Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 – बिहार में बहुत जल्द प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षु मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 5वीं से 10+2वीं पास, Skill Training Certificate Holder, ITI Diploma and Graduate सभी छात्रों को इसमें मौका दिया गया है. ये सभी Pradhan Mantri Rashtriya Apprenticeship Mela 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
➡ Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। अगर आपने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला
यदि Pradhan Mantri Rashtriya Apprenticeship Mela 2022 में भाग लेना चाहते हैं तो आपको 5वीं पास से लेकर स्नातक तक सभी छात्रों के लिए यह अवसर दिया जा रहा है। वहीं अगर आपने स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या आईटीआई डिप्लोमा किया है तो भी आप प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय शिक्षुता मेले 2022 में शामिल हो सकते हैं।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला |
विभाग का नाम | शिक्षा विभाग |
योजना वर्ष | 2022 |
Qualification | 5th to Graduate, Skill Training Certificate, ITI diploma |
Apply Start Date | 11.07.2022 |
Apply Mode | Online |
Official Website | www.apprenticeshipindia.gov.in |
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला क्या है?
यह राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला जो है इसमें बहुत सारे कंपनियों को बुलाया जाता है और वह कंपनी On The Spot Interview लेती है। आपका मूल्यांकन होता है और आपको On The Spot अप्रेंटिस का ऑफर दे दिया जाता है। जिसमें आपको Different-Different Job देखने को मिलती है ।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला कब है ?
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला सोमवार, 11 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाना है। यदि आप इसमें रुचि रखते हैं तो समय सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा। अगर आपको आवेदन करना है तो नीचे दिया गया लिंक दिया गया है। जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं और आपको आना होगा, 11 जुलाई 2022 , सोमवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक। इच्छुक उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं, इससे संबंधित जानकारी नीचे दी गई है, इसलिए इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ें।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला रजिस्ट्रेशन के फायदे
प्रधानमंत्री अगर नेशनल अप्रेंटिस फेयर के फायदों की बात करते हैं तो जैसे ही आप अप्रेंटिसशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे, आप 11 जुलाई 2022 को होने जा रहे अप्रेंटिस में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा भविष्य में आने वाले सभी अप्रेंटिस मेले के लिए आवेदन कर सकेंगे, ऑफर वैकेंसी भी इसमें आवेदन कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय अपरेंटिस मेले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर जहां भी अप्रेंटिस फेयर लगेगा या आयोजित किया जाएगा। तो आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होगी, वहां आपके पास नोटिफिकेशन होगा। तो सबसे पहले, आप शिक्षुता मेले के लिए रजिस्टर करें।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 कहाँ पर हो रहा है ?
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला को तीन District में आयोजित किया गया है –
- Location : Government Women Industrial Training Institute, West Champaran
- Location : Government Women Industrial Training Institute Thawe, Gopalganj
बिहार के सभी छात्र अगर आप 5वीं पास हैं या ग्रेजुएशन, आईटीआई डिप्लोमा कर चुके हैं तो आप सभी छात्र इस मेले में भाग ले सकते हैं. स्थान क्या होगा। हमने आपको ऊपर बताया है। आप सभी दस्तावेजों के साथ सोमवार, 11 जुलाई 2022 को 9:00 a.m. से 5:00 p.m तक प्रशिक्षु में शामिल हो सकते हैं।
➡अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते है –👇👇👇👇
