BSEB 10th Math Paper Cancel 2022| BSEB 10th Exam: गणित की परीक्षा रद्द? Math Final Exam Date हुआ जारी

BSEB 10th Math Paper Cancel 2022

BSEB 10th Math Paper Cancel 2022:- बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से शुरू हुई थी, बिहार बोर्ड द्वारा गणित विषय की परीक्षा 17 फरवरी 2022 को पहली और दूसरी पाली में आयोजित की गई थी. लेकिन गणित की परीक्षा शुरू होने से पहले ही मोतिहारी जिले से गणित का सवाल वायरल हो गया, ऐसे में खूब खबरें चल रही हैं. 17 फरवरी को हुई गणित की परीक्षा की पहली पाली तथा द्वितीय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है…

BSEB 10th Math Paper Cancel

कवल मोतिहारी जिला से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं ध्यान दें आपकी 17 फरवरी को आयोजित गणित की परीक्षा प्रथम पाली में गणित की परीक्षा मोतिहारी के 25 केंद्रों पर रद्द कर दी गई है इस परीक्षा को दोबारा 24 मार्च 2022 को प्रथम पाली 9:30 से लेकर 12:45 तक आयोजित कराई जाएगी|

Inter Ka Result Kab Aayega 2022: 100% होगा इस दिन जारी – full Information

BSEB 10th Exam: गणित की परीक्षा रद्द?- Bihar Board 10th Math Exam News

दोस्तों हम सब को पता हैं कि  गुरुवार 17 फरवरी 2022 मैट्रिक का Mathematics  का Exam था Exam से पहले हो गया था Question Out मैट्रिक परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को मोबाइल पर क्वेश्चन टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त होने लगा था

मोतिहारी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने जब जांच पड़ताल किया तो यह जानकारी सही प्राप्त हुआ और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इस पर कार्रवाई करने की बात की है…

जिस तरह से 1 फरवरी को इंटर मैथ की परीक्षा हुई थी और यह सवाल पहले ही सामने आ चुका था कि जांच के वक्त छात्रों को यह मोबाइल के जरिए प्राप्त हुआ था, यह जानकारी गलत साबित हुई, हालांकि उस समय भी परीक्षा रद्द करने की बात सामने आई थी. परीक्षा सामने आई, लेकिन बाद में यह जानकारी गलत साबित हुई।

मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली और द्वितीय पाली के गणित का पेपर हो गया था फोन पर वायरल वही पेपर शुरू होने से 2 घंटा पहले छात्रों को मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र प्राप्त होने लगा था जब यह बात DM को पता चला तो DM ने जांच पड़ताल की जब जांच पड़ताल हुआ और पता चला कि यह न्यूज़ सही है।Bihar Board 10th Math Exam Cancelled

जांच पड़ताल में पता चला की सभी Question Paper Original थे हालांकि की बिहार परीक्षा समिति यानी की BSEB ने paper out करने से इंकार कर दिया है।

जब DM जांच पड़ताल के बाद कह दिया है कि वायरल पेपर और असली पेपर एक ही थे तो अब सवाल यह उठता है कि क्या मैथ्स का परीक्षा होगा रद्द

बिहार परीक्षा समिति ने हर केंद्र पर सभी परीक्षार्थी को पूर्णता जांच करने के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी थी जिनसे की कोई भी छात्र नकल नहीं कर सके।

हालांकि जब परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश कर रहे थे तो पूरी तरह से परीक्षार्थी का जांच हो रहा था लेकिन हमको पता चला की प्रश्न पत्र पहले ही वायरल हो चुका है तो Dm ने जांच का आदेश दिया।Matric Exam 2022 Math Exam Cancelled

👉अभी तक बिहार बोर्ड के द्वारा सिर्फ और सिर्फ मोतिहारी के 25 केंद्रों पर रद्द कर दी गई है इस परीक्षा को दोबारा 24 मार्च 2022 को प्रथम पाली 9:30 से लेकर 12:45 तक आयोजित कराई जाएगी..

 ➡ दोस्तों गलत न्यूज से बचे । बिल्कुल सही न्यूज के लिए आप इस चैनल से जुड़े रहे और टेलीग्राम से जुड़ें रहें लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए जल्दी जुड़े...

online apply

Join Telegram GroupBSEB Bihar Board 12th Result 2022 कब आएगा – Date & Time of Inter ResultClick Here

Bihar Board 12th Result 2022 इंटर रिजल्ट Toppers List biharboardonline.com

bseb exam cancelled 2022 ll bseb news today ll bseb 10th exam cancelled ll 10th board exam cancelled ll cbse board cancelled 2022, 10th maths exam cancel,BSEB 10th Math Paper Cancel 2022