NBSP के बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहा हूँ?
एनवीएसपी पंजीकरण यह भारत सरकार की एक आधिकारिक वेबसाइट है जिसके माध्यम से भारत में बनाए गए सभी मतदाता पहचान पत्र या मतदाता पहचान पत्र इस वेबसाइट के माध्यम से बनाए जाते हैं।
भारत में सभी मतदाता पहचान पत्र NVSP वेबसाइट के माध्यम से लोड किए जाते हैं, यदि आपने भी मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है या आपका मतदाता पहचान पत्र बनाया गया है, तो आपका डेटा निश्चित रूप से इन NVSP की वेबसाइट पर होगा|
Important Links For E Voter Card Download
➡ E Voter Card Download 2022 में आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते |
E Voter Card Download Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
For More Update | Vist Now |
How To Download E Voter Id Card | E Voter Id Card Download कैसे करे 2022
अब हमारे पास NVSP पता है कि अब यह क्या है कि हम जानेंगे कि NVSP वेबसाइट के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र कैसे डाउनलोड करें |
Voter ID card download करने के लिए आपको सबसे पहले E Voter कार्ड के वेबसाइट पर जाना होगा, voter ID card के लिए वेबसाइट पर जाने के लिए आप डायरेक्ट गूगल पर ही भी NVSP सर्च कर सकते हैं या फिर आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप जा सकते हैं.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले आपको लॉगिन या फिर रजिस्टर्ड पर आपको क्लिक करना होगा
- लॉगिन और स्टेशन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमें आपको एक्टिव रजिस्ट्रेशन के लिए बताया जाएगा
NVSP Registration | E Voter Card Download 2022 में करने के लिए यह जरुरी है:-
जी हां दोस्तों वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको इसके साथ रजिस्टर करना होगा। आपको यहां पंजीकरण करने के लिए जो विवरण मांगा जा रहा है, उसे भरना होगा।
- सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा और एक ओटीपी पर क्लिक करने के बाद सिल्यूटी पर क्लिक करना होगा आपके रजिस्टर्ड नंबर ओटीपी पर भरना और सबमिट करना होगा।
- अब यहां आपसे दो बातें पूछी जा रही हैं: अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आपको वोटर आईडी कार्ड पर क्लिक करना होगा। अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो आपको आई एम नॉट वोटर आईडी पर क्लिक करना होगा| मेरे पास वोटर आईडी कार्ड है और मुझे वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना है|
- अब आपको वोटर आईडी नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड डालकर सबमिट कर देना है और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
How to Login NVSP Website | How to Download E Voter Id Card
- आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद अब आपको लॉग इन करना होगा, सबसे पहले अपना वोटर आईडी नंबर और उसमें बनाए गए पासवर्ड को भरने के लिए लॉग इन करना होगा।
- आईडी और पासवर्ड में लॉग इन करने के बाद आपको कुछ ऐसी वेबसाइट ओपन दिखाई देगी|
- अब आप E download करें – आपको EPIC पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
- नया सेंड ओपन होने के बाद आपसे वोटर आईडी नंबर और आपकी संपत्ति मांगी जाएगी, राज्य और वोटर आईडी नंबर को ब्लॉक करने के बाद आपको सर्च वोटर आईडी पर क्लिक करना होगा|
- सर्च पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे लिस्ट मिल जाएगी।
- लिस्ट में आपके पास जो भी वोटर आईडी है उस पर आपको क्लिक करना होगा और उस पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा|
- आपके नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे यहां ओटीपी से भरकर सबमिट करना है |
- मोबाइल नंबर OTP को वेरीफाई करके अब आप कैप्चा भरने के लिए नीचे आएंगे, क्या आप सब भरकर सबमिट करते ही अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर लेंगे|
E Voter Card Download 2022 | E-Kyc क्या है?
वोटर आईडी पोर्टल पर एक ईकेवाईसी पद्धति लाई गई है, हम आपको पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं कि यह ई-केवाईसी क्या है वोटर आईडी ई-केवाईसी केवल उन्हीं के लिए जिनके पास वोटर आईडी में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है,
मान लीजिए आपके वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप पहले वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते ऐसे में वोटर आईडी कार्ड को ईकेवाईसी करवाना होगा E-Kyc करने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा जिसके बाद आप मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं|
Voter Id E-Kyc करने की प्रक्रिया
तो दोस्तों ई वोटर कार्ड यहां दी गई जानकारी को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? Voter ID E-KYC, हमें बताएं कि आपको यह कैसा लगा। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। जिससे उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम आपके सवालों का जल्दी जवाब देंगे। धन्यवाद।