Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

Bihar New Ration Card List 2023:- राज्य सरकार द्वारा Bihar New Ration Card List 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, अगर अपने भी राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था तो आप ration card list bihar को चेक कर सकते है, इसके सम्बंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए मिल जायेंगी।

राशन कार्ड बनवाने के लिए लाखो आवेदक ने ऑनलाइन अप्लाई किया था जिसके बाद बिहार सरकार के खाद और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा Bihar Ration Card List 2023 जारी कर दी गई है और आप शहरी एवं ग्राम पंचायत दोनो राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है। अगर अपने BPL, APL, AAY एवं annapurna ration card के तहत किसी भी कोटि मे आवेदन किया था तो epds की वेबसाइट पर जाकर बिहार राशन कार्ड सूची देख सकते है।

Bihar New Ration Card List

Smart Ration Card Download Kare :- 2023 का स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड होना हुआ शुरू, यहां करें डाउनलोड

Ration Card List Bihar

यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था और आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम बिहार राशन कार्ड सूची में आया है या नहीं, तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके जांच कर सकते हैं, सूची समय-समय पर विभाग द्वारा अपडेट की जाती है। जिस आवेदक का नाम सूची में होगा, उसकी पात्रता के अनुसार उर्वरक एवं उपभोक्ता संरक्षण के आधार पर उनका राशन कार्ड बनाया जायेगा जिससे वह जन वितरण विभाग बन जायेगा।

व्यवस्था के तहत आने वाली दुकानों यानि पीडीएस से वे बहुत ही कम कीमत पर खाद्यान्न खरीद सकते हैं, क्योंकि कोरोना के कारण राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में राशन वितरित किया जा रहा है और यह योजना कुछ और महीनों तक जारी रहेगी.

How to Apply Bihar Ration Card 2021-23 | Easy To Apply- Bihar Ration Card 2023 Apply Online

Bihar District Wise Ration Card List download Online

आप ऑनलाइन माध्यम से नीचे दिए जिलों की सूची के अनुसार बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है। epds की साइट पर इन निम्नलिखित जिलों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है:

MadhubaniDarbhanga
SamastipurMuzaffarpur
ArariaSiwan
ArwalKishanganj
BegusaraiPatna
AurangabadMunger
BankaBhagalpur
PurneaNawada (नवादा)
BhojpurBuxar
RohtasSaharsa
SaranEast Champaran (सहरसा)
GopalganjGaya
ShiekhpuraSheohar
JamuiSitamarhi
Jehanabad (जहानाबाद)Kaimur
West ChamparanKhagaria
VaishaliKatihar

Bihar Ration Card Documents Required 2023- अब बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन करने में ये सारे डॉक्यूमेंट लगेंगे, यहां देखें पूरी जानकारी

बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं, तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके बिहार शहरी क्षेत्र राशन कार्ड सूची की जांच कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

  • वेबसाइट पर जाने के बाद हम पेज पर मेन्यू option में RCMS option पर क्लिक करते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने district का चयन करना है और Show पर क्लिक करना है।

Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

  • इसके बाद आपको urban के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

  • फिर आपके डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले सभी टाउन की लिस्ट आ जाएंगी आपको अपना टाउन सेलेक्ट करना है।

Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

 

  • इसके बाद आपके टाउन के अंतर्गत आने वाले सभी FPS की लिस्ट आ जायेगी।

Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

  • इसमें से आपको अपना FPS नाम, उस दुकानदार का चयन करना है जिससे आपके क्षेत्र के लोगों को राशन मिलता है।
  • FPS नाम सेलेक्ट करने के बाद इसमें आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट आ जाएगी।
  • आपको इस राशन कार्ड सूची में अपना नाम जांचना होगा।
  • अगर आपको epds बिहार राशन कार्ड सूची में कोई नाम मिलता है, तो आप जाएं, फिर आपको नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आप राशन कार्ड के सभी विवरण जैसे राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड का प्रकार, कार्ड धारक का नाम, पता और परिवार के सदस्यों का विवरण भी इसमें देख सकते हैं।
  • इस तरह आप Bihar Urban area Ration Card list ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Ration Card Migration 2023: एक जगह से दूसरे जगह राशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे?

Ration Card List Check – बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

अगर आप बिहार मे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आते है तो नीचे बताए गए प्रॉसेस को फ़ॉलो करके bihar Rural area Ration Card List चेक कर सकते है:-

  • सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आरसीएमएस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना जिला चुनकर शो ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर ग्रामीण और शहरी से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची जांचने के लिए ग्रामीण का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके जिले के सभी ब्लॉकों की लिस्ट आ जाएगी, आपको जिस ब्लॉक में आप आते हैं, उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • ब्लॉक का चयन करने के बाद इसके तहत ग्राम पंचायतों की सूची सामने आएगी, जिसमें से आपको अपनी ग्राम पंचायत चुननी होगी।
  • फिर ग्राम पंचायत के तहत आने वाले सभी आश्रित गांवों की लिस्ट सामने आएगी जिसमें से आपको अपना गांव चुनना होगा।
  • इसके बाद फिर एफपीएस की लिस्ट सामने आएगी, जिसमें से आपको उस राशन दुकानदार का नाम चुनना होगा, जिससे आप राशन लेते हैं।
  • फिर एफपीएस के भीतर आने वाले सभी राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची सामने आएगी,
  • जिसका नाम आप चुनते हैं, आपको उस सूची में अपना नाम ढूंढना होगा और नाम प्राप्त करने के बाद, इसके सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें,
  • फिर आप अपने राशन कार्ड के सभी विवरणों की जांच कर सकते हैं जैसे राशन कार्ड नंबर, उसका प्रकार, राशन कार्ड धारक का नाम और परिवार के सदस्यों का विवरण आदि।
  • बिहार ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन चेक करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका नाम सूची में है या नहीं।

Bihar Ration Card Me Naam Kaise Jode 2023 |बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े- Full Information

Bihar Ration Card Status 2023 – बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थित कैसे पता करे?

अपना राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेवसाइट पर जाए।

Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

  • इसके बाद फिर अपना जिला,अनुमंडल चुने और 18 अंको का RTPS संख्या दर्ज़ करे जो आवेदन करने के बाद मिला था।
  • इसके बाद show के बटन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपके Ration Card Status की स्थिति सामने आ जाएगी।

Note:- अगर आपको status में “आवेदन पर अंतिम प्रोसेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया है, राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता है” ऐसा लिखा मिलता हैं तो इसका मतलब आपका राशन कार्ड बन गया है और अब आप राशन ले सकते है।

Note:-  वही अगर आपके status मे “आवेदन मौजूद नहीं पाया गया है” ऐसा लिखा मिलता है तो इसका मतलब या तो आपका राशन कार्ड बना नही है या फिर किसी कारण से रिजेक्ट कर दिया गया है इस परिस्थिति मे अगर आपको कुछ दिन चेक करने के बाद भी वही स्टेटस दिखता है तो नीचे बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करके राशन कार्ड शिकायत दर्ज कर सकते है।

Bihar Ration Card Download & Status Check 2023 | बिहार राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?- Full Info

राशन कार्ड बिहार हेतु ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

अगर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या शिकायत है तो आप घर बैठे नीचे बताए गए प्रॉसेस को फ़ॉलो करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद consumer info के सेक्शन में Submit Grievance के ऑप्शन को सलेक्ट करे।
  • या फिर आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट उस पेज पर जा सकते है।

Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेस

  • इसके बाद आपको कुछ डिटेल भरणी होगी जैसे की Name, district,block, panchayat,village, address, phone number और e-mail id।
  • फिर आपको Grievance Type और केटेगरी सलेक्ट करना है उसके बाद अगर आप कुछ लिख के डिटेल मे अपनी समस्या बताने चाहते है तो Grievance Discription मे लिख सकते है
  • अगर आप कोई फाइल अपलोड करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।
  • इसके बाद सारी डिटेल भरने के बाद Register के विकल्प पर क्लिक करे।
  • फिर आपको Grievance Registration ID मिल जायेगा।
  • इस प्रकार आप Ration Card online complaint कर सकते है।

Bihar Ration Card Aadhar Link Status| राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें: ऑनलाइन और ऑफलाइन

बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?- Important Link

Bihar New Ration Card List 2023Bihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेसClick Here
Bihar ration card complaint registrationClick Here
Ration card status biharClick Here
Ration Card Online Apply 2023Click Here
Join Telegram GroupBihar New Ration Card List 2023| राशन कार्ड नई लिस्ट जारी , लिस्ट चेक करने की पूरी प्रोसेसClick Here

FAQ:- Bihar New Ration Card List 2023

Q 1. बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं होने पर क्या करें ?

Ans:- अगर आप राशन कार्ड बनाने की सारी पात्रता को पूर्ण करते हो और अपने उपयुक्त डॉक्यूमेंट्स अपलोड किया है तो आपका नाम लिस्ट मे आ जाता है लेकिन फिर भी अगर किसी कारण से आपका नाम नई राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तो आप एक बार bihar ration card status चेक कर सकते है।

Q 2. बिहार राशन कार्ड शिकायत स्टेटस कैसे चेक करे?

Ans:- अपनी दर्ज़ की हुई शिकायत का स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे और फिर Grievance Registration ID डालकर Get Status पर क्लिक करना होगा। http://sfc.bihar.gov.in/knowGrievanceStatus.htm

Q3.राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें?

Ans:- राशन कार्ड के लिये आवेदन करने के 15 से 20 बाद आप उपर बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करके बिहार राशन कार्ड स्टेट्स की स्तिथि चेक कर सकते हो।

Q4.बिहार राशन कार्ड आवेदन संख्या कहाँ से मिलेगा।

Ans:-  राशन कार्ड आवेदन संख्या या RTPS संख्या आप अपने रिसीविंग मे देख सकते हो जो आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद मिला था।

Q 5. बिहार राशन कार्ड बनने में कितना दिन लगता है?

Ans:- नया राशन कार्ड बनने में 2 से 4 सप्ताह का समय लगता है और अगर इसके बाद भी आपका राशन कार्ड नही बनता हैं तो आप राशन कार्ड स्टेटस चेक करले या फिर राशन कार्ड की साइट पर जाकर शिकायत दर्ज कर दे।

Q 6. बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की वेबसाइट क्या है?

Ans:- राशन कार्ड स्टेटस आप इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर epds.bihar.gov.in देख सकते है।

Q 7. राशन कार्ड बनने के बाद राशन कार्ड कैसे मिलेगा?

Ans:- अगर राशन कार्ड स्टेटस मे आपका राशन कार्ड बन गया है तो आपके पंचायत या ब्लॉक में आपका राशन कार्ड 1-2 महीने के भीतर आ जाएगा तब तक आप ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

Bihar Ration Card 2023 Status, List Download, Apply Online, Process- बिहार में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू