Ration Card Surrender Last Date 2022- राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि जारी- Full Information

Ration Card Surrender Last Date:- सभी अपात्र राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से अपना राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है। राज्य के नागरिक जो राशन कार्ड का लाभ लेने के पात्र नहीं हैं, फिर भी वे राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकार ने राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा है। इसके लिए आखिरी तारीख भी जारी कर दी गई है।

अगर वे अंतिम तिथि से पहले अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ जुर्माने के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है। आप अपना राशन कार्ड कब और कैसे सरेंडर कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है। अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए और इसके बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

Ration Card Surrender Last Date

Ration Card Surrender Last Date? – Overview

आर्टिकल का नामRation Card Surrender Last Date?
आर्टिकल का प्रकारलेटेस्ट अपडेट
राज्यबिहार
आर्टिकल का विषयराशन कार्ड वापसी
Ration Card Surrender Last Date?20 मई, 2022 ( अलग – अलग जिलो मे, अलग – अलग अन्तिम तिथि हो सकती है )
राशन कार्ड वापस ना करने पर क्या होगा?सीधी व दंडात्मक कानूनी कार्यवाही से लेकर जुर्माना तक लगाया जायेगा।
राशन कार्ड कहां पर वापस करें?अपने अनुमंडल के आपूर्ति विभाग में।

Ration Card Surrender Last Date?

हमारा यह लेख उन सभी बिहार राशन कार्ड धारकों के लिए है, जो अच्छी तरह से जानते हैं कि वे राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं लेकिन फिर भी उन्हें राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है और इसीलिए उन सभी राशन कार्ड धारकों के पास एक चेतावनी के रूप में अपना है। . इस लेख में, Ration Card Surrender Last Date के बारे में बताएंगे…

साथ ही इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि हमारे किन राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड वापस करना होगा ताकि आप इसका पूरा लाभ उठा सकें और अपना सामाजिक और आर्थिक विकास कर सकें।

Ration Card Surrender Last Date – Important dates 

  • सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए 20 मई तक का समय दिया गया है। वैसे, समय जिले से दूसरे जिले में भिन्न हो सकता है।

  किन लोगो को करना होगा अपना राशन कार्ड सरेंडर 

जिन राशन कार्ड धारकों के पास नीचे दी गई जानकारी में से कोई एक है तो आपको अपना राशन कार्ड सरेंडर करना होगा।

  • जिनके पास मशीन चालित तीन/चार पहिया वाले कृषि उपकरण है |
  • परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000 /- रूपये से अधिक हो |
  • परिवार में कोई भी आयकर देते है या व्यवसायिक कर का भुगतान करते है |
  • जिस मकान में रहते है उस मकान में सभी कमरों मे पक्की दीवारों और छात्र के साथ तीन अथवा अधिक कमरे है |
  • परिवार में कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि है |
  • परिवार के सभी सदस्यों के पास कॉरपोरेट एरिया में 80 वर्ग मीटर आदि से अधिक जमीन है
  • आवेदक अथवा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है |

how to surrender ration card?- ऐसे करे अपना राशन कार्ड सरेंडर 

  • अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आपको अपने ब्लॉक के RTPS काउंटर पर जाना होगा |
  • यहाँ से आपको इसका फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • ये फॉर्म (प्रपत्र ख) आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है |
  • इस फॉर्म में आपको पूरी जानकारी सही प्रकार से भरनी है |
  • इसमें आपको ये जानकारी भी देनी है की आप अपना राशन कार्ड  सरेंडर करना चाहते है |
  • इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेजो की छायाप्रति इसके साथ लगाकर RTPS काउंटर पर जमा कर देना है |

Ration Card Surrender Last Date- Important links 

Official websiteRation Card Surrender Last Date 2022- राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि जारी- Full InformationClick Here
Join Our Telegram GroupRation Card Surrender Last Date 2022- राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि जारी- Full Information
Click Here

how to surrender ration card in bihar,राशन कार्ड सरेंडर कैसे करें,how to surrender ration card in bihar,