(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है?

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022:- अगर आप भी एससी और एसटी वर्ग से हैं और वर्ष 2021 की 12वीं की परीक्षा में आपको फर्स्ट डिविजन या सेकंड डिविजन मिला है तो जल्द ही आपको सरकार द्वारा 15,000 से 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी और इसीलिए हम आपको यह लेख देंगे। इसमें हम Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 के बारे में विस्तार से बताएंगे।

मेरे प्यारे छात्र-छात्राओं इसके बारे में पूरी जानकारी  निचे विस्तार में बताई गई है, तो अगर आपने भी इस योजना के अंतर्गत लाभ के लिए आवेदन किया था तो निचे दी गई विस्तार पूर्वक जानकारी को आप पूरा जरूर पढ़ें , इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी गई है इसलिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें|

 Mukhyamantri Megha Vriti Yojana

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 – एक नजर

योजना का नाममुख्यमंत्री मेघावृत्ति योजना, 2021
आर्टिकल का नामMukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता हैसाल 2021 मे, 12वीं खक्षा को 1st Division या फिर 2nd Division से पाल करने वाली SC and ST वर्ग की छात्रायें।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
प्रोत्साहन राशि1st Division प्राप्त करने पर 15,000 रुपय व

2nd Division प्राप्त करने पर कुल 10,000  रुपयो की प्रोत्साहन राशि  प्रदान की जायेगी।

आधिकारीक वेबसाइटयहां पर Click करें

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

इस लेख में, हम आपको हमारे सभी वर्षों 2021 में प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मेघा वृत्ति योजना 2022 के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं।

बिहार सरकार द्वारा राज्य की सभी एससी और एसटी मेधावी छात्राओं के सतत शैक्षिक विकास के लिए यह योजना राज्य स्तर पर लागू की गई है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इसमें देंगे लेख।

मेरे प्यारे छात्र-छात्राओं इसके बारे में पूरी जानकारी  निचे विस्तार में बताई गई है, तो अगर आपने भी इस योजना के अंतर्गत लाभ के लिए आवेदन किया था तो निचे दी गई विस्तार पूर्वक जानकारी को आप पूरा जरूर पढ़ें , इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी गई है इसलिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें|

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 का लाभ क्या है ?

आइए अब हम आपको बताते है कि, इस योजना के तहत आपको किन – किन लाभों को प्रदान किया जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 के तहत  अनुसूचित जाति व जनजाति की उन सभी छात्राओँ को जो कि,  12वीं कक्षा मे, 1st Division  प्राप्त करेगी उन्हें कुल  15,000 रुपयो की प्रोत्सान राशि प्रदान की जायेगी व 
  • इस योजना के तहत  अनुसूचित जाति व जनजाति की उन सभी छात्राओं को जो कि,  2nd Division  प्राप्त करेगी उन्हें कुल 10,000 रुयो की प्रोत्साहन राशि  प्रदान की जायेगी ताकि उनका सतत शैक्षणिक विकास हो सकें आदि।

इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, इस योजना के तहत आपको किन – किन लाभों की प्राप्ति होगी ताकि आपका शैक्षणिक विकास हो सकें।

Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 – योग्यता क्या चाहिए ?

इस योजना की लाभ प्राप्त करने के लिए हमारी सभी छात्राओँ को कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022  में, आवेदन हेतु सभी  आवेक छात्रायें अनुसूचित जाति व जनजाति की होनी चाहिए,
  • सभी छात्रओं ने,  साल 2021 में, 12वीं कक्षा पास किया हो,
  • 12वीं कक्षा में, छात्रा द्धारा 1st Division या फिर 2nd Division  प्राप्त किया हो आदि।

इस प्रकार कुछ योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस योजना मे, आवेदन कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Documents Required For Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022?

इस कल्याणकारी योजना में आवेदन करने और इसका लाभ उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज पूरे करने होंगे जो इस प्रकार हैं:-

  • बैंक खाता छात्र के नाम और बैंक शाखा के IFSC कोड में होना चाहिए।
  • बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए|
  • आधार नंबर छात्र के नाम होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर अद्वितीय होना चाहिए।
  • छात्र या परिवार के किसी भी सदस्य पर पंजीकृत मोबाइल नंबर।
  • आगे के संपर्क के लिए सक्रिय मोबाइल नंबर पंजीकृत किया गया है।
  • ईमेल आईडी यूनिक होनी चाहिए।
  • छात्र या परिवार के सदस्य पर पंजीकृत ईमेल आईडी।
  • आगे के भविष्य के संपर्क के लिए सक्रिय ईमेल आईडी पंजीकृत किया गया है आदि

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना में, आवेदन कर सकते है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

How to Apply Online in Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022?

आप उन सभी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रथम और द्वितीय श्रेणी में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है:-

Step 1 – Register Your Self

मुख्यमंत्री मेघा वृत्ति योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे सभी मेधावी छात्रों को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो निम्न प्रकार का होगा।

(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

  • इस पेज पर आप सभीा छात्राओं को नीचे की तरफ ही Option मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2021 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करें|

  • अब आप सभी छात्राओं को उपरोक्त Option पर Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New page खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

  • इस पेज पर आपको Students Click Here To Apply का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New page खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

  • इस पेज पर आपको  पूरा ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस देखने के मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

  • अब आप सभी छात्राओं को सबसे पहले अपना पंजीकऱण करना होगा जिसके लिए आपको New Student Registration का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपको यहां पर कुछ अति महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश मिलेगे जिन्हें आपको ध्यान से पढ़ना होगा –

Steps To Apply Online

(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

Guidelines for Student Registration on Inter SC/ST 2021 Scholarship Portal, Bihar

 Click here and read the important instructions carefully before filling-up the on-line application.

Due To Excess Load On Server, You May Miss To Finalise On Last Day So Do Not Wait For Last Day Of Application.

मैंने पंजीकरण के लिए दिए गएदिशानिर्देशोंको पढ़ा और समझा है|

मेरे द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट जॉइंट अकाउंट नहीं है , तथा यह अकाउंट मेरे नाम का हैं। मैं इस बैंक अकाउंट को योजना पूरी होने तक कार्यरत (Active) रखूँगी।

मैं एतद्द्वारा घोषणा करती हूं कि मेरे (10+2) परिणाम की घोषणा के समय मैं अविवाहित थी। गलत पाये जाने पर मेरे विरूद्ध क़ानूनी करवाई की जा सकती है।

मै बिहार की निवासी हूं और मैं अपना आधार संख्या को स्वेच्छापूर्ण दे रही हूं जिसका उपयोग बिहार सरकार के अन्तर्गत देय लाभों को प्रदान करने में मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती है।

  • अब यहां पर आप सभी छात्राओं को ध्यान से सभी दिशा – निर्देशो को पढऩ होगा व अपनी स्वीकृति देनी होगी,
  • इसके बाद आपके सामने इसका  रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

(Live Update) Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022: इंटर पास को फिर से मिलेगा दोबारा 10000 से 15000 रु. ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है – यहां देखें पूरी जानकारी

  • यहां पर आप सभी छात्राओं को ध्यान से इस  रजिस्ट्रैन फॉर्म  को भरना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के Option पर Click करके इसका  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा।

Step 2 – Login and Apply Online

  • सभी छात्राओं के द्धारा सफलतापूर्वक अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको  पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भऱना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के Option पर Click करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी 12वीं कक्षा पास छात्रायें इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष – Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

दोस्तों ये थी आज के Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022  के बारे में पूरी जानकारी, इस आर्टिकल में हमने आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है| ताकि इस लेख में आपके  Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022 से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए जा सकें|

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी दोस्तों अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो या फिर आपके मन में किसी भी प्रकार से Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022  संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें Comment box मैं कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे…

दोस्तों साथ ही साथ  इस आर्टिकल से मिलने वाली सारी जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें | ताकि उन लोगो सभी लोगों को भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022  पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

 Important links

Direct Link
Join Our Telegram GroupClick Here
आधिकारीक वेबसाइटयहां पर Click करें

FAQ: Mukhyamantri Megha Vriti Yojana 2022

Q 1. कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा 2022?

Ans:- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 इस योजना के अंतर्ग तकन्याओं को लगभग ₹50000 की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक प्रदान की जाएगी। यह धनराशि उन्हें उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लगभग 1.50 करोड़ का कन्याएं उठा पाएंगी।

Q 2. कन्या उत्थान योजना का डेट कब तक है?

Ans:- वर्ष 2022 के लिए इस योजना हेतु 2221 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष भी लगभग 1.60 लाख बालिकाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत एक परिवार से सिर्फ 2 बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती है। इस योजना के लिए सभी बालिकाओं को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

Q 3. कन्या उत्थान का ऑनलाइन कब होगा?

Ans:- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( माध्यमिक +२ ) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है !

Q 4. कन्या उत्थान का स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans:- एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें सर्वप्रथम आपको ई कल्याण पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने ई कल्याण पोर्टल का होम पेज खोलकर आ जाएगा। होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका माध्यमिक +2 प्रोत्साहन 2021 के लिए आवेदन करें इस प्रकार का एक लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा।

mukhyamantri megha vriti yojana 2020,mukhyamantri chatravriti yojana,mukhyamantri kanya utthan yojana,mukhyamantri chatravriti yojana 2022,mukhyamantri meghabriti yojana 2020,mukhyamantri medhavriti yojana,mukhyamantri megha vrit,mukhyamantri medhavriti yojna,mukhyamantri medhavriti yojana madhyamik+2,mukhyamantri chatravriti yojana 2022 jharkhand,mukhyamantri megha chhatravriti yojana,mukhyamantri medha chhatravritti,how to apply for mukhyamantri medha vriti yojna