Marriage Certificate Online Apply Bihar |बिहार विवाह प्रमाण पत्र आवेदन 2024- Benefits Eligibility Criteria- Full Info

Marriage Certificate Online Apply:- हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आज हम बात करने वाले हैं Marriage Certificate Bihar, Benefits, Eligibility और अप्लाई कैसे करें, तो दोस्तों, अगर आप इससे जुड़ी सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा इससे जुड़े सभी प्रकार की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में उपलब्ध कराएंगे, तो चलिए दोस्तों इसके बारे में आगे की जानकारी प्राप्त करते हैं|

Marriage Certificate Online Apply

Marriage Certificate Online Apply Bihar

Name of serviceMarriage Certificate Bihar
योजना किसके द्वारा जारी किया गयाबिहार राज्य सरकार द्वारा
Last DateUnlimited
Apply ModeOnline / Offline

Marriage Certificate Bihar Kya Hai

Marriage Certificate Bihar Online:- हम सभी नागरिक जानते हैं कि हमारे देश में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को मदद और लाभ देने के लिए कई अन्य योजनाएं शुरू की जाती हैं, इसी तरह बिहार सरकार के माध्यम से Marriage Certificate Bihar अधिनियम 2017 के पारित होने के बाद राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ देने के लिए jharkhand bihar marriage certificateअनिवार्य कर दिया गया है ।

marriage certificate bihar online की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार ने Online Portal शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप marriage certificate online bihar प्राप्त कर सकते हैं। बिहार में marriage certificate इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन के 15 दिन पूरे होने के बाद ऑनलाइन जारी किया जाएगा, तो दोस्तों अगर आप भी bihar marriage certificate image दर्ज कराना चाहते हैं या marriage certificate Bihar से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक एवं अच्छी तरह से पढ़ें क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar marriage certificate से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई है।

बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को विवाह के 1 वर्ष के भीतर अपना marriage certificate bihar registered करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य सरकार ने marriage registration  नियमों के तहत यह निर्णय लिया है। राज्य के नागरिक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Bihar marriage certificate का Registration भी करा सकते हैं। Registration के बाद विवाहित जोड़ों की शादी को कानूनी माना जाता है, Registration के बाद नागरिकों को marriage certificate bihar online प्रदान किया जाता है।

इस मैरिज सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कई सरकारी नौकरियों में जरूरी दस्तावेज के तौर पर भी किया जाता है। marriage certificate online bihar प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया बिहार सरकार ने ऑनलाइन कर दी है। इससे पहले बिहार में marriage certificate हासिल करने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था। अब बिहार के नागरिक घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी Bihar marriage certificate  प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार में विवाह प्रमाणपत्र का उद्देश्य:- Objective of Marriage Certificate in Bihar

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में ज्यादातर शादियां अवैध हैं, जिसके कारण समाज में अपराध बढ़ने की आशंका है। इस अवैध विवाह को रोकना कानून का कर्तव्य है, ताकि समाज में शांति बनी रहे। पहले के समय में किसी को marriage certificate Bihar प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था, जिसके परिणामस्वरूप नागरिकों के समय और धन की हानि होती थी । इस समस्या को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा मैरिज सर्टिफिकेट बिहार ऑनलाइन जारी किया गया है। Bihar marriage certificate का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के सभी विवाहित नागरिकों को marriage certificate online bihar प्रदान किया जा सके।

राज्य सरकार द्वारा बिहार में marriage certificate के माध्यम से बिहार के सभी नागरिकों के लिए marriageRegistration अनिवार्य कर दिया गया है। यह रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है। अब बिहार के नागरिकों को marriage Registration कराने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से marriage Registration करवा सकते हैं। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी और व्यवस्था में सुधार होगा।

Bihar Marriage Certificate Apply 2024

Marriage Certificate Online Apply
Marriage Certificate Online Apply

विवाह प्रमाणपत्र शुल्क लागू- Marriage Certificate Fee Applicable

  • अगर बिहार राज्य के नागरिक बिहार में बने मैरिज सर्टिफिकेट को बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए शादी से 15 दिन पहले उन्हें पंचायत सचिवालय में आवेदन करना होगा|
  • जिसके लिए 50 रुपये फीस जमा करानी होगी।
  • अगर किसी को शादी करने में आपत्ति है तो उसे 7 दिन के भीतर इसके लिए आवेदन करना होगा|
  • जिसकी आवेदन शुल्क 500 रुपये तय की गई है।
  • राज्य सरकार के तहत Bihar marriage certificate पर अधिकृत पंचायत सचिव के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।
  • यह प्रक्रिया गांव में पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्र द्वारा की जाएगी।
  • पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्रों को 28 जनवरी 2021 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
  • इसके अलावा राज्य के नागरिक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी अपनी शादी का Registration करा सकते हैं।

बिहार विवाह प्रमाणपत्र के लाभ- Benefits of Bihar Marriage Certificate

➡ यदि आप बिहार राज्य के नागरिक हैं और आप अपना marriage certificate bihar online करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए जानकारी को अच्छी तरह से पढ़िए:-

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए विवाह के 1 वर्ष के अंदर marriage Registration करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • अब बिहार के नागरिक भी अपना विवाह प्रमाणपत्र बिहार ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Marriage Certificate Bihar Registration के बाद विवाहित जोड़े का विवाह कानूनी रूप से वैध माना जाता है।
  • शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नागरिकों को मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है।
  • Bihar marriage certificate  का उपयोग कई प्रकार के सरकारी कार्यों में एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में किया जाता है।
  • अब नागरिकों को बिहार में मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कराने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • वे घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इससे समय और धन दोनों की बचत होगी और व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।

Court Marriage Certificate Bihar

बिहार सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण नियमावली के तहत बिहार में marriage certificate का Registration कराना अनिवार्य हो गया है, क्योंकि इसी तरह विवाहित जोड़ों का विवाह कानूनी रूप से वैध माना जाता है। राज्य सरकार के द्वारा इस Marriage Certificate in Bihar के द्वारा नागरिको के और सभी अन्य सरकारी किये जा सकते हैं इसलिए दोस्तों, अगर आप court marriage certificate bihar बनाना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद आपका court marriage certificate bihar बन जाएगा।

शादी का प्रमाणपत्र पात्रता मानदंड- Marriage Certificate Eligibility Criteria

➡ इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • किसी भी विवाहित जोड़े को मानसिक असंतुलन का शिकार नहीं होना चाहिए।
  • दूल्हा की उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और दुल्हन की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • marriage certificate bihar online पाने के लिए आवेदक का बिहार का मूल निवासी होना जरूरी है।

Tatkal Marriage Certificate Bihar

हम सभी जानते हैं कि बिहार सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट बिहार की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है। अगर आप अपनी bihar marriage certificate images तुरंत बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा और एक तत्काल फॉर्म भी भरना होगा। उसके बाद marriage certificate online bihar की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका Tatkal marriage certificate online bihar बन जाएगा।

Marriage Certificate Documents Required

➡ हमने उन सभी दस्तावेजों के नीचे दिया है जो नागरिकों को बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए Bihar marriage certificate के तहत आवेदन करने की आवश्यकता होगी:-

  • वधु की आधार कार्ड कॉपी
  • दूल्हा-दुल्हन की संयुक्त तस्वीर
  • शीर्ष पर पासपोर्ट आकार का फोटो
  • दुल्हन की पासपोर्ट साइज फोटो
  • तीन गवाहों की पासपोर्ट साइज फोटो
  • तीन गवाहों के डिजिटल हस्ताक्षर
  • पर डिजिटल हस्ताक्षर
  • दुल्हन डिजिटल हस्ताक्षर
  • वर आयु प्रमाण पत्र
  • दुल्हन का आयु प्रमाण पत्र
  • वर का निवास प्रमाण पत्र
  • दुल्हन का निवास प्रमाण पत्र
  • वर्ग के आधार कार्ड की प्रति

Marriage Certificate Online Registration Bihar

👉अगर आप भी अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बिहार ऑनलाइन करवाना चाहते हैं तो फिर आपको अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। Bihar marriage certificate Registration process की ऑनलाइन सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको पैसे और समय की बचत होगी, साथ ही ऑनलाइन सुविधा के कारण व्यवस्था में सुधार होगा।

Bihar marriage certificate images के लिए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी राज्य सरकार द्वारा दी गई है, इसलिए यदि आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। marriage certificate बिहार प्राप्त करने के लिए आपको निर्धारित शुल्क भी देना होगा। समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर आपको जुर्माना भी देना होगा। इस जुर्माने की राशि राज्य-दर-राज्य भिन्न होती है, इसलिए आपको अपने राज्य के अनुसार जुर्माने का भुगतान करना होगा।

➡ यदि आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप दिए गए चरणों का पालन करके marriage certificate bihar online के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • तो दोस्तों सबसे पहले आपको Bihar Marriage Certificate की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर उसके  बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जायेगा। जैसा कि नीचे फोटो में दिया हुआ है|

Marriage Certificate Eligibility Criteria

  • फिर उसके बाद वेबसाइट के Home Page पर आपको ‘Register Yourself’के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा जैसा कि नहीं जो फोटो में दिया हुआ है|

Bihar Marriage Certificate Image Application Status

  • अब इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे Name, Email ID, Mobile Number, Password, State and Captcha Codeका ब्योरा दर्ज करना होगा।
  • सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और इस तरह से  Registered Marriage Certificate Online Bihar हो जाएगा।
  • फिर उसके बाद अब आपको login option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Login Form आपके सामने खुल जाएगा।
  • इसके बाद इस फॉर्म में आपको पूछे गए जानकारी जैसे Login ID, Password and Captcha Code की डिटेल्स डालनी होगी और login button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको Marriage Registration Certificate’ option पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी का ब्योरा डालकर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका Bihar marriage certificate image registration सफल होगा।

Bihar Marriage Certificate Apply- Important Link

Online Registration FormClick Here
Application ModeClick Here
Application PDF DownloadClick Here
Bihar Ration Card Online Apply 2021Click Here
Bihar Official WebsiteClick Here

Note:- In addition to the above-given information about Marriage Certificate Bihar Online Apply, if you want to get more information, then you must visit the official site, whose link is given above

.

How to Apply Marriage Certificate Bihar Video

बिहार में विवाह प्रमाण पत्र पर कैसे लॉगिन करें?{How to Login on Marriage Certificate in Bihar}

  • सबसे पहले आपको Marriage Certificate Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के Home Page पर आपको login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने login Form खुल जायेगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- Login ID, Password and Captcha Code दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका Marriage Certificate Bihar पोर्टल पर लॉगिन सफल हो जायेगा।

verification of marriage registration- विवाह पंजीकरण का सत्यापन

➡ All those interested persons who want to get their marriage registration verified have to follow the given easy steps.

  • सबसे पहले आपको इसके  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा।

Marriage Certificate in Bihar

  • वेबसाइट के Home Page पर आपको marriage registration section में aadhar based marriage registration verificationके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा।
  • यहां इस पेज पर आपको Certificate Number, Application Numberऔर शादी की तारीख डालनी होगी और’view’ button पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर अपने Marriage Registration Applicationकी स्थिति दिखाई देगी।

Process to Bihar Marriage Certificate Image Application Status

  • सबसे पहले आपको Marriage Certificate Bihar Online की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के Home Page पर आपको “Application Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Login Form खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको कैटेगरी का चयन करके पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति से सम्बंधित जानकारी प्रदर्षित हो जाएगी।

Bihar Marriage Certificate Download

मैरिज सर्टिफिकेट बिहार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बिहार मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:-

  • सबसे पहले आपको Bihar Marriage Certificate Image की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के Home Page पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं के मेनू पर “ऑनलाइन स्थिति” विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज में आईडी तथा पासवर्ड संख्या को भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन किये सर्टिफिकेट को ओपन करना होगा और डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके डिवाइस में Marriage Certificate Online Bihar डाउनलोड हो जाएगा।

Faq:- 

Q 1. बिहार में विवाह प्रमाणपत्र कैसे बनाएं?

Ans:- अगर आप marriage certificate बनाने के इच्छुक हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पोर्टल पर अपना Registration करना होगा। यहाँ आपको सभी आवश्यक सूचना प्राप्त होंगी।

Q 2.  Marriage Certificate in Bihar से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans:- Bihar Marriage Certificate Image की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

Q 3. यदि कोई Marriage Certificate Bihar Online बनवाना चाहता हैं तो कब आवेदन करना चाहिए ?

Ans:- आप अपनी शादी के 1 महीने के बाद आपको आवेदन करना होगा। यदि आप देरी से आवेदन करते है तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे।

Q 4.मैरिज सर्टिफिकेट क्यों बनाया जाता है ?

Ans:- marriage certificate बनाने से यह लाभ हैं कि महिलाओ को उनके अधिकार प्राप्त होते हैं और साथ ही बाल विवाह को रोकता है। इससे उनकी शादी क़ानूनी तौर पर पक्की हो जाती हैं।

Q 5. How to Apply for Marriage Certificate in Bihar?

Ans:- यदि आप Marriage Certificate in Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है क्योकि हमने अपने इस आर्टिकल में ऊपर Apply करने की पूरी प्रक्रिया को बताया है।