Ayushman Card List me name Kaise Jode:-आयुष्मान कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन जोड़ें, इस तरीके से 100% नाम जुड़ेगा

Ayushman Card List me name Kaise Jode:- आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है! इस योजना के तहत जो भी परिवार का नाम जोड़ा जाएगा! उन सभी परिवारों को हर साल 5 लाख तक का बीमा दिया जाता है! आयुष्मान कार्ड से आप किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं! आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे! आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड सूची में कैसे जोड़ सकते हैं?

Ayushman Card List me name Kaise Jode
Ayushman Card List me name Kaise Jode

Ayushman Card Name Kaise Jode? – संक्षिप्त परिचय

विभाग का नामस्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का नामप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
आर्टिकल का नामAyushman Card Name Kaise Jode?
आर्टिकल का प्रकारलेटेस्ट अपडेट
आयुष्मान कार्ड का लाभसभी आयुष्मान कार्ड धारक परिवारो को प्रतिवर्ष कुल 05 लाख रुपयो का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके उनका स्वास्थ्य विकास किया जायेगा।
आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता हैवो सभी परिवार व नागरिक अपना – अपना आय़ुष्मान कार्ड बनवा सकते है जिनका नाम SECC – 2011 की लिस्ट में होगा।
Direct Link of RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here

How to add name Ayushman Card- आयुष्मान कार्ड नाम कैसे जोड़ें?

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अगर आपका नाम है! तब आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और CSC Center परAyushman Card  बनवा सकते है! ग्रामीण क्षेत्रों में अभी Ayushman Card मुफ्त बनाया जा रहा है! अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम इस योजना में आया है! और आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में नहीं है! और आप अपना Ayushman Card बनाना चाहते है! तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर Apply कर सकते है! जिसके बाद आपके घर के Condition को देख कर आपका नाम जोड़ दिया जायेगा!ayushman card name kaise jode 

Ayushman Bharat Yojana Hospital List- Ayushman Card List me name Kaise Jode

आयुष्मान योजना के तहत फिर से उतरने वाले निजी अस्पतालों को पैनल में जोड़ा जा रहा है! अस्पताल में इस योजना के तहत फिलहाल योगी का इलाज चल रहा है! नीति आयोग ने इस योजना के लिए क्या पेपरलेस उपचार के लिए आईटी फ्रेमवर्क विकसित किया है! और इस उपचार गतिविधियों के दौरान शराब पंजीकृत है! ताकि किसी भी समय इसकी निगरानी की जा सके!

How to add name in Ayushman Bharat Yojana List- आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

जैसा कि आप सब जानते हैं! कि आयुष्मान भारत मित्र को सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है! यानी अगर आप अपना नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल कराना चाहते हैं ! तो आपको अपने सरकारी अस्पताल जाना होगा और आयुष्मान भारत मित्र को आवश्यक दस्तावेज देकर संपर्क करना होगा! आयुष्मान भारत मित्र द्वारा आपसे ली जाएगी सारी जानकारी ! और आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की पात्रता सूची में जुड़ जायेगा ! ayushman card name add kaise kare

Step By Step Full Process of Ayushman Card Name Kaise Jode?

सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों से संबंधित हमारे सभी नागरिक और परिवार आसानी से आयुष्मान कार्ड में अपना नाम जोड़ सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है:-

Step 1 – Registration

  • Ayushman Card Name Kaise Jode? के लिए सबसे पहले आपको इसकी official Website के Home Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Ayushman Card List me name Kaise Jode
Ayushman Card List me name Kaise Jode
  • Home Page पर आने के बाद आपको click here का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका registration form खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Ayushman Card List me name Kaise Jode:-आयुष्मान कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन जोड़ें, इस तरीके से 100% नाम जुड़ेगा

  • अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड व मोबाइन नंबर को दर्ज करके OTP Verfication  करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने registration form खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और
  • अन्त मे,आपको Submit के Option पर Click कर देना होगा और login id and password को प्राप्त कर लेना होगा आदि।

Step 2 – Login in the Portal

  • registration करने के बाद आप सभी उम्मीदवारो को Home Page पर वापस आना होगा जो कि, इस प्रकार होगा,
Ayushman Card List me name Kaise Jode
Ayushman Card List me name Kaise Jode
  • Home Page पर आपको अपना Mobile Number को दर्ज करकेsingn up करना होगा,
  • इसके बाद आपको OTP Verfication करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा,
  • यहां पर सबसे पहले लाभार्थी की खोज करनी होगी और इसके लिए आपको शहरी व ग्रामीण का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने राज्य, जिले, ब्लॉक व गांव का चयन करना होगा और सर्च के Option पर Click करना होगा,
  • अब आपको आपका नाम लिस्ट में दिखा दिया जायेगा जिसके आगे ही आपको View का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Download Card and Add Member का Option मिलेगा जिसमें से आपको Add Member के Option पर Click करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका नये सदस्य का नाम जोड़ने का फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • अब आप घर के जिस सदस्य का नाम जोड़ रहे है उसका नाम यदि राशन कार्ड मे है तो उसे स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको OTP Verfication करना होगा  और
  • अन्त मे, आपको Submit के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपके द्धारा जोड़े गये नये सदस्य के नाम का सत्यापन किया जायेगा और इस प्रकार आप आसानी से घर के किसी भी सदस्य का नाम, आयुष्मान कार्ड मे जोड़ सकते है आदि।

अन्त, हमने,अपने सभी पाठको व आयुष्मान कार्ड धारक परिवारो को विस्तार से आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको प्रदान की।

Ayushman Yojana List में ऐसे देखें नाम

अगर आप आयुष्मान योजना में नाम चेक करना चाहते हैं ! तो आप इसे बहुत आसानी से कर सकते हैं:-

  • इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट http://mera.pm.jay.gov.in/ पर जाना है!
  • जब आप इस वेबसाइट पर आयेंगे तो यह पेज आपको ऐसा दिखेगा! इस Website पर आपको बताया गया है! कि आप कैसे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते है!
  • इस वेबसाइट पर आप अपने Mobile Number से चेक कर सकते है! कि आपके परिवार में किसी का नाम इस List में शामिल है या नहीं
  • List में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile Number डालना है! और Generate OTP पर Click कर देना है! और आपके Mobile Number पर जो OTP Send किया गया है! उसे डालकर आपको Login कर लेना है!
  • अब आपके सामने यह पेज आ जाएगा! इस पेज में आपको सबसे पहले अपना राज्य Select करना है!
  • राज्य Select करने के बाद आपको Select करना है! कि आप किस माध्यम से अपना नाम चेक करना चाहते है!
  • हम यह नाम से चेक करना चाहते है! तो इसके लिए हम Search By Name को Select करेंगे!
  • इसके बाद आपको अपना पूरा पता टाइप कर देना है! और Search Button पर Click कर देना है!
  • इसके बाद आपके द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार आपके सामने आपका नाम आ जाएगा!

Ayushman Card Name Kaise Jode? – Important Links

Direct Link of RegistrationClick Here
Join Our Telegram GroupAyushman Card List me name Kaise Jode:-आयुष्मान कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन जोड़ें, इस तरीके से 100% नाम जुड़ेगाClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs – Ayushman Card Name Kaise Jode?

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत Mobile Number आदि के साथ जाना होगा | इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा | इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा |

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं Online?

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। होम पेज पर आपको मेनू बार के टैब पर Click करना होगा। अब आपको ग्रीवेंस पोर्टल के लिंक पर Click करना होगा। जैसे ही आप इस लिंक पर Click करेंगे आपके सामने नया पोर्टल खुल कर आएगा।

आयुष्मान कार्ड Mobile Number से कैसे चेक करें?

हेल्पलाइन नंबर 14555 की मदद से चेक करें अपना नाम आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या मदद के लिए सरकार ने एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14255 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

समग्र आईडी से आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें?

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट कैसे देखे सबसे पहले आप अधिकारी वेबसाइड पर जाये एवं आप इस कार्ड को जिस प्रदेश या केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना या संबल कार्ड एव समग्र ID की आधिकारिक वेब पर भी देखा सकते है ! आपको वहा पर अपने राज्य का एवं जिले का तथा जनपद पंचायत का चयन करना होगा !