bihar krishi input anudan 2021 | कृषि इनपुट अनुदान 2021 | krishi input anudan 2021 online apply

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 के तहत 30 जिलो को मिलेगा लाभ

Bihar Krishi Input Anudan Yojana :- बिहार सरकार के द्वारा Krishi Input Anudan फिर से शुरू कर दिया गया है यह सिर्फ और सिर्फ 30 जिलो के लोगों के लिए Krishi Input Anudan Online Form 2021 के लिए आवेदन फिर से शुरू किया गया है कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत 30 जिलों के लोगों के लिए आवेदन शुरू हुआ है| अगर आपके जिले का नाम भी इस लिस्ट में है तो आप जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें|कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करने वाले जिलों के नाम और कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है। 

अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि आपके जिले का नाम इस सूची में है या नहीं तो नीचे दी गई पूरी जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के लिए और इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आगे की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें| 

Latest Update – Online Application for Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 starts from 07.11.2021. You can apply online with the help of the link given below.

bihar krishi input anudan
bihar krishi input anudan

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021 For Highlights

 ➡ Bihar Krishi Input Anudan Yojana के बारे में एक छोटी सी जानकारी आपको नीचे बताया गया है इसमें जो मेन टॉपिक होता है उसको कवर किया गया है तो आप इससे अच्छे से ध्यान से पढ़ें:-

Bihar Krishi Input Anudan Scheme

योजना का नामBihar Krishi Input Anudan Yojna 2021
आवेदन शुरु 07-11-2021
अंतिम तिथि 25-11-2021
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021-22:- बिहार कृषि अनुदान योजना

वर्ष 2021 में मई माह के अंतिम सप्ताह में आए यास तूफान से  असामियक अधिक वर्षापात  के कारण प्रतिवेदन 30 जिलों में 265 प्रखंड के 3229 पंचायतों में क्षतिग्रस्त के कारण फसलों की क्षति हेतु बिहार सरकार के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत लाभ किसानों के खाते में दिया जा रहा है|

 

Payment Details For Krishi Input | कितना नुकसान में कितना मिलेगा फसल छति अनुदान

  • असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर |
  • संचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर |
  • शाशवत फसल के लिए 18,000 प्रति हेक्टेयर |
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा |
  • किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये अनुदान देय होगा
Important Dates For Krishi Input Anudan Yojana 2021

Online Start07.11.2021
Last Date25-11-2021

Important Documents For Online Apply Krishi Input Anudan

बिहार कृषि इनपुट अनुदान का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत ही जरुरी है, जिसके बारे में आपको निचे पूरी जानकारी दी गई है, अगर आपके पास इसमें से कोई भी दस्तावेज नही रहता है तो आप बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए आवेदन नही कर सकते है |

  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • Lpc
  • खेत का रशीद
  • इत्यादि

किन-किन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ

  • 30 जिलों के 265 प्रभावित प्रखंडों की 3229 पंचायतों में फसल क्षति की रिपोर्ट है।
  • इन पंचायतों के किसान जिनकी फसल खराब हो चुकी है, वे ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और अतिवृष्टि के कारण अपने कृषि इनपुट अनुदान के तहत लाभ ले सकते हैं।
  • निम्न दरों से होने वाले फसल क्षति के लिए किसानों को अशिक्षित फसल क्षेत्र के लिए 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित क्षेत्र के लिए 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर और प्रति हेक्टेयर की दर से 18000 रुपये प्रति किसान की दर से कृषि इनपुट अनुदान दिया जाएगा,
  • यह अनुदान प्रति किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर की दर से दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत किसान को फसल क्षेत्रफल के लिए न्यूनतम 1000 रुपये का अनुदान देना होता है।
  • कृषि इनपुट अनुदान सभी पंचायत और गैर रैयत किसानों के लिए मान्य है।
  • यश तूफान से प्रभावित 30 जिलों के 265 प्रखंडों की 3229 पंचायतों के सभी रैयत और गैर रैयत किसान भाई-बहन इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

3229प्रतिवेदन पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 30 जिलों की सूची कुछ इस प्रकार है –

  1. पटना
  2. भोजपुर
  3. बक्सर
  4. पश्चिमी चंपारण
  5. वैशाली
  6. दरभंगा
  7. मधुबनी
  8. शेखपुरा
  9. खगड़िया
  10. सहरसा
  11. मधेपुरा
  12. पूर्णिया
  13. अररिया
  14. कटिहार
  15. सुपौल  
  16. लखीसराय 
  17. भभुआ   
  18. गया
  19. जहानाबाद   
  20. सारण   
  21. पूर्वी चम्पारण
  22. नालंदा  
  23. सीतामढ़ी   
  24. सीवान   
  25. गोपालगंज 
  26.  मुजफ्फरपुर   
  27. भागलपुर
  28. समस्तीपुर
  29. मुंगेर
  30. बेगूसराय   

**2131 पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची

  1.  नालंदा
  2. बक्सर 
  3. सारण  
  4. गोपालगंज   
  5. मुजफ्फरपुर 
  6.  पूर्वी चम्पारण
  7. पश्चिमी चम्पारण   
  8. सीतामढ़ी
  9. वैशाली   
  10. दरभंगा 
  11.  मघुबनी 
  12. समस्तीपुर
  13. बेगूसराय 
  14. खगड़िया
  15. सहरसा
  16. अररिया   
  17. कटिहार

** आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)

** आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है|

  • किसान का प्रकार
  • फसल के नाम
  • जमीन का प्रकार
  • क्षति का कारण
  • थाना नंबर
  • खाता नंबर
  • खाता नंबर
  • खेसरा नंबर
  • लगाये गए फसल का भूमि का कुल रकवा
  • ति भूमि का रकवा (डिसमिल में)
  • अनुदान राशि (Rs.)
  • गल के किसान का नाम
  • बगल के किसान का नाम
  •  कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |

Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021के लिए ऐसे करें आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official website पर जाना होगा।
  • जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा।
  • इसके अलावा, आप नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करके सीधे जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसकी Official website पर जाने के बाद आपको अपने सामने Apply online करने के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपको अपने सामने Agricultural Input Grant Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको Agricultural Input Grant Application के लिए अप्लाई करने के लिए फॉर्म मिलेगा। जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
  • उन सभी जानकारी को सही ढंग से भरने के बाद, आपको इसे प्रस्तुत करना होगा।
  • जिसके बाद आपका Agriculture Input Grant Application पूरा हो जाएगा|

इसके लिए कहां से करें ऑनलाइन आवेदन:- 

13 अंकों के रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर कृषि विभाग बिहार सरकार की  वेबसाइट पर दिए गए लिंक की DBT Agriculture DBT की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| 

Note:-  यह आवेदन बिहार के सिर्फ 30 जिलों के लिए लिया जा रहा है जिसका नाम  है, ऊपर दिया हुआ है अगर आप कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके जिले में  किस-किस पंचायत का नाम शामिल है आपको वह जानना होगा अगर आपका पंचायत का नाम आपके  जिले के लिस्ट में शामिल है तो आप कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन कर सकते हैं|

Important Links For Krishi Input AnudanYojana 2021

Online Applybihar krishi input anudan 2021 | कृषि इनपुट अनुदान 2021 | krishi input anudan 2021 online applyClick Here
Panchayat ListClick Here
Application PrintClick Here
Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here