PM Sauchalay Yojana:- इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

PM Sauchalay Yojana:- क्या आपको भी शौचालय जाने में शर्मिंदगी महसूस होती है लेकिन मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है तो हम आपको बता दें कि आपकी मजबूरी को खत्म करने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर PM Sauchalay Yojana की शुरुआत की है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारे सभी आवेदकों और परिवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसीलिए इस लेख में हम आपको PM Sauchalay Yojana में ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे, ताकि आप सभी इसे पूरा कर सकें। प्राप्त करने में सक्षम हो

अऩ्त, आप सभी आवेदक सीधे इस लिंक – http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/ पर क्लिक करके इस योजना मे, आवेदन कर सकते है और योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

PM Sauchalay Yojana

PM Sauchalay Yojana – एक नजर

योजना का नामPM Sauchalay Yojana
आर्टिकल का नामPM Sauchalay Yojana 2022
लेख का प्रकारसरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता हैग्रामीण भारत व शहरी भारत के सभी परिवार आवेदन कर सकते है।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
लाभार्थी राशि12,000  रुपय
राशि का भुगतानसीधे बैंक खाते में
Official WebsiteClick Here

PM Sauchalay Yojana

अगर आप भी घर से बाहर शौच के लिए जाते हैं या परिवार की महिलाएं शौच के लिए घर से बाहर जाती हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि भारत सरकार ने आप सभी को शौचालय उपलब्ध कराने के लिए  PM Sauchalay Yojana को लांच कर दिया है।

आपको बता दें कि PM Sauchalay Yojana  के तहत देश के सभी सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, जो अपने घरों में शौचालय नहीं बना पा रहे हैं, उन्हें शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि आप अपना निर्माण कर सकें। खुद के घर। इसका लाभ मैं शौचालय बनवाकर प्राप्त कर सकता हूं।

अंत में, आप सभी आवेदक इस लिंक पर सीधे इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं – http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/ और योजना का पूरा लाभ प्राप्त करें।

Required Documents for pm sauchalay yojana online registration?

इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी  जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक के फोटो की स्कैनड कॉपी (आवश्यक)
  • बैंक खाते की विवरण( आवश्यक)
  • बैंक खाते की पहली पृष्ट की स्कैनड कॉपी खातेदार की विवरण दिखते हुए (आवश्यक)
  • यदि आवेदक के पास आधार नंबर नहीं है तो फिर आधार नामांकन पर्ची की प्रति आवश्यक है आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा ताकि आप इस योजना मे, सफलतापूर्वक आवेदन कर सकें।

PM Sauchalay Yojana: इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

आइए अब हम आपको इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में, कुछ बिंदुओ की मदद से बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • भारत सरकार द्धारा देश के सभी नागरिको व परिवारो को उनके  घरो मे शौचालय  के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • आपको बता दे कि सामाजिक – आर्थिक तौर पर कमजोर  वर्ग के नागरिक जो कि, अपने घर मे, शौचालय बनवाने में, असमर्थ है औऱ इसी वजह से परिवार के सभी सदस्य शौच के लिए बाहर जाते है उन्हें लाभ प्रदान किया जायेगा,
  • PM Sauchalay Yojana के अन्तर्गत सभी लाभार्थियो को शौचालय निर्माण हेतु 12,000  रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि आप सभी अपने – अपने घरो में, शौचालय का निर्माण करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें,
  • इससे आपके घरो की महिलाओँ का सम्मान बढ़ेगा,
  • पूरे परिवार का स्वास्थ्यच सशक्तिकऱण होगा और
  • अन्त में,  स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत  का सपना साकार होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस योजना के तहत मिलने वाले लाभोें के बारे में बताया ताकि आप सभी जल्द से जल्द इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

How to Apply Online in PM Sauchalay Yojana?

हमारे सभी फ़ायदे जो कि, प्रधानमंत्री सौचाले योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपराह्न ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आवेदन कर सकते हैं: –

Step 1 – Register Your Self On Portal

  • pm sauchalay yojana online registration  करने के लिए सबसे पहले आप सभी आवेदको को इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

PM Sauchalay Yojana:- इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

  • अब इस पेज पर आने के बाद आपके सामने New Applicant  Click Here  का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जो कि टाइप का होगा-

PM Sauchalay Yojana:- इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

  • अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से देखना है |
  • और अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

Step 2 – Login and Apply Online

  • सफल पंजीकरण के बाद आप सभी आवेदकों को होम पेज पर वापस आना होगा,
  • होम पेज पर आने के बाद आपको यहां लॉगिन का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको सभी जानकारी दर्ज करके पोर्टल पर लॉग इन करना होगा|
  • पोर्टल मे, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से  भरना होगा,

PM Sauchalay Yojana:- इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?

  • सभी अनुरोधित दस्तावेजों को स्कैन और अपलोड करना होगा |
  • और अंत में, आपको ‘सबमिट’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और रसीद आदि प्राप्त करना होगा।

अंत में, इस तरह आप सभी इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Summary:- 

To realize the dream of Swachh Bharat – Healthy India, the government is providing financial assistance of Rs 12,000 to all of you so that you can build your own toilet and that is why we have told you in detail about PM Sauchalay Yojana in this article so that you Everyone can get the benefit of it by applying as soon as possible.

Lastly, we hope that you have liked this article of ours very much, for which you will like, share and comment on this article of ours.

Important Link

Quick LinksPM Sauchalay Yojana:- इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?IHHL Application Format

Applicant User Manual for Citizen (English)

आवेदक उपयोगकर्ता मैनुअल नागरिक के लिए (हिन्दी)

 

Applicant User Manual for CSC (English)

आवेदक उपयोगकर्ता मैनुअल CSC के लिए (हिन्दी)

Constructed Toilet Photo Upload User guide for Applicants, CSCs & ULBs

Constructed Toilet Photo Verification & Approval User guide for ULBs

User Manual for Photo Resize App

Join Our Telegram Group NowPM Sauchalay Yojana:- इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?Click Here
Official WebsitePM Sauchalay Yojana:- इस योजना के तहत सरकार दे रही है 12000 रूपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा?Click Here

FAQs – PM Sauchalay Yojana

Q 1. ग्रामीण शौचालय आवेदन कैसे करें?

Ans:-  शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोस्तों रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप को स्वच्छ भारत की वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा| दोस्तों अब आपके सामने वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी गई हो उस को ध्यानपूर्वक भरें | कोई भी गलती ना करें| अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|

Q 2. ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट कैसे देखें?

Ans:- जिसका लिंक https://sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx है । Swachh Bharat Mission – Gramin (All India ) की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज खुल जायेगा । जैसा की आप नीचे दिए चित्र में देख सकते है ।