इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की mobile se pan card kaise banaye / बनाया जाता है, अगर आप “Pan Card Kaise Banaye Online” के बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़ेगे |
दोस्तों बहुत लोगो का मानना है की मोबाइल से पैन कार्ड बनाना बहुत ही कठिन काम है, लेकिन ऐसा कुछ भी नही है आज हम आपको मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के बारे में बतायेगे |
पैन कार्ड दो कंपनी बनाते है:-
- NSDL
- UTI
आज हम UTI से Pan Card Kaise Banaye Online के बारे में जानेगे
UTI के द्वारा Mobile Se Pan Card Kaise Banaye
Uti के द्वारा मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास uti के ऑफिसियल वेबसाइट UTI PSA LOGIN का ID or Password होना चाहिए
UTI PAN CENTER का ID or PASSWORD कैसे ले ?
Uti pan center ka id or password लेने के लिए आपको सबसे पहले utipancenter.com के साईट पर जाना होगा उसके बाद आपको यहां नए पंजीकरण पर क्लिक करने और सभी विवरण भरने के बाद, रोल में रिटेलर का चयन करें और इसे सबमिट करें
उसके बाद आपके पास utipancenter.com का id or password आ जायेगा | अब आपको लॉग इन करना होगा जो आपके पास आईडी और पासवर्ड आया है उसको डाल कर | लॉग इन करने के बाद आपको उसमे पैन नंबर (किसी का भी आप यह पर पैन नंबर) डालना होगा | पैन नंबर डालने के बाद आपका होम पेज ओपन हो जाएगा
अब आपके सामने जेनेट आईडी करने का ऑप्शन आएगा अब आपको वहां पर जनरेट आईडी पर क्लिक करना है और अपना पीएसए आईडी जनरेट करना है
आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद आपका पैन कार्ड बनाने के लिए आपकी आईडी और पासवर्ड तैयार हो जाता है। अब आप भी ऐसी आईडी में लॉग इन करके अपना पैन कार्ड बना सकते हैं
पीएसए आईडी जनरेट होने के बाद उस आईडी को आपको एक्टिवेट करना पड़ता है एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको पीएसयलॉगइन पर जाना होगा और आपका जो आईडी और पासवर्ड आया हुआ है उस आईडी और पासवर्ड को भर के लॉगइन करना होगा
कूपन कैसे ख़रीदे – Mobile Se Pan Card Kaise Banaye
बहुत जल्द अपडेट किया जायेगा
Mobile Se Pan Card Kaise Banaye – Video के द्वारा
Important Link For Mobile Se Pan Card Kaise Banaye
PSA Id Banane Ke Liye | क्लिक करे |
PSA ID लॉग इन करने के लिए | क्लिक करे |
मोबाइल के लिए स्कैनर डाउनलोड करे | क्लिक करे |
फोटो और सिग्नेचर का साइज़ बनाने के लिए | क्लिक करे |
Pan Form 94A | Download Now |
FAQ- Pan Card Kaise Banaye Mobile Se
क्या हम मोबाइल से पैन कार्ड बना सकते है?
जी हा , आप मोबाइल से पैन कार्ड बना सकते है |
मोबाइल से पैन कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता है ?
मोबाइल से पैन कार्ड बनाने में १०१ रुपया लगता है
पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने में क्या क्या लगता है
पैन कार्ड ऑनलाइन बनाए के लिए आपके पास
आधार कार्ड
2 फोटो
लगता है