Petrol Diesel Price Today : मोदी सरकार ने क‍िया बड़ा ऐलान ! पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, जानिए आज क्या है रेट

Petrol Diesel Price Today : मोदी सरकार ने क‍िया बड़ा ऐलान ! पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, जानिए आज क्या है रेट

Petrol Diesel Price Today 13th October 2022:- बुधवार को मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत दी. कैब‍िनेट की मीट‍िंग में गैस पर तेल कंपन‍ियों को हो रहे नुकसान की भरपाई के ल‍िए 22 हजार करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट देने के ल‍िए मंजूरी दी गई. इसके बाद पेट्रोल-डीजल के रेट कम होने की भी चर्चा होने लगी है.

Petrol Diesel Price Today

मोदी कैब‍िनेट की मीट‍िंग में बुधवार को सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ी राहत दी. इस दौरान गैस पर तेल कंपन‍ियों को हो रहे नुकसान की भरपाई के ल‍िए 22 हजार करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट देने के ल‍िए मंजूरी दी गई. इसके बाद पेट्रोल-डीजल के रेट कम होने की भी चर्चा होने लगी. दूसरी तरफ क्रूड ऑयल के दाम में एक बार फ‍िर नरमी देखी जा रही है. प‍िछले द‍िनों कीमत में ग‍िरावट के बाद ओपेक देशों ने (OPEC) ने उत्‍पादन घटाने का फैसला क‍िया था.

Petrol Diesel Price Today : मोदी सरकार ने क‍िया बड़ा ऐलान ! पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, जानिए आज क्या है रेट

चार महीने पहले घटाई थी एक्‍साइज ड्यूटी 

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट प‍िछले चार महीने से भी ज्‍यादा समय से एक ही स्‍तर पर बने हुए हैं. क्रूड के दाम में आए भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद तेल की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. आख‍िरी बार मोदी सरकार ने 22 मई 2022 को तेल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाई थी. उस समय देशभर में पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये लीटर सस्‍ता हुआ था. महाराष्‍ट्र और मेघालय में तेल की कीमत में बदलाव आया है.

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती 

अक्‍टूबर की शुरुआत में कंपन‍ियों की तरफ से कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई. अब सरकारी तेल कंपन‍ियों को सरकार की तरफ से द‍िए गए 22 हजार करोड़ के भारी-भरकम पैकेज का असर आने वाले समय में गैस की कीमत पर देखने को म‍िल सकता है. गुरुवार को डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव ग‍िरकर 87.15  डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 92.39 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर देखा गया.

देश के प्रमुख शहरों में तेल की कीमत 

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
पटना107.2494.04
नोएडा96.7989.96
लखनऊ96.5789.76
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26
बेंगलुरु101.9487.89

सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट 

बता दें कि हर दिन 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में को अपडेट किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्‍ट रेट 

पेट्रोल-डीजल के नए रेट के बारे में पता करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के जर‍िये कीमत चेक करने की सुव‍िधा देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर सेंड करना होगा.

वहीं, एचपीसीएल (HPCL) ग्राहकों को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

Important Links

Official WebsiteBihar Board Inter Sent UP Exam 2023 – इंटर सेन्ट अप परीक्षा की तिथि हुई जारी, यहाँ देखें परीक्षा की पुरी जानकारीClick Here
Join Telegram GroupBihar Board Inter Sent UP Exam 2023 – इंटर सेन्ट अप परीक्षा की तिथि हुई जारी, यहाँ देखें परीक्षा की पुरी जानकारीClick Here

निष्कर्ष – Petrol Diesel Price Today

मेरे प्यारे दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस आर्टिकल से मिलने वाली सभी जानकारी को अपने दोस्तों तथा रिस्तेदारो के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |