Bihar Labour Card Benefits Online
Bihar news New Sites Update Sarkari Yojana

Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information

Bihar Labour Card Benefits Online:- यदि आप भी लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले 16 अलग – अलग सरकारी योजनाओँ का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से Bihar Labour Card Benefits Online के बारे में बतायेगे।

लेबर कार्ड के तहत आपको विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थी की राशि प्रदान की जाती है जैसे – मातृत्व योजना के तहत, आपको दूसरा बच्चा होने पर 24,390 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और यही कारण है कि हम आपको बताएंगे कि इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे किया जाए।

अंत में, आप सभी इस लिंक – https://bocw.bihar.gov.in/ पर सीधे Click करके आसानी से अपने श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Labour Card Benefits Online

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Labour Card Benefits Online – एक नजर

लेख का नामBihar Labour Card Benefits Online
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का विषयलेबर कार्ड के तहत अलग – अलग योजनाओँ मे, आवेदन हेतु पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का विश्लेषण
कौन आवेदन कर सकता हैराज्य के सभी लेबर कार्ड धारक आवेदन कर सकते है
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
लाभअलग – अलग योजनाओँ के तहत आर्थिक सहायता राशि को प्रदान किया जाता है।
Official WebsiteClick Here

Bihar Labour Card Benefits Online-बिहार लेबर कार्ड के लाभ ऑनलाइन

हम इस लेख में आप सभी बिहार श्रमिक कार्ड धारकों का स्वागत करते हुए आपको Bihar Labour Card Benefits Online के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं, जिसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है।

लेबर कार्ड के तहत आपको कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है, लेकिन हमारे बहुत से श्रमिक कार्ड धारकों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करना नहीं आता है, और इसीलिए हम आपको इस लेख में विस्तार से बताएंगे . विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे?

अंत में आप सभी लेबर कार्ड के तहत उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ सीधे इस लिंक पर Click करके प्राप्त कर सकते हैं – Schemes & Services  अपना सामाजिक और आर्थिक विकास कर सकते हैं।

किन योजनाओं का मिलेगा लाभ – Bihar Labour Card Benefits Online?

लेबर कार्ड के तहत आपको एक नहीं बल्कि कई तरह की योजनाओं का लाभ दिया जाता है जो इस प्रकार हैं-

मातृत्व लाभ योजना:- 

  • एक गर्भवती महिला को न्यूनतम मजदूरी के तहत 90 दिनों के बराबर राशि प्रदान की जाती है।

शिक्षा के लिए वित्तीय योजना:- 

  • कम से कम 1 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को उच्च शिक्षा के लिए 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

नकद पुरस्कार:- 

  • न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 25,000 रुपये,
  • 70 से 79 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 15,000 रुपये
  • और 60 से 69 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 10,000 रुपये मिलेंगे  रुपये का नकद पुरस्कार।

विवाह हेतु वित्तीय सहायता:- 

  • सदस्यता के 3 वर्ष पूरे होने पर पंजीकृत श्रमिकों की महिलाओं को उनकी बेटियों की शादी के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

साईकिल क्रय योजना:-

  • सभी पंजीकृत श्रमिकों को 1 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर साइकिल खरीदने के लिए कुल 3,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

औजार क्रय योजना:- 

  • 3 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर केवल एक बार के लिए ही सभी निबंधित कामगारो को औजार व साईकिल खरीदने हेतु कुल 15,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

भवन मरम्मती अनुदान योजना:- 

  • 3 वर्ष की सदस्यता पूरी होने पर व जिन्हें पूर्व में साईकिल / औजार क्रय योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें इस योजना के तहत भवन की मरम्मत के लिए कुल 20,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- 

  • सभी निबंधित कामगारो के बैंक खातो में 3,000 रुपय प्रतिवर्ष जमा किये जायेगे।

पेंशन:- 

  • 5 वर्ष की सदस्यता पूर्ण कर  चुके सभी कामगारो को 60 साल की आयु के बाद प्रतिमाह 1000 रुपयो का पेंशन प्रदान किया जायेगा।

विकलांगता पेंशन:- 

  • योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थियो को 1,000 से लेकर 75,000 रुपयो तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।

दाह  संस्कार हेतु आर्थिक सहायता:- 

  • प्रति कामगार 5,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

मृत्यु लाभ:- 

  • योजना के अन्तर्गत स्वाभाविक मृत्यु होने पर 2 लाख  व दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपयो तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी

परिवार पेंशन:- 

  • पेंशनधारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार को पेंशन का 50 प्रतिशत हिस्सा प्रदान किया जायेगा।

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना:- 

  • निबंधित कामगारो को 2500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

कोविड – 19 विशेष अनुदान योजना:- 

  • सभी कामगारो को साल 2020-21 के लिए प्रति कामगार की दर से 2,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

अन्य योजना का भी लाभ मिलेगा:- 

  • कामगारो को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के  तहत 3000 रुपयो का पेंशन लाभ, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि का लाभ भी प्रदान किया जायेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, आप सभी लेबर कार्ड आवेदको को किन – किन लाभोें की प्राप्ति होगी जिससे आपका सतत व सर्वांगिन विकास होगा।

How to Apply Online For Bihar Labour Card Benefits Online?

बिहार के आप सभी मजदूर भाई-बहनों को अपने लेबर कार्ड की मदद से विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है जिसके लिए आपको इस तरह से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो इस प्रकार है:-

Step 1 – Ger Your Registration No / Labour Card Number

  • Bihar Labour Card Benefits Online के तहत विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओँ का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपना  labor card number or registration number प्राप्त करना होगा,
  • अपना labor card number or registration number प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के Home Page पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information

  • Home Page पर आने के  बाद  आपको Register Labour का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information

  • अब आपको यहां पर सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा और  Submit के Option पर Click करना होगा,

Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information

  • Click करने के बाद आपको आपके पंचायत के सभी लेबर कार्ड धारको  के नाम की लिस्ट मिले जायेगी जिसमें आप अपने नाम की खोज करके अपना Registration Number प्राप्त कर सकते है।

Step 2 – Apply For Scheme

  • Registration Number प्राप्त करने के बाद आपको  Home Page पर वापस आना होगा,
  • Home Page पर वापस आने के बाद आपको Scheme Application का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने एक  Pop-Up खुलेगा ,
  • अब आपको इस  Pop-Up  पर ही Apply For Scheme योजना के लिए आवेदन करें का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा जहां पर आपको कुछ Option मिलेगे जैेसे कि –
Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information * Marks Indicates Mandatory Fields.

:**

  • अब आपको यहां पर अपना  Registration Number   को दर्ज करना होगा व Submit के Option पर Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपके सामने आपके  लेबर कार्ड  की पूूरी जानकारी दिखा दी जायेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information

  • अब इस पेज पर आपको  योजना का चयन करें का Option मिलेगा जिस पर आपको Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आपको दुबारा से नीचे आना होगा और  योजना का नाम  वाले Option पर Click करना होगा जिसके बाद आपको सभी योजनाओँ की लिस्ट देखने को मिलेगी जो कि, इस प्रकार का  होगा –

Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information

  • अब आपको इसमें से जिस योजना हेतु आवेदन करना है उसका चयन करना होगा,
  • चयन करने के बाद आपको  योजना के तहत मिलने वाली राशि की रकम  दिखा दी जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी –

Bihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full Information

  • अब यहां पर आपसे Document की मांग की जाती है तो आपको Document को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  Submit  के  Option पर Click करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आद।

अन्त, इस प्रकार आप सभी आसानी से लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले विभिन्न प्रकार के लाभों को प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष – Bihar Labour Card Benefits Online

दोस्तों ये थी आज के Bihar Labour Card Benefits Online  के बारे में पूरी जानकारी, इस आर्टिकल में हमने आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है| ताकि इस लेख में आपके  Bihar Labour Card Benefits Online से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए जा सकें|

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी होगी दोस्तों अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो या फिर आपके मन में किसी भी प्रकार से Bihar Labour Card Benefits Online  संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें Comment box मैं कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे…

दोस्तों साथ ही साथ  इस आर्टिकल से मिलने वाली सारी जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें | ताकि उन लोगो सभी लोगों को भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Bihar Labour Card Benefits Online  पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

labour card online apply bihar,bihar labour card online apply,bihar labour registration online,bihar labour card online apply 2022,bihar labour card kaise banaye,bihar labour card online,bihar labour card online kaise karen,labour card online apply,bihar labour card,labour card apply online,bihar labour card online apply 2021,bihar labour card online apply 2022 kaise kare,bihar labour card online apply csc,labour card kaise banaye

Labor Card For Important Links

Direct LinkBihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full InformationApply For Scheme
योजना के लिए आवेदन करें
Join Our Telegram GroupBihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full InformationClick Here
Official WebsiteBihar Labour Card Benefits Online: मिलेगा ₹24930, लेबर कार्ड का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें- Full InformationClick Here

FAQs – Bihar Labour Card Benefits Online

Q 1. What is the Official Website to Make Bihar Labour Card?

Ans:- Citizen of Bihar who works as a Labour in Bihar are eligible to make Labour Card and they can visit the official website bocw.bihar.gov.in to apply online for Labor Card

Q 2. How to Download Bihar Labour Card Online?

For downloading the Labour Card, you can visit the official website – bocw.bihar.gov.in

Prince Giri
"Prince Giri" is a Digital Marketer since 2017 & has worked on 400+ SEO and Web Development Projects. He is very passionate about blogging as a career and helping bloggers and small entrepreneurs to succeed with their goals through an online presence. In addition to this, he is also working as a Test Engineering Analyst for Accenture, India.
https://biharsearch.com/