BIHAR PRD NEW VACANCY 2022: बिहार में इन पदों पर नौकरी का मौका ,15 जुलाई तक करें आवेदन

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022:- अगर आप भी 12वीं पास हैं और बिहार पंचायत विभाग में पंचायत सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लेखाकार के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं धमाकेदार भर्ती लेकर आये है, जिसके तहत कुल 8,880 भर्ती की जायेगी और इसलिए हम आपको इस लेख में BIHAR PRD NEW Vacancy 2022 के बारे में बताएंगे।

➡ हम आपको बता दें कि, BIHAR PRD NEW VACANCY 2022 के तहत खाली कुल 8,880 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून, 2022 से शुरू की जाएगी जिसमें आप इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई, 2022 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022 – Overview

Name of the DepartmentPanchayati Raj Department
Name of the ArticleBIHAR PRD NEW VACANCY 2022
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?All India Eligibile Applicants Can Apply
No of Vacancies?8,880
Name of the Posts?पंचाय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अकाउंटेन्ट
Mode of Application?Online
Online Application Starts From?27th June, 2022
Last Date of Online Application?15th July, 2022
Official WebsiteClick Here 

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022

इस लेख में, हम बिहार राज्य के उन सभी आवेदकों और उम्मीदवारों का स्वागत करेंगे और आपको BIHAR PRD NEW VACANCY 2022 के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए पंचायत सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अकाउंटेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनानी होगी और इसीलिए इस लेख में हम आपको पूरी भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकें।

Post Wise Vacancy Details of BIHAR PRD NEW VACANCY 2022?

Name of the Postरिक्त पदो की कुल संख्या
पंचायत सहायक3265
Data Entry Operator 4659
Accountant 956
रिक्त कुल संख्या8,880

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022 – सम्पूर्ण जानकारी👇👇

आइए अब हम आप के सभी युवा आवेदकों और उम्मीदवारों के सामने कुछ बिंदुओं की मदद से इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से प्रस्तुत करते हैं जो इस प्रकार हैं:-

वेतन कितना मिलेगा?

  • पंचायत सहायक को प्रतिमाह 19,200 रुपयो का वेतन दिया जायेगा|
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रतिमाह 22,600 रुपयो का वेतन दिया जायेगा |
  • और अकाउंटेन्ट महोदय को सर्वाधिक 27,300 रुपयो का प्रतिमाह वेतन  दिया जायेगा आदि।

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022 – न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

  •  Panchayat Assistant – 12वी कक्षा उत्तीर्ण व सामान्य कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए,
  • Data Entry Operator – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण व  अंग्रेजी भाषा मे 35 WPM  व हिंदी मे 25 WPM  की टाईपिंग स्पीड होनी चाहिए औऱ
  • post of accountant – किसी भी विषय में स्नातक के साथ पर्याप्त मात्रा मे कम्प्यूटर का ज्ञान  ( MS Word + Excel ) इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए आदि।

Bihar Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2022- आयु सीमा क्या है?

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष
  • और विभिन्न श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा होनी चाहिए क्योंकि अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार है:-
श्रेणीअधिकतम आयु सीमा
अनाक्षित वर्ग ( पुरुष )45 वर्ष
अनारक्षित वर्ग ( महिला )47 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( पुरुष + महिला )47 वर्ष
अनुसूचित जाति / जजाति ( पुरुष व महिला )47 वर्ष

Selection Process:- Bihar Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2022

  • Phase I – The test of multiple choice questions of total 100 marks will be taken and
  • Phase II – Typing Test for Data Entry Operator and General Computer Knowledge will be tested for recruitment to other posts etc.

श्रेणी अनुसार परीक्षा शुल्क क्या होगा?

श्रेणीआवेदन / परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग, पिड़ा वर्ग व अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार625 रुपय मात्र
अनूुसूचित जाति / जनजाति ( बिहार  के स्थायी निवासी )465 रुपय मात्र
सभी श्रेणी के दिव्यांग उम्मीदवारो हेतु ( बिहार के स्थायी निवासी )465 रुपय मात्र
सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारो हेतु ( बिहार के स्थायी निवासी )465 रुपय मात्र
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणियो के उम्मीदवारो हेतु ( पुरुष + महिला )625 रुपय मात्र

अंत में, इस प्रकार हमने आप सभी युवाओं और आवेदकों को भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार से दी है ताकि आप इसमें आवेदन कर सकें और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।

How to Apply Online in BIHAR PRD NEW VACANCY 2022?

बिहार पंचायत में डीएआरए एंट्री ऑपरेटर, पंचायत असिस्टेंट और अकाउंटेंट के रूप में नौकरी पाने के इच्छुक हमारे सभी आवेदक इन चरणों का पालन करते हुए इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं:-

Step 1 – New Register

  • BIHAR PRD NEW VACANCY 2022  मे,  ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आप सभी युवाओँ व आवेदको को इसकी  आधिकारीक वेबसाइट के Home Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022: बिहार में इन पदों पर नौकरी का मौका ,15 जुलाई तक करें आवेदन

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022: बिहार में इन पदों पर नौकरी का मौका ,15 जुलाई तक करें आवेदन

  • इस पेज पर आपको यह Option मिलेगा – if you are not registered ?  register now  जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका  registration form  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

BIHAR PRD NEW VACANCY 2022: बिहार में इन पदों पर नौकरी का मौका ,15 जुलाई तक करें आवेदन

  • अब आपको इस  registration form  को ध्यान से भरना होगा और
  • अन्त मे, आपको  Submit  के Option पर Click करना होगा व Login id and password प्राप्त कर लेना होगा आदि।

Step 2 – Login and Apply Online

  • सफलतापूर्वक registration करने के बाद आपको पीछे आना होगा जहां पर आपको Login form  मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको यहां पर सभी जानकारीयो को दर्ज करके Portal मे Login  करना होगा,
  • Portal मे Login करने के बाद आपके सामने इसका  Application Form  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांंगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको  Submit  के Option पर Click करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी आवेदक व उम्मीदवार इस धमाकेदार भर्ती मे, आवेदन कर सकते है इसमें अपना – अपना करियर बना सकते है।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

Quick LinksBIHAR PRD NEW VACANCY 2022: बिहार में इन पदों पर नौकरी का मौका ,15 जुलाई तक करें आवेदनNotification for the post of Panchayat Sahayak, Data Entry Operator & Accountant -Official Advertisement

Direct Link To Apply Online

Join Our Telegram GroupBIHAR PRD NEW VACANCY 2022: बिहार में इन पदों पर नौकरी का मौका ,15 जुलाई तक करें आवेदनClick Here
Official WebsiteBIHAR PRD NEW VACANCY 2022: बिहार में इन पदों पर नौकरी का मौका ,15 जुलाई तक करें आवेदनClick Here 

FAQs – BIHAR PRD NEW VACANCY 2022

Q 1. How to get a govt job in Bihar state?

Ans:- To get a job in Bihar state, You will have to take a part in the recruitment process held by the Bihar government.

Q 2. What is the qualification to get a job in Bihar?

Ans:-  There is various recruitment for different kinds of qualifications, 10th/12th Pass, Graduate, Diploma Holders, ITI Pass, Post Graduates can apply for the job according to their qualification.