Aadhar Card News : फर्जी आधार कार्ड रखने वालों पर बड़ी कार्रवाई, UIDAI ने रद्द किए 6 लाख आधार कार्ड- Full Information

Aadhar Card News : आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Important Documents ) बन गया है | भारत में किसी भी वित्तीय या सरकारी योजना ( Government Scheme )  का लाभ लेने के लिए हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है |

बच्चों के स्कूल, कॉलेज में दाखिले से लेकर यात्रा तक हर जगह इसका इस्तेमाल आईडी प्रूफ ( Aadhaar as ID Proof ) के तौर पर किया जाता है | सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार अब एक जरूरी दस्तावेज बन गया है | ऐसे में कई धोखेबाज लोग डुप्लीकेट आधार कार्ड ( Duplicate Aadhaar Card ) बनवा लेते हैं |

Aadhar Card News
Aadhar Card News

Aadhar Card News

ऐसे में आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने डुप्लीकेट आधार कार्ड रखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है | UIDAI ने करीब 6 लाख फर्जी आधार कार्ड रद्द कर दिए हैं | संसद में फर्जी आधार कार्ड ( Fake Aadhaar Card ) से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले की जानकारी दी | इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आवेदन ( Aadhaar Card Duplicate ) को रोकने के लिए यूआईडीएआई कई नए कदम उठा रहा है |

यूआईडीएआई ने उठाया यह कदम: Aadhar Card News

आधार कार्ड के बढ़ते दोहराव को रोकने के लिए यूआईडीएआई बायोमेट्रिक ( Aadhaar Card Biometric ) मिलान का एक नया तरीका पेश करने जा रहा है | ऐसे में अब बेस बनाते समय चेहरे का ठीक से मिलान किया जाएगा | इसके साथ ही फिंगरप्रिंट और आईरिस की मैचिंग बेहतर तरीके से की जाएगी | इससे फर्जी आधार कार्ड ( Fake Aadhaar Card ) पर आसानी से रोक लगेगी |

UIDAI ने फर्जी वेबसाइटों पर की कार्रवाई: Aadhar Card News

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने फर्जी आधार कार्ड के मुद्दे पर जानकारी देते हुए सदन को बताया कि यूआईडीएआई ( UIDAI ) ने गलत तरीके से आधार सेवा प्रदान करने वाली फर्जी वेबसाइटों पर कार्रवाई की है | उन्हें नोटिस भेजकर तत्काल प्रभाव से अपनी सेवाएं बंद करने को कहा गया है | कुछ Duplicate Aadhaar Card बनाने वाली साइटों को जल्द ब्लॉक करने के भी आदेश दिए गए हैं |

यूआईडीएआई ने पहले नहीं की कोई कार्रवाई: Aadhar Card News

आपको बता दें कि जनवरी 2022 में भी यूआईडीएआई को फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली वेबसाइटों ( Fake Website ) की जानकारी मिली थी | इसके बाद यूआईडीएआई ने इन सभी फर्जी वेबसाइटों पर कार्रवाई करते हुए 11 वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया | ये सभी वेबसाइट बिना अनुमति के आधार में बायोमेट्रिक ( Aadhaar Biometric ) जानकारी बदल रही थीं |

प्रदेश में इन जगहों पर आधार कार्ड का इस्तेमाल (Aadhar Card News)

Aadhaar Card में 12 अंकों की विशिष्ट पहचान (यूआईडी) होती है | जिसका उपयोग भारत के भीतर व्यक्ति की पहचान के प्रतिनिधि के रूप में किया जा सकता है | इसलिए हमें इसकी लगभग हर जगह जरूरत है |

उदाहरण के लिए हमारे देश में Ration Card बनाने में, स्कूल-कॉलेज में, कोर्ट-कोर्ट में, पासपोर्ट बनवाने में, वोटिंग कार्ड बनाने में, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए, एलपीजी कनेक्शन के लिए, जीवन बीमा कराने में, सरकारी और निजी कार्यालयों में आदि में | आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है | इसलिए इन सभी दस्तावेजों में आधार कार्ड ( Aadhaar Card Important ) जरूरी है |

अब बच्चो का भी बनेगा आधार कार्ड ( Blue Aadhaar Card )

आधार कार्ड को अब हमारी पहचान का सबसे शक्तिशाली प्रमाण माना जाता है | चाहे बैंक खाता खुलवाना ( Open Bank Account ) हो या नया दस्तावेज बनवाना हो या फिर स्कूल, स्कूल-कॉलेज में बिना आधार कार्ड के प्रवेश लेना हो, काम मुश्किल हो जाता है | इसलिए हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी हो गया है | Aadhaar Card बनवाना भी अब कोई मुश्किल काम नहीं है | आधार केंद्र अब लगभग हर शहर और कस्बे में खुल गए हैं |

बच्चों का आधार कार्ड ( Baal Aadhaar Card ) भी बनाया जा सकता है | पांच साल तक के बच्चों के लिए बने आधार कार्ड का रंग नीला है | इस Blue Aadhaar Card में बच्चे के उंगलियों के निशान और आंखों के रेटिना को स्कैन नहीं किया जाता है | ये दोनों जानकारियां 5 साल बाद दर्ज की गई हैं | यानी बच्चे का आधार कार्ड पांच साल का होने के बाद अपडेट ( Update Aadhaar Card ) कराना होगा |

Aadhar Card News: Important links (महत्वपू्र्ण लिंक्स)

Join Our Telegram GroupBihar Board 10th Dummy Registration Card 2023 Download Link | Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023Click Here
Official WebsiteBihar Board 10th Dummy Registration Card 2023 Download Link | Bihar Board Matric Dummy Registration Card 2023Click Here

निष्कर्ष – Aadhar Card News

मेरे प्यारे दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस आर्टिकल से मिलने वाली सभी जानकारी को अपने दोस्तों तथा रिस्तेदारो के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |