Soil Health Card Registration & Login 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पंजीकरण कैसे करे?- Full Process

Soil Health Card Registration & Login 2022:- भारत सरकार द्वारा किसान भाइयों के लिए मुफ्त मिट्टी परीक्षण के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना चलाई जा रही है, इस योजना के तहत कृषि विभाग के अधिकारी आपके खेत की मिट्टी की जांच करेंगे और फिर आपको Soil Health Card बनाएंगे।

इससे किसान भाइयों को अपनी मिट्टी की गुणवत्ता का अंदाजा हो सकेगा। जिसके बाद किसान भाई इसी गुणवत्ता के आधार पर खाद, बीज और कीटनाशक का उपयोग करके अपनी फसल की उपज को 2 से 4 गुना तक बढ़ा सकेंगे।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े…..

Soil Health Card Registration

Soil Health Card Registration Form: Overview

योजनासॉइल हेल्थ कार्ड योजना
लाभार्थीसभी किसान भाई
वेबसाइटSoilhealth.dac.gov.in
संपर्क के लिएयहाँ क्लिक करें

मृदा स्वास्थ्य कार्ड क्या है?

मृदा स्वास्थ्य कार्ड एक मुद्रित मृदा रिपोर्ट है जो किसानों को जारी की जाती है जिसमें मृदा स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति शामिल होती है और उन्हें मृदा परीक्षण के आधार पर पोषक तत्वों की सिफारिशें प्रदान की जाती हैं।

हम कह सकते हैं कि यह मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए गए नमूना परीक्षण के आधार पर किसान की मिट्टी का रिपोर्ट कार्ड है। इसके साथ ही इसमें कृषि विभाग से किसानों को उर्वरकों के कुशल उपयोग के बारे में एक सिफारिश भी शामिल है ताकि वे अपनी कृषि आय बढ़ा सकें।

Soil Health Card Registration & Login 2022

Soil Health Card Registration Kaise Kare? Quick Process

  1. किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाइए – Soilhealth dac.gov.in
  2. मेनू में Login बटन पर क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट कीजिये.
  3. पुनः Register New User पर क्लिक कीजिये.
  4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर Submit कीजिये.

सबमिट करते ही आपके आवेदन का अनुरोध संबंधित विभाग के प्राधिकार के पास पहुंच जाएगा, और कुछ समय बाद आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एक संदेश के माध्यम से अपना पंजीकरण विवरण जैसे उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड मिलेगा।

➡ मेरे प्यारे दोस्तों  यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर एवं उसे पढ़ कर आपको Soil Health Card Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो हम आपको  निचे  Step by Step करके इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे इस लिए आप इस प्रोसेस को आप फॉलो करे एवं ध्यान से पढ़े…..

Soil Health Card Online Registration कैसे करे?

Step:- 1.  सबसे पहले आप कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://soilhealth.dac.gov.in के रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुँच जाना है, जो की इस प्रकार का होगा-

Soil Health Card Registration & Login 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पंजीकरण कैसे करे?- Full Process

 

Step:- 2. फिर उसके बाद अब आपके सामने सॉइल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

  • यहाँ पर आपको अपना राज्य सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है , जो की इस प्रकार का होगा-

Soil Health Card Registration & Login 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पंजीकरण कैसे करे?- Full Process

Step:- 3. सबमिट करते ही आपको इस तरह का मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है,जो की इस प्रकार का होगा-
Soil Health Card Registration & Login 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पंजीकरण कैसे करे?- Full Process
 ➡ कुछ समय बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और मैसेज के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

Soil Health Card Login कैसे करे @ soilhealth.dac.gov.in पोर्टल

  • साइल हेल्थ कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए
  • मेनू में Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  • अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरिये.
  • अंत में Login बटन पर क्लिक कीजिये

Soil Health Card Registration & Login 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पंजीकरण कैसे करे?- Full Process

👉तो इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिए आसानी से सॉइल हेल्थ कार्ड रजिस्टर्ड करा सकते हैं और इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

Important Link

Join Our Telegram GroupSoil Health Card Registration & Login 2022 | मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पंजीकरण कैसे करे?- Full ProcessClick Here

Bihar Beej Anudan Online 2022: बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म @brbn.bihar.gov.in

Bihar Krishi Vibhag Upcoming Vacancy 2022: कृषि विभाग 2667 पदों की भर्ती जल्द, जाने पूरी जानकरी