Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022|Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022-जिले में आई चौकीदार एवं अन्य पदों पर भर्ती इसके लिए 8वीं,10वीं पास जल्दी करे आवेदन

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022-Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022:- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आज हम आप लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने लेकर आए हैं दोस्तों हम आपको बता दें कि राज्य बाल संरक्षण समिति (समाज कल्याण विभाग) के द्वारा एक बहुत ही अच्छी वैकेंसी निकाली गई है , जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है|

➡ दोस्तों अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं एवं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि इंपोर्टेंट डेट क्या है सैलरी क्या है इसके लिए आवेदन कैसे करें एवं इससे जुड़ी तमाम जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें|

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022 के तहत  उपरोक्त पदो पर भर्ती हेतु रिक्त कुल 11 पदो पर भर्ती हेतु 2 सितम्बर, 2022  को  भर्ती विज्ञापन करते हुए ऑफलाइन आवेदन  प्रक्रिया  को शुरु कर दिया गया है जिसमे आप सभी आवेदक 21 सितम्बर, 2022 की शाम 5 बजे तक  अपना आवेदन जमा कर सकते है।

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022
Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022

Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022 – संक्षिप्त परिचय

Name of the ArticleBihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?Only Supaul District ( Bihar ) Applicants Can Apply
No of Vacancies?11
Nature of Job?Temporary
Mode of ApplicationOffline
Offline Application Starts From?2nd September 2022
Last Date of Offline Application?21st September 2022 Till 5 PM
Official WebsiteClick Here

Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022

हम अपने आज की इस आर्टिकल में इच्छुक उम्मीदवार एवं आवेदक को का स्वागत करना चाहते है जो कि, जिला बाल संरक्षण ईकाई, औरंगाबाद में नौकरी प्राप्त करना चाहते है| वह Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022 लिए जल्द से जल्द आवेदन करें जिसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें|

➡ दोस्तों हम आपको यह भी बताना चाहते हैं  कि हमारे सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिनो के भीतर ही भीतर आवेदन कर सकते है और इस भर्ती प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं।

Required Documents For Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022?

आप सभी प्रतिभागियो को इस भर्ती मे, आवेदन हेतु कुछ दस्तावेजो को प्रस्तुत करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • प्रतिभागी के सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियां,
  • अनुभव प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र और
  • 2 स्व – पता लिखा हुआ लिफाफा ( डाक टिकट 25 रुपय ) आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको  आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके भेजना होगा।

Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022 Post details 

Post name Number of post 
Manager/coordinator (Preferably female) 01
Social worker-cum-early childhood educator 01
Nurse 01
Doctor (Part time)01
Ayah 06
Chowkidar01

Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022 Important dates 

  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 03/09/2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 21/09/2022

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2022| बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2022: के लिए ऐसे करें आवेदन

 Education qualification 

  • Manager/coordinator (Preferably female) :-सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / कानून या किसी अन्य सामाजिक विज्ञान में स्नातक। एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या एक प्रतिष्ठित संस्थान से बाल संरक्षण / परामर्श / बाल विकास में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र के साथ स्नातक भी आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक विकास क्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव, अधिमानतः एक प्री स्कूल में बाल देखभाल संस्थान में।
  • Social worker-cum-early childhood educator:- सोशल वर्क / साइकोलॉजी / किसी अन्य सोशल साइंस स्ट्रीम में स्नातक युवा बच्चों के साथ या बच्चों को मुश्किल परिस्थितियों के साथ काम करने के लिए 1 साल के अनुभव के साथ, जुवेनाइल जस्टिस सिस्टम के साथ एक अतिरिक्त लाभ होने के लिए काम करते हैं।
  •  Nurse :-इंटरमीडिएट / डिप्लोमा इन नर्सिंग इन गवर्निंग / इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने नर्सिंग इंस्टीट्यूट को मान्यता दी। अस्पताल / स्वास्थ्य सुविधा में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव।
  • Doctor (Part-time) :- MBBS
  • Ayah:- A person with functional literacy. 
  • Chowkidar:- A person with functional literacy.

Jila Bal Sanrakshan Ikai Bharti 2022-  Age limit 

  • Manager/Coordinator (Preferably female):- 25 years to 45 years.
  • Social worker-cum-early childhood educator:- 22 years to 45 years.
  •  Nurse:- Up to 45 years.
  • Ayah:- 20 years to 45 years.
  • Chowkidar:- 20 years to 45 years.

Uidai New portal E learning 2022 | मुफ्त में मिलेगा आधार कार्ड लर्निंग सर्टिफिकेट- Full Information

Jill Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022- Pay scale (Salary)

  • Manager/coordinator Coordinator (Preferably female) :- 17500/-
  • Social worker-cum-early childhood educator:- 14000/-
  •  Nurse:- 9000/-
  • Doctor ( Part-Time ):- 7500/-
  • Ayah:- 6000/-
  • Chowkidaar:- 6000/-

  Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई मे निकली बहाली  मे, भर्ती हेतु आपको  ऑफलाइन आवेदन  करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022 मे,  ऑफलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Advertisement Cum Application Form   को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022|Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022-जिले में आई चौकीदार एवं अन्य पदों पर भर्ती इसके लिए 8वीं,10वीं पास जल्दी करे आवेदन

  • इस भर्ती  भर्ती विज्ञापन   के पेज नबंर – 02  पर ही आपको  Application Form  मिलेगा जिसे आपको  डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा,

Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022|Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022-जिले में आई चौकीदार एवं अन्य पदों पर भर्ती इसके लिए 8वीं,10वीं पास जल्दी करे आवेदन

  • अब आपको इस  आवेदन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा और  एक सफेद लिफाफे  मे  अन्य सभी दस्तावेजो के साथ सुरक्षित रखना होगा,
  • सभी आवेदको को इस  लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरो में, साफ – साफ लिना होगा – ” विशिष्ट दत्कग्रहण संस्थान, सुपौल मे चयन हेतु आवेदन ” तथा  आवेदित पद “
  • इसके बाद आपको अपने इस  लिफाफे  को इस पते –  जिला गोनीय शाखा, कमरा नंबर – 203 ( पारगमण ), प्रथम तल, समाहरणालय, सुपौल, पिन – 852131, बिहार  पर खुद से  हाथो – हाथ या फिर निंबधित डाक  द्धारा  21 सितम्बर, 2022 की शाम 5 बजे से पहले जमा करना होगा आदि।

इस प्रकार, उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस भर्ती मे, आवेदन कर सकते है और  इसमें अपना – अपना करियर बना सकते है।

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022  – Important Link

Official WebsiteJila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022|Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022-जिले में आई चौकीदार एवं अन्य पदों पर भर्ती इसके लिए 8वीं,10वीं पास जल्दी करे आवेदनClick Here
Official Advertisement Cum Application FormJila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022|Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022-जिले में आई चौकीदार एवं अन्य पदों पर भर्ती इसके लिए 8वीं,10वीं पास जल्दी करे आवेदनClick Here
Join Our Telegram GroupJila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022|Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022-जिले में आई चौकीदार एवं अन्य पदों पर भर्ती इसके लिए 8वीं,10वीं पास जल्दी करे आवेदनClick Here

FAQ’s – Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Bahali 2022 के आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 निधारित है.

Bal Sanrakshan Ikai Bihar Vacancy में आवेदन कैसे करें?

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को शेखपुरा की बाल विकास विभाग में से आवेदन फॉर्म लेकर वहीं पर ही आवेदन पत्र देना होगा।