Instant E Pan Card Free अब ऐसे बनेगा, पैन कार्ड 5 मिनट में बिल्कुल फ्री में घर बैठे-Full Information

Instant E Pan Card Free अब ऐसे बनेगा, पैन कार्ड 5 मिनट में बिल्कुल फ्री में घर बैठे:- दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की पैन कार्ड का इस्तेमाल आम जिंदगी के हर पेपर के रूप में किया जाता है साथ आप घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं इस पैन कार्ड को एक जरूरी पैन कार्ड के रूप में बनाया जा सकता है।

साथ ही इस पैन कार्ड को बनाने के बाद आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा या नहीं, आप इस पैन कार्ड को बिल्कुल मुफ्त बना सकते हैं। आप अपने नजदीकी दोस्त या किसी भी कंप्यूटर सेंटर या दुकान पर जाकर इस पैन कार्ड को बिल्कुल मुफ्त बना सकते हैं।

पेन कार्ड बनाने पर आपको ₹107 देना होगा, यह पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पास आता है, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इंडिया के नए नियम के मुताबिक आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 10 मिनट में पैन कार्ड बनाकर उसे डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instant E Pan Card Free अब ऐसे बनेगा, पैन कार्ड 5 मिनट में बिल्कुल फ्री में घर बैठे

Instant E Pan Card Free
Instant E Pan Card Free

ई-पैन कार्ड (e-PAN Card) क्या है?- ई-पैन कार्ड कैसे बनाये?

ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) भारत के आयकर विभाग द्वारा जारी एक स्थायी खाता संख्या है जिसका उपयोग हम कई जगहों पर बैंक खाता खोलने के लिए अन्य दस्तावेजों के रूप में कर सकते हैं। इसके अलावा भारत के नागरिक अपना टैक्स भारत सरकार को करते हैं। में कर सकते हैं।

10 Minute Me Online PAN Card Kaise Banaye  Free me

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको लेफ्ट साइड में Instant E-PAN के Option पर click करना है।
  • अब आपके सामने दो Option दिखाई देंगे इसमें से आपको “Get New E-PAN₹ पर click करना है।
  • अब आपको फॉर्म में आधार नंबर और Capcha डालने के बाद eye-confirm पर click करना है।
  • इसके बाद आपको generated base OTP पर click करना है।
  • अब आप के आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इस OTP को Box में डालकर वैलिड आधार OTP कंटिन्यू पर click करना है।
  • इसके बाद में आपके सामने आधार कार्ड की सारी जानकारी दिखाई देगी जिस व्यक्ति के अपने आधार कार्ड लगाएं हैं।
  • इसके बाद में आपको सभी जानकारी देख लेनी है और नीचे दिए गए आई एक्सेप्ट दैट बटन पर click करना है।
  • अब आपके सामने पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा. Thank You We are Validating Your Details. उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या फिर कहिये PAN Request Number भी दिखेगा. आपको यह Number कही लिख कर रख लेना है.
  • 10 मिनट के बाद में आपको अपनी स्टेटस चेक करनी है आपके सामने आपका पैन कार्ड का पूरा स्टेटस दिखाई देगा इसके बाद में आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको चेक स्टेटस पर click करना है उसके बाद में कैप्चा और अन्य जानकारी भरनी है व आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह Box में डालकरSubmit Buttom पर click करना है।
  • पैन कार्ड पूर्ण रूप से डाउनलोड करने के बाद में इसे Open करना है इसमें आपको Password पूछा जाएगा आपका Password आपको अपनी जन्मतिथि डालना है अगर आपके जन्म तिथि 1 मई 1996 हैं तो आपका Password होगा 01051996 इसके बाद आपको अपना प्रिंट आउट निकाल लेना है।

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?-  Pan Card Kaise Banaye

आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैन कार्ड बना सकते हैं, घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई गई है। इस स्टेप को फॉलो करके आप 10 मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन एक बात का ध्यान रखें जिनका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है उनका पेनकार्ड ही आप बनाएं आप केवल एक बार पैन कार्ड बना सकते हैं भारत सरकार का एक आदमी के लिए एक ही  पैन कार्ड इशू करता है। इस लिए आप सिर्फ और सिर्फ जिनका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है उनका पेनकार्ड ही आप बनाएं , धन्यवाद …..

पैन कार्ड किन कार्यों के लिए यूज किया जाता है?(Pan card is used for what purposes)

  • बैंक में खाता खोलने के लिए।
  • राशि निकालने या जमा करने के लिए।
  • टैक्स का भुगतान करने के लिए।
  • होटल में 25,000 रुपये से अधिक के बिल के लिए।
  • पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में 50,000 रुपये से अधिक की नकदी जमा करने के लिए।
  • वित्तीय संस्थान में फिक्स्ड डिपॉजिट में 50,000 रुपये से अधिक की धनराशि जमा करने के लिए।
  • एक लाख से ज्यादा की सिक्योरिटी की खरीद के लिए।
  • म्यूचुअल फंड्स यूनिट्स की खरीद पर किए जाने वाले 50,000 रुपये या इससे अधिक के भुगतान के लिए।
  • कंपनी के डिबेंचर या बॉन्ड खरीदने के लिए।
  • क्रेडिट व डेबिट कार्ड लेने के लिए।

instant pan card apply online,instant pan card,how to apply instant pan card online,how to apply for instant e pan card,instant pan card through aadhar,instant pan card kaise banaye,how to get physical pan card from instant pan card,instant pan card download problem,instant epan card not download,instant e pan card,instant e-pan card,instant pan card reprint,instant e pan card download,instant pan card not working,how to download instant pan card,Online PAN Card Kaise Banaye  Free me, मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?,5 मिनट में पैन कार्ड बिल्कुल फ्री में कैसे बनाये, 2 मिनट में Pan Card Kaise Banaye 2022

Instant E Pan Card Free

👇👇Important Link👇👇

Instant E Pan Card Free अब ऐसे बनेगा, पैन कार्ड 5 मिनट में बिल्कुल फ्री में घर बैठे-Full Informationफ्री में अपना पैन कार्ड बनाने के लिए दिए गए लिंक पर click करें:- Click Here
Instant E Pan Card Free अब ऐसे बनेगा, पैन कार्ड 5 मिनट में बिल्कुल फ्री में घर बैठे-Full Informationपैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां click करें:- Click Here
Join Our TelegramPM Kisan Social Audit 2022 होना शुरू, पंचायत स्तर से होगा सभी लाभार्थी का जाँच इन किसानो का लाभ बंदTelegram