Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022: बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?- Full Process

Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022 :- कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत बिहार सरकार कृषि सम्बंधित उपकरणों की खरीददारी पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है, ऐसे में यदि आप भी कृषि सम्बंधित उपकरण जैसे:- बूम स्प्रयेर, हैप्पी सीडर, आयल मिल, दाल मिल, राईस मिल, थ्रेस्सर, पंप सेट, रोटरी इत्यादि खरीदना चाहते है तो कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार के लिए आपको आवेदन जरुर करना चाहिए.

Example के लिए मान लिजियी की आपने कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत मशीन या यंत्र 1 लाख रुपये का ख़रीदा तो आपको 80 हजार रुपये तक का अनुदान बिहार सरकार की तरफ से आपके खाते में वापस मिल जायेगा, तो है न बढ़िया योजना……

Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022
Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Apply Online

योजना का नामकृषि यांत्रिकरण योजना
लाभार्थीबिहार के किसान भाई-बहन
विभागOFMAS Bihar
वेबसाइटFarmech.bih.nic.in
हेल्पलाइन+91 9835198654
ईमेलStatenodalmec18@gmail.com

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना आवेदन कैसे करे? Quick Process

  1. DBT Agriculture बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. कृषि यांत्रिकरण योजना >आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
  3. मेनू में Farmer Application पर क्लिक कीजिये.
  4. सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.
  5. अंत में Application Entry फॉर्म भर कर Submit कीजिये.

इतना करते ही कृषि यंत्र सब्सिडी योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगा और आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा. आवेदन करने के बाद आपको एक रिसीविंग भी मिल जायेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना ऑनलाइन आवेदन  करने में आपको परेशानी हो रही है तो आप को तो निचे बताये गए Step:- बाई Step:- प्रोसेस को फॉलो कीजिये……

कृषि यांत्रिकरण योजना में मिलने वाले मशीनों की सूचि

  • OFMAS के द्वारा संचालित इस कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में आपको निम्नलिखित यंत्र एवं मशीनों पर 80% तक का अनुदान मिलता है जिनकी सूचि निचे फोटो में है.
Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022: बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?- Full Process
  • मैंने अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति का आवेदन किया तो उनको 50 हजार रुपये का अनुदान मिला. उन्होंने कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत थ्रेशर की खरीददारी की थी. प्रूफ के तौर पर आप निचे फोटो देख सकते है.
Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022: बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?- Full Process
  • इस मशीन के लिए भी मशीन, छपी हुई मशीन, रायस मिल, तेल मिल, दाल मिल, थ्रेशर या ऐसी योजना के लिए तैयार है जिसे 80% तक तैयार किया जा सकता है।

Document for Bihar Krishi Yantrik Anudan Yojana Registration

You must have the following documents for online application for agricultural mechanization scheme.

  • Farmer Registration
  • caste certificate
  • LPC
  • New Revenue Rashid / Land Rashid

Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Online Form Apply कैसे करे?

  • Step :- 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
  • Step:- 2 अब आपको निचे बॉक्स में कृषि यांत्रिकरण योजना देखने को मिलेगा उसके ठीक निचे बने आवेदन करे बटन पर आपको क्लिक करना है|
  • Step:- 3 क्लिक करते ही आपके सामने OFMAS (Online Farm Mechanization Application Software) पोर्टल खुल जायेगा. यहाँ आपको दाहिने तरफ बने तिन लाइन पर क्लिक करना है फिर उसके निचे Farmer Application>Apply to get Subsidy> Application Entry क्लिक करना है|
  • Step:- 4 सबसे आगे आपके सामने एप्लीकेशन एंट्री फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना 13 अंको का किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर Get Registration Details पर क्लिक करना है|
  • Step:- 5सबसे अब आपके सामने उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. यदि सभी डिटेल्स सही है तो निचे हाँ पर टिक करके अन्य सुचना भरने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है
  • Step:- 6आगे जो फॉर्म खुलेगा उसमे कुछ जानकारी पहले से भरी होगी और जो बाकी हो उसे आपको भरना है. जैसे नाम, एड्रेस और अकाउंट डिटेल्स

उसके ठीक निचे Select Implement में आपको वो मशीन सेलेक्ट करना है जो आप अनुदान पर खरीदना चाहते है साथ में आपको कर्रेंट मालगुजारी नंबर डालना है यह आपको जमीन के रशीद पर मिल जायेगा.

  • Step:- 7 सबसे उसके निचे यदि आपने पिछले साल कोई मशीन या यंत्र इस योजना के तहत लिया था तो उसका डिटेल्स देना है नहीं तो इसे खाली छोड़ देना है.
  • Step:- 8 सबसे निचे आपको जाती प्रमाण पत्र, LPC और नया रशीद अपलोड करना है उसके बाद अपना एक पासवर्ड लिखना है और कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है
  • Step:- 9 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Reference/Acknowledgment Number मिल जायेगा. जिसे आपको नोट करके रख लेना है और फिर निचे अपने जमीन का डिटेल्स भरना है जैसे, खाता नंबर, खेसरा नंबर और रकवा उसके बाद Add Land Details पर क्लिक करना है|
  • जमीन का डिटेल्स ऐड करने के बाद आपको Close बटन पर क्लिक करना है|
  • Step :- 10 सबसे Close करते ही आप फिर से वेबसाइट के होमपेज पर आ जायेंगे इस बार आपको Farmer Application>Apply to get Subsidy> Finalize Application पर क्लिक करना है
  • Step :- 11 आगे आपको Reference Number और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है. रिफरेन्स नंबर जो ऊपर आपने नोट किया था और पासवर्ड जो आपने ऊपर डाला था.
  • Step :- 12 अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको बॉक्स में डालकर Verify Code बटन पर क्लिक करना है.
  • Step :- 13 ओ टी पी वेरीफाई करते ही आपके सामने पूरा का पूरा एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा जो आपने भरा है. सबसे निचे बॉक्स में टिक करके आपको Finalize बटन पर क्लिक करना है और प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट ले लेना है.
     ➡ इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बिहार कृषि मशीनीकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और खेती के लिए मशीन खरीदने पर 80 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022: Important links (महत्वपू्र्ण लिंक्स)

Join Our Telegram GroupBihar Board 10th Dummy Registration Card 2023 Download Link | Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023Click Here
Official WebsiteBihar Board 10th Dummy Registration Card 2023 Download Link | Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023Click Here

निष्कर्ष – Krishi Yantra Subsidy Yojana Bihar 2022

मेरे प्यारे दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस आर्टिकल से मिलने वाली सभी जानकारी को अपने दोस्तों तथा रिस्तेदारो के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

FAQ: बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत कितना अनुदान मिलता है?

Ans: इस योजना के तहत कृषि के लिए मशीनों की खरीददारी पर अधिकतम 80 प्रतिशत का अनुदान मिलता है|

Q2. बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कितने कृषि उपकरणों पर अनुदान मिलता है?

Ans: इस योजना के तहत 30 से अधिक कृषि उपकरण या मशीनों पर अनुदान मिलता है|

Q3. बिहार कृषि उपकरण अनुदान योजना के तहत कौन सा मशीन ले तो बढ़िया रहेगा.

Ans: आपको जिस उपकरण या मशीन की आवश्यकता हो वही लीजिये ऐसा नहीं की अनुदान मिल रहा है तो बिना काम के भी ले लिए. मेरे हिसाब से आपको Electric Plump तो जरुर लेना चाहिए|